education

नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर:- सरकार ने जारी के नए नियम जानिए।

Government rules:-श्रम मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इस पर श्रम मंत्रालय से संबंधित DGHS यानी Directorate General of Health Services ने सेफ वर्कप्लेस के लिए नई गाइडलाइंस तैयार की हैं.इन गाइडलाइंस में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और कंपनी के निर्देशों का पालन जरूरी होगा. इसमें CCTV के जरिए कर्मचारियों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.निर्देश का पालन ना करने पर अप्रेजल रुक सकता है.इसमें निजी कंपनियों को भी निर्देश देते हुए कहा गया है कि इंडस्ट्री HR पॉलिसी में बदलाव करे. सभी कर्मचारी के लिए हेल्थ बीमा जरूरी किया जाए.

N2187727509b97111a407350c01a8eef8b21348451ade9e62a436c9f91c36060c58321e52a
नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर:- सरकार ने जारी के नए नियम जानिए। 7

कोरोना के लिए कंपनियां:–Special Leave Policy बनाएं. कंपनियां नजदीकी हॉस्पिटल से टाई-अप करें. कर्मचारी निजी वाहन या साइकिल का इस्तेमाल करें.सीढ़ियों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहे हों तो एक समय में 2 से 4 लोगों से अधिक की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. दिशानिर्देश में कहा गया है कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता में से अगर दोनों अगर वर्किंग हैं तो उन्हें घर से काम की इजाजत मिलनी चाहिए.

N21877275017892edf88a0cf65fa53660ba597212d48294bce6021479467e50dd19c02ccf4
नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर:- सरकार ने जारी के नए नियम जानिए। 8

इतना ही नहीं 65 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.ऑफिस में पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर (बिना स्पर्श किए इस्तेमाल किया जाने वाला) और थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होंगे. जिन कर्मचारियों को पिक एंड ड्राप की सुविधा दी गई है उन लोगों को पिक एंड ड्रॉप के दौरान ऐसी बस या दूसरे वाहन उपलब्ध कराएं जाएं जो आकार में बड़े हों और इनमें कुल क्षमता के मुकाबले सिर्फ 30-40 फीसदी कर्मचारी को बैठाया जाये. पूरी बस न भरें.

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|