educationMp news

MP Ankur Yojana, Vayudoot App अंकुर कार्यक्रम – सांस नई आस नई , पौधारोपण करें , वायुदूत एप्लीकेशन पर फोटो अपलोड करें, बने वृक्ष वीर वृक्ष वीरांगना यही नही माननीय मुख्यमंत्री के हाथो से प्राणवायु अवार्ड जीतने का मौकाj

अंकुर योजना मध्यप्रदेश 2021, वायुदूत मोबाइल एप्प, प्राणवायु अवार्ड, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, टोल फ्री नंबर [MP Ankur Yojana in Hindi] (Vayudoot Mobile App, Pran Vayu Award, Registration, Eligibility, Document, Toll free Number, Official Link)

मध्य प्रदेश सरकार ने वायुदूत एप्लीकेशन जारी की है जिसके जरिए मध्य प्रदेश में 1 मेगा वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जो लोग पेड़ पौधे लगाएंगे उन्हें प्राणवायु पुरस्कार दिया जाएगा। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 22 मई 2021 को इस अंकुर योजना की घोषणा की है। अगर आप भी इस योजना का हिस्सा बनकर पुरस्कार प्राप्त करना चाहते हैं तो आज ही इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करें।

अंकुर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि व प्राणवायु को समृद्ध करने हेतु जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन द्वारा “प्राणवायु पुरस्कार” की अवधारणा तैयार की गयी है।

अंकुर योजना मध्यप्रदेश 2021
नाम एमपी अंकुर योजना 2021
लांच की तारीख मई, 2021
लांच की गई मध्य प्रदेश राज्य सरकार
लाभ वृक्षारोपण अभियान
पंजीकरण की प्रारंभ तिथि मई-जून
पंजीकरण की अंतिम तिथि NA
लाभार्थी मध्य प्रदेश के लोगों के लिए
उद्देश्य वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित
एप्लीकेशन यहां क्लिक करें
टोल फ्री नंबर NA

“प्राणवायु पुरस्कार” एमपी अंकुर योजना क्या है?

जो लोग इस योजना में मध्य प्रदेश सरकार के साथ भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण वायुदूत एप्लीकेशन पर जाकर करा सकते हैं। इस योजना में मध्य प्रदेश राज्य के लोगों को मुख्य रूप से पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और एप्लीकेशन पर पंजीकरण के बाद उन्हें पौधा लगाते समय अपनी एक तस्वीर एप्लीकेशन पर अपलोड करनी होगी कि वे पौधे की देखभाल किस तरह से करते हैं. उसकी सारी तस्वीर उन्हें लगभग 30 दिनों तक अपलोड करते जाना होगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जिले के चुने हुए कुछ प्रतियोगियों को विजेता के रूप में घोषित किया जाएगा और उन्हें पुरस्कार दिए जाएंगे।

“प्राणवायु पुरस्कार” योजना में शामिल होने के लिए आज ही नीचे दी जा रही प्रक्रिया को फॉलो करें और पाएं वृक्ष वीर वृक्ष वीरांगना उपाधि के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से प्राणवायु अवार्ड जीतने का मौका

अंकुर योजना अंतर्गत प्राणवायु पुरस्कार के लिए नीचे दिए जा रहे हैं निर्देशों का पालन कर आज ही वृक्षारोपण कर वायुदूत एप्लीकेशन पर अपलोड करें

  • प्रतिभागियों को वायुदूत मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीयन करना होगा।
  • प्रतिभागियों को योजना की अवधि में कम से कम एक पौधे का रोपण स्वयं के संसाधन से करना है तथा रोपित पौधे का फोटोग्राफ़ एप पर अपलोड करना होगा।
  • रोपित पौधा किसी देशज वृक्ष की श्रेणी का होना चाहिए बहुवर्षीय झाड़ियाँ जैसे कनेर, गुड़हल इत्यादि की श्रेणी के पौधे मान्य नहीं होंगे।
  • रोपित पौधे की देखभाल रोपण एवं पौधे की व्यवस्था प्रतिभागी को स्वयं करना होगी।
  • पौधरोपण के 30 दिवस उपरांत प्रतिभागी को दोबारा उसी पौधे का नवीन फोटोग्राफ़ एप पर अपलोड करना होगा।
  • पौधे के विकास हेतु प्रतिभागी को देखभाल एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करनी होगी।
  • यह योजना मध्यप्रदेश के भौगोलिक क्षेत्र में ही प्रभावी होगी।

