Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
एमपी बोर्ड 12th एग्जाम: PCM में 98.2% अंक पाकर पंकज रहे अव्वल, बोला- रिजल्ट से संतुष्ट भी हूं और असंतुष्ट भी, जिन्होंने मेहनत की उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिला Digital Education Portal
educationEducational News

एमपी बोर्ड 12th एग्जाम: PCM में 98.2% अंक पाकर पंकज रहे अव्वल, बोला- रिजल्ट से संतुष्ट भी हूं और असंतुष्ट भी, जिन्होंने मेहनत की उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिला Digital Education Portal

Images 2021 07 30t0027405280083719626722036.

पंकज के अव्वल आने पर पिता प्रमोद कुमार, मां श्रद्धा और परिजनों ने खुशी जाहिर की। - dainik bhaskar

पंकज के अव्वल आने पर पिता प्रमोद कुमार, मां श्रद्धा और परिजनों ने खुशी जाहिर की।

12वीं में मुझे 98.2 फीसदी नंबर मिले हैं। मैं इससे संतुष्ट तो हूं, लेकिन थोड़ा असंतोष भी है। जिन्होंने 12वीं में अच्छे नंबर लाने के लिए जमकर मेहनत की, उन्हें उनका टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिला। उनके मन में कहीं न कहीं यह बात होगी वे अच्छा कर सकते थे, लेकिन कर नहीं पाए। किसी के लिए तो यह रिजल्ट काफी अच्छा रहा होगा।

यह कहना है 12वीं में इंदाैर में पीसीएम (फिजिक्स केमेस्ट्री एंड मैथमेटिक्स) में अव्वल आने वाले सुदामा नगर निवासी पंकज काेष्ठी का। शुक्रवार को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड के नतीजों का ऐलान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया। उन्होंने सिंगल क्लिक से 12वीं बोर्ड के नतीजों को ऑनलाइन जारी किया। 12वीं बोर्ड का रिजल्ट में कोई भी स्टूडेंट फेल नहीं हुआ है।

पंकज का कहना है कि कोरोना के कारण ऑनलाइन क्लास चल रही थी। इसके अलावा कुछ ऑनलाइन कोचिंग क्लास भी अटेंड कर रहा था। शुरुआत में जब ऑनलाइन क्लास शुरू हुई तो बहुत अजीब लग रहा था। टेंशन थी कि कैसे होगा। मम्मी-पापा ने कहा कि अब हमें इसी के सहारे अपनी पढ़ाई काे आगे बढ़ाना है। इसलिए इसी में ढल जाओ। हमें तो ऑफलाइन की आदत थी। हालांकि परिस्थितियां ऐसी थी कि हम धीरे-धीरे खुद को उसी माहौल में ढालने लगे। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए आने वाले वीडियो को रिवाइज करना शुरू किया।

पंकज का कहना है कि मैंने 11वीं के पेपर देने के बाद ही कोरोना को भूलकर अप्रैल महीने से ही 12वीं की तैयारी शुरू कर दी थी। मैंने रुटीन बना लिया था कि किस प्रकार से पढ़ाई करना है। पंकज ने बताया कि उनके पिता प्रमोद कुमार सरकार टीचर हैं। वहीं, मां सुधा कोष्ठी हाउस वाइफ हैं। 10वीं में मुझे 98.2 और 11वीं में 89 फीसदी नंबर मिले थे।

बाल विनय मंदिर की प्राचार्य संगीता विनायका ने बताया कि उनके स्कूल के 192 बच्चे प्रथम श्रेणी में आए हैं। हमारे स्कूल के पंकज कोष्ठी ने पीसीएम फिजिक्स, कमेस्ट्री और बायोलाॅजी संकाय में 98.2 फीसदी अंक के साथ पहले स्थान पर आया है। उन्होंने बताया कि पंकज काफी सरल और सहज स्वभाव का है। उसका पूरा फोकस पढ़ाई पर ही रहता था।

Join whatsapp for latest update

प्रदेश में 52 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी

प्रदेश में 52 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी, 40 फीसदी छात्र द्धितीय श्रेणी और 7 फीसदी छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 10वीं के बेस्ट ऑफ फाइव फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है। जो स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है। वह सितंबर में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकता है। छात्र 1 से 10 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। छात्र एक या फिर सभी विषय के पेपर दे सकता है। कोरोना के कारण न कोई फेल हुआ है और न ही किसी को सप्लीमेंट्री आई है। इस बार किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई है। और न ही टॉपर्स के नाम का ऐलान किया गया है।

Join telegram

यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट

  • www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, https://www.fastresult.in
  • मोबाइल ऐप पर भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
  • गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल ऐप एम.पी. मोबाइल एवं फास्ट रिजल्ट एप पर एवं विंडो एप स्टोर पर एम.पी. मोबाइल एप पर परीक्षा परिणाम देख जा सकते हैं।
खबरें और भी हैं…

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|