12वीं के बोर्ड एक्जाम में गड़बड़झाला: एक ही रोल नंबर के दो छात्र सेंटर पर पहुंचे, शिक्षक के साथ केंद्रा अध्यक्ष भी हैरान, जिसका डाटा मिला उसे मिली एंट्री Digital Education Portal

माॅडल स्कूल और गुडभेला परीक्षा केंद्र पर यह स्थिति बनी।
हायर सेकेंडरी बोर्ड एक्जाम में पहले ही ही माध्यमिक शिक्षा मंडल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो परीक्षा केन्द्रों पर एक ही रोल नंबर के दो छात्र परीक्षा देने पहुंच गए। इस कारण बहुत ही टेंशन वाली स्थिति निर्मित हो गई। परीक्षार्थी के साथ टीचर और केंद्रा अध्यक्ष भी टेंशन में आ गए। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद जिस छात्रा का डाटा मिलाना हुआ उसे परीक्षा हाॅल में एंट्री मिली।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की गुरुवार से हायर 12वीं की परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा के पहले दिन दो परीक्षा केंद्रों माॅडल स्कूल और गुडभेला में ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया। यहां दो परीक्षार्थी एक ही रोल नंबर पर परीक्षा देने पहुंचे गए। यह मामला सामने आने पर परीक्षा केन्द्र पर तैनात शिक्षक और केन्द्र अध्यक्ष सकते में आ गए। जिला शिक्षा अधिकारी से मार्गदर्शन लिया गया और जिस परीक्षार्थी का डाटा मिल गया उसे एंट्री दी गई, जबकि दूसरे से कहा गया है कि डाटा उपलब्ध कराए।
जिला शिक्षा अधिकारी यूएस भिड़े ने कहा है कि दोनों परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को पत्र भेजा है। इसमें जिला शिक्षा विभाग की कोई गलती नहीं है। जिस विद्यार्थी का डाटा मैच हो गया उसे परीक्षा में बिठाया गया। जिसका डाटा मैच नहीं हुआ, उसके संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ही निर्णय लेने में सक्षम है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |