Bank

एसबीआई SBI ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने ग्राहकों को दिया खास तोहफा इंचार्ज से मिलेगी मुक्ति

State Bank of India: देश के सबसे बड़े बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को खास तोहफा दिया है। SBI ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को खास तोहफा प्रदान किया है। ऐसे खाताधारकों को कई तरह के चार्ज से मुक्ति मिल गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 15 अगस्त के दिन ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी शेयर की। इसके अनुसार, इन कस्टमर्स को अब SMS अलर्ट और मिनिमम बैलेंस के चार्ज से मुक्ति मिल गई है। इन्हें इन सेवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। ग्राहक के खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को बैंक ने अब खत्म कर दिया है।

State Bank of India@TheOfficialSBISBI’s Savings Account means amazing benefits! This Independence Day, free yourself from #SMSAlert and Minimum Balance charges with SBI’s #SavingsAccount. To get freedom from unnecessary apps, download #YONOSBI now: http://bit.ly/2AuIk9K#HappyIndependenceDay#Freedom8:02 AM · Aug 15, 202016159 people are Tweeting about this

इसके अलावा ग्राहकों को अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की चिंता से भी मुक्ति मिल गई। सेविंग्स अकाउंट में अब मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर भी कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। SBI के ट्वीट के अनुसार, बैंक के ऐप SBI YONO से बैंकिंग सेवाओं का पूरा लाभ उठाया जा सकता है। इस एक ऐप के जरिए ग्राहकों को कई ऐप्स की झंझटों से मुक्ति मिल सकती है। इस ऐप के जरिए आप ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं और बैंक इस ऐप पर कई तरह के ऑफर्स भी देता है। इसमें डिस्काउंट तथा तत्काल कैशबैक जैसे ऑफर्स मिलते हैं।

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|