प्रवेश: पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में इस साल भी 10वीं के आधार पर होंगे प्रवेश, प्रदेश में 27000 सीटें Digital Education Portal

प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश इस साल भी कक्षा 10वीं के आधार पर होंगे। डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए अभी तक तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इसका कारण अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लाेमा संस्थानाें की सूची जारी नहीं करना है।
संचालनालय के एक अफसर ने बताया कि परिषद द्वारा 30 जुलाई तक मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद भी प्रदेश के डिप्लोमा संस्थान में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। प्रदेश में डिप्लोमा कोर्स की लगभग 27 हजार सीटें हैं। जिनमें छात्र-छात्राओं को कक्षा 10वीं के अंक के आधार पर प्रवेश मिलेगा। कोविड से पहले डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट देना पड़ता था। पीपीटी में प्राप्त अंक के आधार पर प्रवेश मिलता था, लेकिन अब छात्र-छात्राओं को कक्षा 10वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेंगे।
15 जुलाई तक काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी होगा
पॉलिटेक्निक संस्थान में संचालित डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई से संभावित हैं। इसके लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इस साल भी कक्षा 10वीं के आधार पर छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश दिए जाएंगे। जुलाई में डिप्लोमा में प्रवेश इसलिए दिए जाएंगे, क्योंकि अभी सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट घोषित नहीं हुए।
-आकाश त्रिपाठी, आयुक्त, तकनीकी शिक्षा
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal