
Air India Recruitment 2022
एयर इंडिया में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के जरिए 596 खाली पद भरे जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार, ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएंगी। हालांकि, अभ्यर्थी के अच्छे कार्यप्रदर्शन को देखते हुए कॉन्ट्रैक्ट को अवधी को बढ़ाया भी जा सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भेजना होगा। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2022 तय का गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वैकेंसी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Air India Recruitment 2022
वैकेंसी डिटेल
— कुल पदों की संख्या : 596 पद
— जूनियर एग्जिक्यूटिव (टैक्निकल) : 5 पद
— रैंप सर्विस एजेंट : 12 पद
— यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राइवर : 96 पद
— कस्टमर एजेंट : 206 पद
— हैंडीमैन व हैंडीवूमन : 277 पद
योग्यता
— जूनियर एग्जिक्यूटिव (टैक्निकल) : उम्मीदवार के पास मेकेनिकल/ऑटोमेबाइल/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स या कम्युनिकेशन इंजिनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है।
— रैंप सर्विस एजेंट : उम्मीदवार के पास मेकेनिकल/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमेबाइल इंजिनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा कक्षा 10वीं पास की हो और साथ ही व्हीकल/ऑटो इलेक्ट्रिकल/एयर कंडीशनिंग/डीजल मेकेनिक/बेंच फिटर या वेल्डर ट्रेड में आईटीआई की हो।
— यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राइवर : आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं पास के साथ भारी वाहन चलाने का लाइसेंस भी होना चाहिए।
— कस्टमर एजेंट : उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास इस फील्ड में डिप्लोमा भी हो। वहीं अभ्यर्थी के पास किसी एयर लाइन में रिजर्वेशन, टिकटिंग और चेक-इन जैसे कार्यों का अनुभव भी हो।
आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए तीन साल और एससी व एसटी के लिए पांच साल की छूट दी जाएगी।
वेतनमान
— जूनियर एग्जिक्यूटिव (टैक्निकल) : 25,300 रुपए प्रति माह
— रैंप सर्विस एजेंट : 21,300 रुपए प्रति माह
— यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राइवर : 19,350 रुपए प्रति माह
— कस्टमर एजेंट : 21,300 रुपए प्रति माह
— हैंडीमैन व हैंडीवूमन : 13,860 रुपए प्रति माह
आवेदन शुल्क
इस पद पर आवेदक को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। अभ्यर्थियों को डिमांड ड्राफ्ट ‘एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड’ के नाम से बनवाना होगा।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal