Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020
Central GovernmentEducational NewsGovt Scheme

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 :-ये योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2016 में प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 लांच की गयी। इस योजना के अंतर्गत जितने भी सुरक्षा बल के सैनिक है चाहे वो जल सेना, थल सेना या वायु सेना के हो तथा पुलिस कर्मी हो उनके बच्चो को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सैनिक यदि किसी नक्सली, आतंकी हमले में शहीद हो जाते है तो उनकी पत्नी को और बच्चो को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के लिए पीएम छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दे की पीएम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन वही कर सकते हैं जो पूर्व सैनिक या पूर्व तट रक्षक किसी हमले में शहीद हो गए हो।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020

केन्द्रीय सैनिक बोर्ड ऑफ इंडिया हर वर्ष पूर्व सैनिक रक्षा कर्मियों के वार्डों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए आमंत्रित करता है। इस वर्ष 2020-21 में भी छात्रवृत्ति योजना का आमंत्रण किया गया है। पीएम छात्रवृत्ति योजना में कुल 5500 भूतपूर्व सैनिकों / पूर्व तट रक्षक कर्मियों और और उनकी विधवाओं को शॉर्टलिस्ट करके लाभ दिया जायेगा। और राज्य के 500 शहीद पुलिसकर्मी के बच्चों को इस योजना के अंतर्गत आमंत्रित किया जायेगा। छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे तभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

पुरुष उम्मीदवार को हर वर्ष 30 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। और लड़कियों को 36 हजार रूपये हर वर्ष शिक्षा के लिए दिए जायेंगे। यदि आप भी इस योजना के पात्र हो तो आप ऑनलाइन आवेदन करे। हम आपको योजना से जुडी अन्य जानकारी भी साझा करेंगे आप हमारे लेख को अंतिम तक पढ़ें।

PM Modi Scholarship in Hindi 2020 सारणी

योजना का नामप्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 मंत्रालयरक्षा मंत्रालयविभागभूतपूर्व सैनिक कल्याण विभागलाभभूतपूर्व सैनिको के बच्चेउद्देश्यअच्छी शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहन देनाआवेदन करने की तिथिअभी उपलब्ध हैआवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020छात्र को 1 माह में दी जाए वाली वित्तीय राशि 2500 रूपयेछात्रा को 1 माह में दी जाने वाली छात्रवृत्ति 3000 रूपये

पीएम छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • छात्र के 10th या 12th का सर्टिफिकेट
  • भूतपूर्व सैनिक / पूर्व तट प्रमाण पत्र
  • छात्र या छात्रा का पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईएसएम प्रमाण पत्र।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए या स्नातक होना चाहिए।
  • छात्र या छात्रा के 12th में 60 % तक अंक होने चाहिए।
  • पैरा – मिलिट्री कर्मिक के वार्ड योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • छात्र अभी पहले वर्ष में अध्धयन कर रहा हो

पीएम स्कॉलरशिप से जुड़े कुछ प्रमुख बिंदु

  • छात्र को छात्रवृत्ति हर महीने दी जाएगी।
  • इस योजना में कुल 6000 छात्र छात्रों को लिया जायेगा।
  • छात्रवृत्ति राशि छात्र को पाठ्यक्रम के अनुसार दी जाएगी।
  • लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति पहुंचा दी जाएगी।
प्रधानमंत्री-छात्रवृति-योजना-2020

पीएम छात्रवृत्ति योजना 2020 के अंतर्गत कोर्स

हम नीचे कुछ कोर्स की सूची बता रहे हैं प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आप इन कोर्स को कर सकते हैं।क्र. संख्याकोर्स का नामअवधि१बीटेक4 वर्ष२बेचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग4 वर्ष३बेचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर4 से 5 वर्ष४एम.बीबीएस4.5 वर्ष ५बी.डीएस5 वर्ष ६बी.एएमएस4.5 वर्ष ७ बी.एचएमएस4.5 वर्ष८बी.एसएमएस4.5 वर्ष९ बी.यूएमएस5वर्ष१०बी.एससी बीपीटी4 वर्ष११ बीएससी मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी4 वर्ष१२बी.वीएससी और एएएच5वर्ष१३बी.फार्मा4 वर्ष१४बीएससी नर्सिंग4 वर्ष१५बी.एनवाईएएस5 वर्ष१६डॉक्टर और फार्मेसी4 वर्ष17बीएससी ऑप्टोमेट्री3 वर्ष१८व्यावसायिक चिकित्सा में स्नातक4.5 वर्ष१९एम.बीए2 वर्ष२०बीबीए3 वर्ष२१बीबीएम3 वर्ष२२बीसीए3 वर्ष२३एमसीए3 वर्ष२४बीप्लान4 वर्ष२५बीएससी कृषि4 वर्ष२६बी.एफएसएसी / बी.फिशरीज4 वर्ष२७बी.एससी बागवानी4 वर्ष२८विनीत सचिव4 वर्ष२९बी एससी बायो – टेक3 वर्ष३०बी.एड1 वर्ष३१बी.एमसी3 वर्ष३२होटल प्रबंधन की डिग्री4 वर्ष३३बीपीएड1 वर्ष३४बीएएसएलपी4 वर्ष३५बीएफटी3 वर्ष३६बीएएससी माइक्रोबायलॉजी3 वर्ष३७बीएससी एचएचए3वर्ष३८एलएलबी2 से 3 वर्ष३९प्रारम्भिक शिक्षा में स्नातक3 से 5 वर्ष४०बीएफए4 वर्ष४१बी.एफडी3 वर्ष४२बीए.एलएलबी5 वर्ष

PMSS 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ये हम आपको नीचे प्रक्रिया बता रहे हैं। आप हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले केंद्रीय सैनिक बोर्ड ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
प्रधानमंत्री-छात्रवृति-योजना-2020
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 13
  • आपके सामने होम पेज पर ही लॉगिन और रजिस्टर के दो बटन होंगे यहाँ Register पर क्लिक करना होगा।
Prdhanmantri-scholarship
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 14
  • रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपके सामने छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म खुल के आ जायेगा।
Pm-scholarship-scheme
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 15
Scholarship-scheme
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020 16
  • आपको फॉर्म में अपनी श्रेणी , नाम, जाति, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, पिता या पति का नाम, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद भाग -2 के फॉर्म में आपको घर का नंबर, टाउन, गांव का नाम, नगर, शहर, पिनकोड, जिला, राज्य, आधार नंबर, बैंक होल्डर का नाम, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफसी कोड आदि सही-सही दर्ज करे
  • उसके बाद नीचे वेरिफिकेशन कोड डाले और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप अपने सारे दस्तावेज अपलोड कर दें।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप फॉर्म का प्रिंट निकल लें। फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
Pm-scholarship
  • आवेदन पूरा हो जाने के बाद यूजरनाम और पासवर्ड जो की पंजीकरण के वक्त बनता है उसकी सहायत से लॉगिन करे के आपकी पूरी जानकारी देख सकते है और आवेदन का स्टेटस भी देख सकते है।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|