educationEducational News

Mp govt school मध्यप्रदेश में बंद होंगे 12876 से ज्यादा स्कूल जानिए स्कूल बंद होने के कारण किन किन जिलों में कितने स्कूल होंगे बंद

जबलपुर। MP Government School मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने का सिलसिला शुरू होने वाला है। पहली खेप में 12 हजार 876 स्कूलों को बंद करने की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश भर में समीक्षा शुरू होगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने एक आदेश जारी कर जिले के अधिकारियों से कहा कि उन स्कूलों की समीक्षा की जाए जहां छात्रों की संख्या 0 से 20 है। ऐसे स्कूलों को समीप के स्कूलों में मर्ज कर शिक्षकों की सेवाएं कार्यालय या फिर अन्य स्कूलों में ली जाएं। राज्य शिक्षा केंद्र की सूची में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग के जिलों में सबसे ज्यादा स्कूल बंद होंगे।

300 से ज्यादा स्कूल इन जिलों में बंद होंगे

जिले 20 छात्र संख्या वाले स्कूल

भिंड- 358

देवास- 300

बड़वानी- 326

राजगढ़- 429

Join whatsapp for latest update

विदिशा- 368

खरगोन- 365

Join telegram

नरसिंहपुर- 341

छिंदवाड़ा- 518

सिवनी- 550

मंडला- 513

बालाघाट- 360

रीवा- 493

सतना- 606

शून्य छात्र संख्या वाले जिले

भिंड-16, श्योपुर-10, देवास-18,शिवपुरी-16, उज्जैन-19, इंदौर-10,धार-21,खरगोन-27, सागर-48,दमोह-27,पन्ना-27 सहित अन्य जिलों में भी शून्य छात्र संख्या वाले स्कूल बंद होंगे।

मिडिल में 20 से और प्रायमरी स्कूल में 40 से ज्यादा छात्र होने का प्रावधान

स्कूल शिक्षा विभाग के नियमानुसार मिडिल स्कूल संचालित करने के लिए 20 से ज्यादा छात्र होना आवश्यक है तो वहीं प्रायमरी स्कूल में उस स्थिति में ही संचालित हो सकते हैं जब 40 छात्र होंगे।

– जिन स्कूलों में छात्र ही नहीं वहां शिक्षकों की जरूरत नहीं है ऐसे स्कूलों को समीप के किसी स्कूल में मर्ज किया जाएगा। फिलहाल इसकी समीक्षा की जा रही है। जिलों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। – लोकेश जाटव, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र

– विभाग के निर्देश मिलने के बाद गुरुवार को समीक्षा की गई जिसकी रिपोर्ट तैयार कर राज्य शिक्षा केंद्र को भेजी जा रही है। – डीके श्रीवास्तव, एडपीसी जिला शिक्षा केंद्र

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|