Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
राजस्थान शिक्षक भर्ती आरक्षण मामला: 759 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज.
education

राजस्थान शिक्षक भर्ती आरक्षण मामला: 759 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज.

राजस्थान शिक्षक भर्ती आरक्षण मामला: 759 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अब तक दो लोगों की मौत राजस्थान पुलिस ने डूंगरपुर में हुई हिंसा के मामले में 759 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन लोगों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम, राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, 24 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने डूंगरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग आठ को ब्लॉक कर दिया था। ये लोग 2018 के लिए शिक्षकों की भर्ती को लेकर अनारक्षित रखी सीटों पर आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की भर्ती की मांग कर रहे थे। इस प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस ने अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

N219471444487d5f5019e09fed37cfcc8e75f21ee5efacb571b2cc978ffe081bd3c42c7f14
राजस्थान शिक्षक भर्ती आरक्षण मामला: 759 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज. 8

क्या था मामला?
प्रदर्शनकारी शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1,167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए 17 दिन से कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर प्रदर्शन हो रहा है। 12 अप्रैल 2018 को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में सामान्य शिक्षा के 5431 पदों पर भर्ती निकली थी।

इसमे एसटी को 45 प्रतिशत, एससी को पांच प्रतिशत और सामान्य वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण मिला है। इस तरह सामान्य वर्ग के लिए 2721 पद थे। राजस्थान पात्रता परीक्षा शिक्षक में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक वाले सामान्य वर्ग के 965 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

इन्हीं पदों पर 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले एसटी के 589 उम्मीदवारों का चयन किया गया। इस तरह सामान्य वर्ग के 1554 पद भरे गए और 1167 खाली रह गए। प्रदर्शनकारी इन्हीं खाली पदों पर एसटी उम्मीदवारों की नियुक्ति करने की मांग कर रहे हैं।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|