digital learningeducationSTEM DIGITAL TRAININGTraining

बीआरसीसी/बीएसी/सीएसी के अकादमिक सपोर्ट क्षमता वर्धन के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का लोकार्पण कार्यक्रम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने 13 अगस्त 2020 को मंत्रालय में बीआरसीसी/ बीएसी/ सीएसी के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र श्री लोकेश कुमार जाटव और यूनिसेफ के एजुकेशन स्पेशलिस्ट श्री एफ.ए.जामी तथा राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारीगण मौजूद रहे।

ऑनलाइन प्रशिक्षण 13 अगस्त 2020

कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय

Online training
बीआरसीसी/बीएसी/सीएसी के अकादमिक सपोर्ट क्षमता वर्धन के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का लोकार्पण कार्यक्रम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी 8

० यह ऑनलाइन प्रशिक्षण अकादमिक सपोर्ट क्षमता वर्धन के लिए आयोजित किया जा रहा है।
० सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत से ही BRCC, BAC, CAC, की भूमिका को अकादमिक मददकर्ता के रूप में रखा गया था।
० बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी का मुख्य काम शिक्षकों को अकादमिक सपोर्ट प्रदान करना है, जिसके लिए उनकी पदस्थापना हुई है;
० अभी कोविड महामारी के कारण स्कूल बंद हैं और बच्चे एक तरह से अकादमिक संकट का सामना कर रहे हैं।
० मध्यप्रदेश में इससे उबरने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जैसे-“हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम” के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी है और बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी हेतु ऑनलाइन अकादमिक सपोर्ट क्षमता वर्धन हेतु प्रशिक्षण भी उनमें से एक है।
० बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी, हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में भेजी जा रही पढ़ने लिखने से जुड़ी सामग्री का बेहतर उपयोग करने में शिक्षकों, अभिभावकों व अन्य को सहयोग कर सकेंगे।
० जिससे स्कूलों में बच्चों के सीखने के गैप को कम करके, निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।

अकादमिक सपोर्ट क्षमता वर्धन हेतु

लक्ष्य समूह

• 6198 CAC

• 1610 BAC

Join whatsapp for latest update

• 322 BROC

राज्य शिक्षा केन्द्र unicef स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश for every child

Join telegram

प्राचार्य डाइट, जिला परियोजना समन्वयक, एपीसी अकादमिक और प्रशिक्षण प्रभारी डाइट की भूमिका

  • . डीपीसी और एपीसी अकादमिक एवं प्रशिक्षण प्रभारी डाइट यह सुनिश्चित करें
  • जिले के BAC CACTRG (DISTRICT Name) वाले व्हाट्सएप ग्रुप से जिले के सभी बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी अनिवार्य रूप से जुड़े।
  • प्राचार्य डाईट (डीपीसी राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला प्रभारी को भी इस ग्रुप में अनिवार्यतः जोड़ेंगे।
  • यह सुनिश्चित करें कि सभी बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें और सभी सत्र पूर्ण करें।
  • सतत रूप से ऑनलाइन बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी के प्रशिक्षण में सहयोग एवं मॉनिटरिंग करें।
  • शत प्रतिशत प्रतिभागी ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करें इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी करें।

ऑनलाइन प्रशिक्षण में प्रतिभागियों की भूमिका

1. सभी प्रतिभागियों के लिए मुख्य सत्र से पहले सत्र परिचय वाला वीडियो और अध्ययन सामग्री जिले के व्हाट्सएप समूह में भेजी जाएगी, वीडियो में सत्र परिचय तथा उससे जुड़े कुछ सवाल होंगे।
2. प्रतिभागी उस वीडियो को सत्र से पहले देखेंगे व सवालों के जवाब सत्र के दौरान चैटबॉक्स में भेजेंगे। उन पर सत्र के दौरान काम किया जाएगा। सत्र के दौरान प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता हासिल करने की कोशिश की जाएगी।
3. बीआरसी बीएसी, सीएसी ऑनलाइन प्रशिक्षण के प्रत्येक सत्र की मुख्य बातों को बिंदुवार डायरी में नोट करेंगे।
4. ऑनलाइन प्रशिक्षण के अनुभवों को साथी शिक्षकों के साथ साझा करें।
5. सत्र में प्रतिभागियों की उपस्थिति सत्र के बीच में एक बार यूनीसेफ द्वारा प्रदत्त लिंक पर मौजूद प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर जिला डीआरजी समूह द्वारा दर्ज करके मुख्यालय भेजी जाएगी।

ऑनलाइन प्रशिक्षण की समयावधि

  • ऑनलाइन प्रशिक्षण का सत्र हर सप्ताह में एक घंटे का होगा।
  • इसके लिए सभी जिलों के दिन व समय भी निर्धारित कर दिए गए हैं |
  • इसके लिए दो स्लॉट रखे गए हैं
  • पहला 11:30 से 12:30
  • दूसरा 1 से 2 बजे तक
  • इसके लिए तीन प्रशिक्षक, अलग-अलग जिलों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
  • इस प्रक्रिया से एक सत्र को सप्ताह के 4 दिनों में (मंगलवार से शुक्रवार) में सभी जिलों के साथ पूरा कर लिया जाएगा |
  • अगर किसी सप्ताह में अवकाश की वजह से सत्र न हो पाने पर उस सत्र को उसी सप्ताह में या उससे अगले सप्ताह में अलग समय पर आयोजित किया जाएगा। इसकी सूचना संबंधित जिलों को वाट्सएप समूह में दे दी जाएगी।

यह 18 अगस्त 2020 से शुरू होगा | जिसमें 15 सत्र शामिल हैं।

  • बीआरसीसी, बीएसी सीएसी के ऑनलाइन प्रशिक्षण के वाट्सएप समूह राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिलों के ग्रुप व उसके लिंक पहले से बनाए हुए हैं।
  • आप को सिर्फ दिए गए लिंक पर क्लिक करके पहले से बने ग्रुप को ही ज्वाइन करना है। आपको नया ग्रुप नहीं बनाना है।
  • आपके अपने जिले वाले लिंक को जिले के सभी BRCC, BAC, CAC, APC (A), DPC, डायट प्राचार्य, प्रशिक्षण प्रभारी डाइट को वाट्सएप पर भेजना है।
  • वे इस लिंक पर क्लिक करते ही वे अपने जिले के BRCC, BAC,CAC अकादमिक सपोर्ट क्षमता वर्धन प्रशिक्षण वाले वाट्सएप ग्रुप से जुड़ जाएंगे।
  • प्रशिक्षण से संबंधित आगामी समस्त संवाद व सूचना का आदान प्रदान आगे उसी ग्रुप के माध्यम से होगा।
Online-_BRC-BAC-CAC-Training-PPT-Final

Mp govt school मध्यप्रदेश में बंद होंगे 12876 से ज्यादा स्कूल जानिए स्कूल बंद होने के कारण किन किन जिलों में कितने स्कूल होंगे बंद(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|