MP में 15 सितंबर से खुलेंगे सभी कॉलेज: उच्च शिक्षा मंत्री बोले- क्लास में एक साथ 50 फीसदी स्टूडेंट्स आ सकेंगे, बाकी ऑनलाइन क्लास जॉइन करेंगे; वैक्सीन का पहला डोज लगवाना जरूरी Digital Education Portal

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में कहा, प्रदेश के सभी कॉलेज 15 सितंबर से खोल दिए जाएंगे। अभी क्लास में 50% स्टूडेंट्स ही आएंगे, जबकि शेष 50% ऑनलाइन क्लास जॉइन करेंगे। शिक्षकों के साथ छात्रों और स्टाफ का शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड होना आवश्यक है। जरूरी हुआ तो कॉलेजों में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे।
प्रदेश के सभी कॉलेजों को अधिकार दिए गए हैं कि कब कौन सी क्लास लगाएंगे। कॉलेज इसका निर्णय खुद कर सकता है। आवश्यक हुआ तो कॉलेजों को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से भी अनुमति ले सकते हैं। छात्रावास के संबंध में 1 सितंबर को भोपाल में होने वाली बैठक में निर्णय किया जाएगा।
एविएशन कोर्स भी शुरू होगा
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार विक्रम विश्वविद्यालय में नए सत्र से एविएशन का पाठ्यक्रम भी शुरू होगा। स्टूडेंट्स चाहें तो उज्जैन की नालंदा एकेडमी या इंदौर से प्रैक्टिकल कर सकेंगे। यही नहीं, पहली बार किसी परंपरागत विश्वविद्यालय से कृषि और हार्टिकल्चर के पाठ्यक्रम शुरू होंगे। नए सत्र से जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्ववदि्यालय में फिजिकल एजुकेशन कोर्स शुरू होगा।
विक्रम विश्वविद्यालय को बनाएंगे देश का शीर्ष विश्वविद्यालय
यादव ने कहा, विक्रम विश्वविद्यालय को देश के मुख्य विश्वविद्यालयों में शामिल करना चाहते हैं। अभी फंड की कमी है, लेकिन उसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में पूर्व छात्र समिति बनाई जाएगी। इसके लिए संबंधित कॉलेज के पूर्व छात्रों से संपर्क किया जाएगा। इसका मकसद कॉलेज का विकास करना है। समिति बनाकर पूर्व छात्रों से कॉलेज के विकास के बारे में चर्चा करेंगे। वे क्या सहयोग कर सकते हैं, इस पर भी चर्चा की जाएगी।
छात्रों से मिलेंगे राज्यपाल
30 अगस्त को उज्जैन आ रहे राज्यपाल मंगूभाई पटेल यहां के छात्र नेताओं से मिलेंगे। इसके लिए रविवार को साइंस कॉलेज में बैठक भी रखी गई है।
MP में 1 सितंबर से हफ्तेभर खुलेंगे स्कूल:छठी से 12वीं तक के सभी स्कूल 50% क्षमता के साथ खोलने का फैसला; 1 बच्चे की क्लास 3 दिन लगेगी, 3 दिन ऑनलाइन ही पढ़ना होगा
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |