⚡Departmental B.Ed. Admission 2023 Breaking News ⚡ B.Ed. College Allotment 2023 : विभागीय बी एड कॉलेज आवंटन शुरू, अंतिम तिथी 19 जून 2023,ऐसे देखे अपना प्रवेश स्टेटस, डाउनलोड करे कॉलेज आवंटन पत्र 👇

B.Ed. College Allotment 2023,विभागीय बी एड कॉलेज आवंटन पत्र,B.Ed. Admission Status check,education,educational news,rsk mp online,rsk.mponline, digital education portal,विभागीय बी एड प्रवेश स्टेटस,कॉलेज आवंटन पत्र,Departmental B.Ed. online aavedan, B.ed. Aavedan Status,Bed aavedan allotment letter download,
Mp Teacher Rajyapal Award 2022-23
Table of Contents
Educational Breaking News मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत विभागीय बीएड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शिक्षकों के लिए कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है |
विभागीय B.Ed के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन कॉलेज आवंटन आदेश डाउनलोड कर सकते हैं|
विभागीय B.Ed के लिए कॉलेज आवंटन आदेश डाउनलोड करने की प्रक्रिया डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा नीचे दी जा रही है|
19 जून तक B.Ed कॉलेज में होगा प्रवेश
बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जनजाति विभाग में कार्यरत शिक्षकों द्वारा विभागीय बीएड का आवेदन करने के पश्चात अब विभागीय B.Ed के लिए पात्रता अनुसार कॉलेज आवंटित होना प्रारंभ हो गया है |
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग राज्य से केंद्र भोपाल द्वारा विभागीय B.Ed प्रथम राउंड के लिए 5 जून से 11 जून 2023 के मध्य ऑनलाइन आवेदन आरएसके एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए गए थे| 11 जून के पश्चात B.Ed के लिए ऑनलाइन पंजीयन तथा चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी| अब विभागीय B.Ed के लिए कॉलेज अलॉटमेंट लेटर जारी होना प्रारंभ हो गए हैं|
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कि विभागीय B.Ed के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चॉइस फिलिंग की ,वे अभ्यर्थी नीचे दी गई प्रक्रिया अनुसार अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं तथा अपना कॉलेज अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकते हैं|
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा विभागीय B.Ed के लिए आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया तथा कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है|

डाउनलोड करें विभागीय B.Ed के लिए कॉलेज आवंटन पत्र
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजाति विभाग में कार्यरत शिक्षकों द्वारा विभागीय बीएड के लिए आवेदन करने के पश्चात 15 जून 2023 से कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है | कॉलेज आवंटन आदेश डाउनलोड करने की प्रक्रिया तथा अपने आवेदन की स्थिति इस प्रकार चेक कर सकते हैं |
Mp Board Previous Year Question Papers
💁♂️ सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश rsk mponline.gov.in वेबसाइट पर जाना है|
💁♂️ विभागीय B.Ed के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें|
💁♂️ डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही लिंक पर क्लिक करने पर कुछ इस तरह स्क्रीन दिखाई देगी|

💁♂️ अब आपको तीर के निशान द्वारा दर्शाए गए Print Allotment Letter First Round … माउस वाले बटन पर क्लिक करना है|
*सुपर 100 प्रवेश परीक्षा 2023 : Online आवेदन , फ्री JEE, NEET, CLAT की तैयारी*

💁♂️ अब आपको ऊपर दिखाई दे रही स्क्रीन दिखाई देगी|
💁♂️ यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर ,जन्म दिनांक एवं पासवर्ड (जो आपके द्वारा चॉइस फिलिंग के दौरान बनाया गया था) दर्ज करना है|
*

💁♂️ अब नीचे दिखाई दे रहा कैप्चा कोड दर्ज करके Login to View Allotment पर क्लिक करें|
💁♂️ Login to View Allotment बटन पर क्लिक करते ही यदि आपको कॉलेज आवंटित हो चुका है तो आप का आवंटन आर्डर दिखाई देगा और यदि आपको कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है तो आपको No Institute alloted to you. दिखाई देगा|

