education

Guest Teacher Recruitment 2022-23 : अतिथि शिक्षक भर्ती , यहां जाने अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया एवं समय सारणी

प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में रिक्त पदों के विरूद्ध SMC / SMDC द्वारा तैयार पैनल से अतिथि शिक्षक के आमंत्रण की प्रक्रिया की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Guest teacher recruitment 2022-23 : अतिथि शिक्षक भर्ती , यहां जाने अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया एवं समय सारणी
Guest Teacher Recruitment 2022-23 : अतिथि शिक्षक भर्ती , यहां जाने अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया एवं समय सारणी 11

Guest Teacher अतिथि शिक्षक रिक्तियों का अपडेशन

अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता निम्नलिखित कारणों से हो सकती है –

  • नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप रिक्ति के कारण।
  • नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण।
  • शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विद्यालयों की रिक्ति को संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में दर्ज किया जाएगा तदुपरांत जिला शिक्षा अधिकारी के ऑनलाईन अनुमोदन के उपरांत रिक्तियां अतिथि शिक्षक पोर्टल पर प्रदर्शित होंगी।

नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप रिक्ति दर्ज करने हेतु प्रक्रिया

– एजूकेशन पोर्टल के अनुसार रिक्ति (स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत नियमित शिक्षक की संख्या को घटाने पर ) की सीमा के अंदर अतिथि शिक्षक की रिक्ति दर्ज की जा सकेगी।

नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण निर्धारित अवधि के लिए रिक्ति दर्ज करने की प्रक्रिया (Short Term Vacancy)

नियमित शिक्षक के अवकाश / प्रशिक्षण इत्यादि के कारण नियमित शिक्षक के अनुपस्थिति अवधि हेतु अतिथि शिक्षक के लिये रिक्ति प्रदर्शित करने हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा जानकारी अतिथि शिक्षक पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। जिसमें नियमित शिक्षक के प्रशिक्षण / अवकाश से वापिस आने की तिथि भी अंकित करना होगी। नियमित शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि के लिए अतिथि शिक्षक आमंत्रित किये जा सकेंगे।

अपडेशन में दर्ज की जा रही रिक्तियों के विरूद्ध यह भी अंकित किया जाए, रिक्ति वाले पद एवं विषय का पैनल विद्यालय में उपलब्ध है अथवा नहीं।
रिक्तियों को दर्ज / अनुमोदित करते समय अध्यापन व्यवस्था से संबंधित संचालनालय के निर्देश क्रमांक / 22 दिनांक 04.01.2022 को ध्यान में रखा जाए।

विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध नहीं है, उन विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण

विद्यालय में किसी विषय का पैनल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में GFMS पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों में यह उल्लेखित होगा, कि इस पद / विषय की रिक्ति का पैनल विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। आवेदक इन विद्यालयों में बिन्दु क्र-4 में दी गई समय सारणी अनुसार आवेदन प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय प्राप्त आवेदनों के स्कोर कार्ड के आधार पर पदवार- विषयवार पैनल तैयार कर संदर्भित निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षक को आमंत्रित करेंगे।

समय सारणी अतिथी शिक्षक भर्ती 2022

रिक्तियों का अपडेशन – 15.07.2022 से प्रारंभ

Join whatsapp for latest update

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त है।

SMC/SMDC की बैठक (पद रिक्त होने की स्थिति में ही) निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करना 20.07.2022 21.07.2022

Join telegram

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है।

अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो) एस.एम.डी.सी. की बैठक अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में ज्वाईनिंग 20.07.2022 स 21-23 जुलाई 2022 तक 25.07.2022 26.07.2022

सामान्य निर्देश –

सी.एम. राईज विद्यालयों में भी विषय शिक्षकों के रिक्त पद हेतु उक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाए।

विद्यालयों में प्रयोगशाला, खेलकूद तथा अन्य सह-अकादमिक पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे।

अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के पूर्व यह सुनिश्चित करें, कि आवेदक की GFMS पोर्टल में पंजीकृत जानकारी सत्यापित है अर्थात आवेदक के पास स्कोर कार्ड है। तथा स्कोर कार्ड में उस विषय के पैनल में स्कोर प्रदर्शित हो रहा है। संस्था प्रमुख GFMS पोर्टल से आवेदक का स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर अभिलेख में संधारित करें।

■ किसी भी स्थिति में ऑफलाईन रूप से अतिथि शिक्षक को आमंत्रित नहीं किये जाए।

Img 20220713 1831117627381256114181602
Guest Teacher Recruitment 2022-23 : अतिथि शिक्षक भर्ती , यहां जाने अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया एवं समय सारणी 12
Img 20220713 1831281385731762963030548
Img 20220713 1831368098976032696419802


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|