ऐसे होगा प्राणवायु पुरस्कार योजना के लिए चयन

कुल प्राप्त प्रविष्टियों में से जिलेवार शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पृथक पृथक कम से कम 10% अथवा अधिकतम 200 प्रविष्टियों का random basis पर कलेक्टर द्वारा जनभियान परिषद के volunteers तथा NGC मास्टर ट्रेनर मे से नामांकित जिला स्तरीय verifiers’ के द्वारा सत्यापन किया जायेगा ।

Join whatsapp for latest update
  • कम्प्यूटर आधारित लॉटरी के माध्यम से सभी प्रतिभागियों में से जिलेवार विजेताओं का चयन कियाजायेगा।
  • चयनित विजेताओं द्वारा लगाये गए पौधों का वास्तविक सत्यापन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा
  • विजेताओं को वृक्ष वीरों और वृक्ष वीरांगनाओं के रूप में जाना जाएगा।
  • इन विजेताओं को मान. मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्राणवायु अवार्ड” देकर सम्मानित किया जायेगा।

जिलेवार विजेताओं के चयन मापदंड निम्नानुसार होगें :

  • प्राणवायु अवार्ड के लिए वायुदूत एप्लीकेशन पर पंजीकृत मे से 50% महिला व 50 % पुरुष 10 50% ग्रामीण व 50% शहरी प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
  • समस्त प्रतिभागियों को योजना में सहभागिता के लिए सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
  • समस्त प्रतिभागी द्वितीय फोटो अपलोड करने के उपरांत वायुदूत एप पर सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
  • प्रतिभागी समूह अथवा व्यक्तिगत रूप से योजना में भाग ले सकते हैं।
  • वृक्षारोपण हेतु घर के आँगन, शासकीय / अशासकीय भूमि, सामुदायिक स्थानों का उपयोग किया जा
  • है।
  • घर की छतों पर किये गए वृक्षारोपण अमान्य होंगे ।
  • यदि वृक्षारोपण शासकीय भूमि (राजस्व भूमि अथवा वन भूमि) या शासकीय अथवा अर्द्ध-शासकीय संस्थानों के परिसरों या अशासकीय भूमि पर किया जा रहा है तो भी भूमि स्वामी से आवश्यकता अनुसार वृक्षारोपण हेतु प्रतिभागी को सहमति प्राप्त करना आवश्यक होगा जिससे रोपित पौधों की उत्तर्जीविता सुनिश्चित की जा सके।
  • इस योजना के अंतर्गत शासकीय / सामुदायिक स्थल पर किये गये वृक्षारोपण से भविष्य में होने वाले
    लाभों के प्रथम हकदार समाज / राज्य शासन होंगे। यह शर्त निजी भूमि पर लागू नहीं होगी।
  • सहमति प्राप्त स्थल पर किये गए वृक्षारोपण से प्रतिभागी को उक्त भूमि के स्वामित्व का कोई अधिकार नहीं होगा।
  • प्रतिभागी केवल प्रतियोगिता के संभावित पुरस्कार के ही हकदार होंगे।

एमपी अंकुर योजना पात्रता

यह योजना मध्य प्रदेश राज्य में सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई है जिसमें आवेदन के लिए नियम योग्यताएं होनी आवश्यक है।

मूल निवासी :-

इस योजना के हिस्सा बनने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

Join telegram

एंड्राइड फोन यूजर :-

आवेदक के पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए, जिसमें वह एप्लीकेशन डाउनलोड कर सके।

फोटो खींचने के लिए कैमरा या फोन :-

इस योजना के तहत एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी फोटो खींच कर अपलोड करने के लिए कैमरा या फोन होना चाहिए। 30 दिन तक लगातार इस एप्लीकेशन में पौधे की देखरेख करते हुए फोटो अपलोड करने अनिवार्य है।

एमपी अंकुर योजना दस्तावेज

आधार कार्ड :-

इस अभियान में पंजीकरण के लिए आपको फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, जिसने पूछे गए सभी दिशा निर्देशों को सही तरीके से उचित जानकारी के साथ भरना होगा। ऐसा कोई भी जरूरी दस्तावेज नहीं है जो आपको इस एप्लीकेशन में पंजीकरण के दौरान जमा कराना अनिवार्य है। लेकिन आपको पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान अपनी पहचान देने के लिए पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है.