💁♂️ यदि आपको कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है तो चिंता ना करें | सेकंड काउंसलिंग में आपका नंबर आने पर आपको कॉलेज आवंटित हो जाएगा तथा आपके मोबाइल तथा ईमेल पर भी सूचना प्राप्त होगी|
विभागीय B.Ed अंतर्गत कॉलेज अलॉटमेंट होने के बाद क्या करें ?
यदि आपको विभागीय लिए के लिए कॉलेज आवंटित हो चुका है तो इसकी सूचना आपको मोबाइल नंबर तथा रजिस्टर्ड ईमेल पर प्राप्त होगी इसके बाद आप ऊपर दी गई प्रक्रिया के अनुसार अपना कॉलेज आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं|
कॉलेज आवंटन पत्र डाउनलोड करने के पश्चात आप संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से B.Ed कॉलेज के लिए अनुमति लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में निर्धारित को अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे|
*

कॉलेज अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करके संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में भाग लेने तथा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून 2023 हैं |
इस अवधि में ही आपको अपना अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करने के साथ ही अपलोड किए गए समस्त दस्तावेज तथा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं विभाग द्वारा जारी अनुमति पत्र के साथ संबंधित कॉलेज में उपस्थित होना होगा | जहां पर आप के दस्तावेज सत्यापन होंगे इसके पश्चात आपको शुल्क भुगतान करना है|
शुल्क भुगतान करने के पश्चात आपका प्रवेश सुनिश्चित हो जाएगा | यदि आप निर्धारित समय अवधि में अपना अलॉटमेंट लेटर लेकर संबंधित कॉलेज में अपने दस्तावेज सत्यापन एवं शुल्क जमा नहीं करवाते हैं तो दूसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी|
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा विभागीय बीएड प्रवेश 2023 के संबंध में दी गई जानकारी यदि आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले|
विभागीय B.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि क्या है ?
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजाति विभाग के शिक्षकों के लिए विभागीय बी एड के लिए प्रथम राउंड ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 जून से 11 जून 2023 तक निर्धारित हैं |
विभागीय B.Ed के लिए आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति कैसे जाने ?
विभागीय B.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात भी आवेदन की स्थिति जानने के लिए इस लेख में स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया दी गई है| दी गई पूरी प्रक्रिया को फॉलो करें|
मुझे विभागीय बीएड मैं कॉलेज आवंटन नहीं हुआ है, तो क्या करना होगा?
अगर आपको विभागीय B.Ed के प्रथम राउंड में कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है तो आप इंतजार करें | विभागीय प्रक्रिया के दूसरे राउंड में आपको फिर से मौका मिल सकता है|
मुझे b.ed के लिए कॉलेज आवंटित हो चुका है लेकिन मैंने निर्धारित समयावधि में फीस जमा नहीं की है तो क्या मुझे फिर से एडमिशन मिल सकता है?
अगर आपको विभागीय के प्रथम राउंड में कॉलेज आवंटन हो चुका है तो आपको फीस निर्धारित समय में जमा करना तथा दस्तावेज सत्यापन करवाना अनिवार्य है| यदि आपके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश की कार्रवाई (दस्तावेज सत्यापन एवं फीस जमा) पूर्ण नहीं की जाती है तो आपका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है|
मुझे प्रथम राउंड में B.Ed कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है क्या मुझे दूसरे राउंड में फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होगी?
जी नहीं| यदि आप ने B.Ed प्रथम राउंड में रजिस्ट्रेशन किया है तथा चॉइस फिलिंग की है | रजिस्ट्रेशन चॉइस फिलिंग इन दोनों का शुल्क जमा किया है एवं यदि आपको प्रथम राउंड में कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है , तो आपको दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है| दूसरे राउंड में आपको पात्रता अनुसार स्वतः कॉलेज आवंटित हो जाएगा|
विभागीय B.Ed के लिए दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन कब से प्रारंभ होंगे?
विभागीय B.Ed के लिए दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि जल्द ही (19 जून 2023 के पश्चात) घोषित की जाएगी|
विभागीय B.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक कौन सी है?
विभागीय B.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन आरएसके डॉट एमपी online.gov.in की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं|
मैंने विभागीय B.Ed के लिए प्रथम राउंड में आवेदन नहीं किया है क्या मैं दूसरे गांव में आवेदन कर सकता/सकती हूं?
यदि आप स्कूल शिक्षा विभाग अथवा जनजाति विभाग की नियमित शिक्षक हैं एवं आपने B.ed प्रथम राउंड में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तथा दूसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो कर सकेंगे|
विभागीय B.Ed के लिए कितनी फीस जमा करवाना होगी ?
Online Fee Submission First Round (Government Teacher Rs. 10000/- Non Government Teacher Rs. 20000/- )
विभागीय B.Ed के लिए शिक्षक को 10000 तथा गैर विभागीय शिक्षक को ₹20000 फीस जमा करवाना होगी|
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |