cm riseeducation

Cm Rise School : मध्य प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल तैयार, प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ, आइए जानते है कैसा होगा cm का dream project सीएम राइज स्कूल

भोपाल: मध्य प्रदेश में पहला CM राइज स्कूल बनकर तैयार हो गया है. यह स्कूल राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित रशीदिया स्कूल को ”सीएम राइज स्कूल” के रूप में डेवलप किया गया है. यहां हर उम्र के बच्चों के लिए उसकी सोच के हिसाब से खिलौने रखे गये हैं. रशीदिया स्कूल को खास तौर पर मॉडल के रूप में बनाया है. इसमें पहली कक्षा से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चों की छोटी से छोटी बात को ध्यान में रखकर नया रूप दिया गया है.

20220309 1956564729605459607872420
Cm Rise School : मध्य प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल तैयार, प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ, आइए जानते है कैसा होगा Cm का Dream Project सीएम राइज स्कूल 13
Cm rise school: madhya pradesh's first cm rise school ready, prime minister modi praised cm shivraj singh chouhan, let's know how cm's dream project will be cm rise school

प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, खोले जाएंगे ये ‘खास’ 9200 स्कूल

गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिवराज सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है कि सरकार राज्य में 9200 सीएम राइज स्कूल खोलेगी. ये स्कूल जिला, विकासखंड, संकुल और ग्रामों के समूह स्तरों पर खोले जाने की योजना है. 

सीएम राइज स्कूल

20220321 0844503099281486295524681

➡ उच्च शिक्षा वाले शिक्षक देंगे शिक्षा, बदलेगी पुरानी व्यवस्था।
➡ 9200 विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त विद्यालय बनाने का लक्ष्य।
➡ प्रथम चरण में 350 स्कूलों को सीएम राइज स्कूलों के रुप में किया जाएगा विकसित।

बच्चों को आकर्षित करेगा स्कूल

वहीं इस स्कूल की दीवारों पर समुद्री जीवों से लेकर अंतरिक्ष की जानकारी देने वाले और टैडी बियर के पिक्चर्स बनाएं गए हैं. कलर फुलथीम में बच्चों की मानसिक और फिजिकल एक्टीविटिस को ध्यान में रखते हुए टेबल और कुर्सी भी खास डिजाइन के हैं. खास बात यह कि स्कूल को सीसीटीवी की निगरानी में रखा है. 

सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट Cm Rise School

खास बात यह है कि ये स्कूल बेहद कम समय में बनकर तैयार हुआ है, और यह सीएम शिवराज का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस प्रकार के सीएम राइज स्कूल पूरे प्रदेश में खोले जाने की योजना है. स्कूल में बच्चों के लिए विशेष टॉयलेट, मेडिकल रूम, स्पोर्ट्स रूम, योगा आदि के लिए ओपन स्पेश, आउड डोर प्ले मैदान, कम्प्यूटर रूम, स्मार्ट क्लास, डिजिटल ब्लैक बोर्ड, म्यूजिक रूम, क्रिएटिविटी स्पेस के अलावा लंच के लिए अलग से कैफेटेरिया विशेष रूप से बनाया गया है. इसके अलावा स्पोर्ट और लाइब्रेरी की भी व्यवस्था है साथ ही एडमिशन भी शुरू हो गये हैं.

यह होगा  ‘सीएम राइज’ (Cm Rise School) स्कूलों का उद्देश्य

मध्य प्रदेश के छात्रों को प्री-प्राइमरी और हायर सेकेंडरी पर लेवल पर सीबीएसई बोर्ड और आईसीएससी जैसी शिक्षा मिल सके, इसलिए ‘सीएम राइज’ स्कूलों को खोला जा रहा है. यही कारण है कि शिवराज सरकार  ‘सीएम राइज’  स्कूलों को खोलने के लिए 20 करोड़ रुपए 2023 तक खर्च करेगी. साथ ही इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्तियां परीक्षा के जरिए होगी. इसके अलावा इन शिक्षकों की नियुक्तियां नियमित बेसिस पर की जाएंगी. 

सरकारी स्कूलों की ऐसे होगी मर्जिंग

जानकारी के मुताबिक ‘सीएम राइज’ (cm rise school) स्कूलों को दो चरणो में मर्ज किया जाएगा. पहले चरण में 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को मर्ज किया जाएगा. इसके बाद 5 से 8 किलोमीटर के दायरे में आने वाले मीडिल लेवल स्कूलों को मर्ज किया जाएगा. अधिक जानकारी सरकार द्वारा सीएम राइज स्कूलों को खोलने के बाद जारी की जाएगी. वहीं, दूसरे चरण में 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सरकारी स्कूलों को मर्ज किया जाएगा. 
प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम शिवराज की जमकर तारीफ, बोले- बीमारू राज्य की पहचान बदल दी

Join whatsapp for latest update

Cm rise school में मिलेंगी ये सुविधाएं

1- संकुल स्तर के स्कूलों में संकुल के नीचे की सभी सुविधाओं के अलावा बैंकिंग काउंटर, कैफेटेरिया, क्रिएटिव थिंकिंग एरिया, जिम और एनसीसी की सुविधा रहेगी.
2- ब्लॉक स्तरीय स्कूलों में संकुल स्कूलों की तमाम सुविधाओं के साथ ऑडिटोरियम और शिक्षकों के लिए आवास सुविधा भी रहेगी.
3- जिला स्तरीय स्कूलों में नीचे के तीनों स्तर की सुविधाओं के साथ स्वीमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, ट्रेक एंड फील्ड की सुविधा दी जाएगी. 

सीएम राइज स्कूलों के लिए सरकार ने खोला खजाना

20220321 085204691711529500702645

➡ शिक्षा की पारंपरिक व्यवस्था में किया जाएगा बदलाव।
➡ सीएम राइज स्कूलों के लिए 1500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान।
➡ सर्वसुविधा युक्त स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जाएगी निःशुल्क परिवहन व्यवस्था।

Join telegram

सीएम राइज स्कूलों में दी जाएंगी संपूर्ण सुविधाएं

20220321 0852345268878680078492627

➡️उच्च शिक्षा वाले शिक्षक देंगे शिक्षा, बदलेगी पुरानी व्यवस्था
➡️विद्यार्थियों को स्मार्ट माध्यमों से दी जाएगी शिक्षा
➡️आधुनिक प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासेज, पुस्तकालय की रहेगी व्यवस्था

20220321 0854226821325021501622837

सभी बच्चे पढ़ेंगे, नए कीर्तिमान गढ़ेंगे
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के उल्लेखनीय प्रयास

– 9,200 स्कूल होंगे सर्व सुविधायुक्त

– स्कूलों को ‘सीएम राइज स्कूल’ के रूप में किया जाएगा विकसित

#CMRISE

CMRISE

EducationForAll


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|