एमपी अंकुर योजना वायुदूत एप्प डाउनलोड ऑफिसियल लिंक

मध्य प्रदेश का जो भी निवासी वायुदूत एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहता है वह प्ले स्टोर पर जाकर वायुदूत एप्लीकेशन सर्च कर सकते हैं या फिर इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। 

एमपी अंकुर योजना वायुदूत एप्प डाउनलोड प्रक्रिया

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा वायुदूत एप्लीकेशन तैयार की गई है जिसे आप अपने मोबाइल में मौजूद गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल फोन से अपना पंजीकरण करके अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करवाने के बाद पौधारोपण की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकते हैं।

एमपी अंकुर योजना वायुदूत एप्प रजिस्ट्रेशन एवं उपयोग

उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल एप्प तैयार किया गया है जिसका नाम वायुदूत ऐप है इसे उपयोग करने की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं।

  • जब कोई भी प्रतियोगी इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, तो उसके नंबर पर एक ओटीपी आयेगा और उसके अनुसार पंजीकरण पूरा होगा।
  • जो भी प्रतियोगी इसमें अपना पंजीकरण दर्ज करेंगे उन्हें प्रतियोगी बनने के लिए अपने वृक्षारोपण की फोटो 30 दिन तक अपलोड करनी होगी।
  • इस एप्लीकेशन के जरिए जो भी प्रक्रिया आप करेंगे उसका प्रमाण पत्र भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारियों को चयनित किया गया है जो वृक्षारोपण स्थलों का सत्यापन स्वयं जाकर करेंगे और मुख्यमंत्री तक एक लिखित रिपोर्ट भेजेंगे।

एमपी अंकुर योजना टोल फ्री नंबर

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी आपको हमने यहाँ दे दी हैं लेकिन यदि आपको इससे संबंधित और भी जानकारी की आवश्यकता हैं तो इसके लिए आप वायुदूत एप्प को डाउनलोड करें, क्योकि इसके लिए अभी कोई भी टोल फ्री नंबर लांच नहीं किया गया है. 

जैसा कि हम देख पा रहे हैं कि कोरोना के इस दौर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मानसून के सीजन में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों के सामने इस एप्लीकेशन का विकल्प रखा है. जिसे डाउनलोड करके लोग प्रतियोगिता में शामिल होंगे, और वृक्षारोपण की प्रक्रिया को अंजाम देंगे जिससे उन्हें पुरस्कार की प्राप्ति भी होगी। पुरस्कार प्राप्ति की लालसा के चलते ही वे लगातार उस पौधे का रोपण करने के बाद भी उसकी देखभाल करेंगे और एप्लीकेशन पर अपनी तस्वीरें अपलोड करेंगे। 

FAQ

Q : मध्य प्रदेश अंकुर योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans : 22 मई 2021Q : मध्य प्रदेश अंकुर योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Ans : प्रदेश को हरा भरा बनाना, एवं वातवरण में ऑक्सीजन की अधिकता करना.Q : मध्य प्रदेश अंकुर योजना में कौन सा पुरस्कार दिया जायेगा ?

Ans : प्राण वायु पुरस्कारQ : मध्य प्रदेश अंकुर योजना के दौरान चयनित विजेताओं का चुनाव कौन करेगा?

Ans : सीएम शिवराज सिंह चौहानQ : मध्य प्रदेश अंकुर योजना की प्रक्रिया में कितने दिन तक फोटोज अपलोड करनी होगी?

Ans : 30 दिन तकQ : वायुदूत एप्लीकेशन किसके द्वारा तैयार की गई?

Ans : एमपी आईटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|