educationEducational NewsTeachers Day

Teachers day 2020 : गूगल ने शिक्षकों का सम्मान करने के लिए बनाया विशेष गूगल डूडल

Teachers’ Day 2020 Google Doodle: टीचर्स डे 2020 गूगल डूडल कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच आज (5 सितंबर) पूरे देश में शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) मनाया जा रहा है. शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है. अच्छी शिक्षा प्रदान करने और अपने भीतर अच्छे मौलिक गुणों का विकास करने के लिए छात्र अपने शिक्षकों को सम्मानित करते हैं.

वहीं सर्च इंजिन गूगल (Search Engine Google) भी शिक्षक दिवस को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. इस अवसर पर गूगल ने शिक्षकों के सम्मान में खास डूडल (Google Doodle) समर्पित किया है.

पुनर्नियोजित पाठ्यक्रम कक्षा 6th राज्य शिक्षा केंद्र कोरोना के चलते पाठ्यक्रम को बनाया गया अधिक रूचिकर एवं संक्षिप्त 03-09-2020(Opens in a new browser tab)

teacher’S day 05 09 2020 ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से मनाया जायेगा शिक्षक दिवस तीन स्तर पर होंगी शिक्षक संगोष्ठी(Opens in a new browser tab)

दरअसल, इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है और संकट की इस घड़ी में तमाम स्कूल-कॉलेज बंद हैं. ऐसे में शिक्षा का स्वरूप भी बदल गया है, क्योंकि कोरोना काल में छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में शिक्षक दिवस पर बनाए गए डूडल में भी इसकी झलक दिखाई दे रही है. टीचर्स डे पर गूगल ने जो डूडल बनाया है उसमें लैपटॉप, किताब, स्केल, फल, बल्ब, स्कूल की घंटी, पेंसिल , कलर बोर्ड, तितली, मुखौटे इत्यादि नजर आ रहे हैं. पढाई के काम आने वाली इस चीजों को खूबसूरती से डूडल के जरिए प्रदर्शित कर गूगल (Teachers’ Day Google Doodle) ने शिक्षकों के प्रति सम्मान जताया है.

पुनर्नियोजित पाठ्यक्रम कक्षा 7th राज्य शिक्षा केंद्र कोरोना के चलते पाठ्यक्रम को बनाया गया अधिक रूचिकर एवं संक्षिप्त 03-09-2020(Opens in a new browser tab)

शिक्षक दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है. कहा जाता है कि एक बार डॉ. राधाकृष्णन के कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे कहा कि वे उनका जन्मदिन मनाना चाहते हैं, लेकिन डॉ. राधाकृष्णन कहा कि उनका जन्मदिन मनाने के बजाय अगर उस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाए तो उन्हें गर्व महसूस होगा.

बता दें कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने देश के पहले उपराष्ट्रपति के तौर पर साल 1952-1962 के बीच सेवा दी थी और साल 1962-1967 के बीच वे देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे. शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत 1962 से हुई थी, तब से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है.

Join whatsapp for latest update

Join telegram

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|