Big Breaking Guest Teacher 2022 : अतिथि शिक्षक के लिए नए पंजीयन ,संशोधन सत्यापन प्रारंभ , सीएम राइज स्कूलों में सह अकादमिक पदों के लिए भी रखे जाएंगे अतिथि शिक्षक, शिक्षा विभाग ने शुरू किया पोर्टल यहां जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन सहित पूरी प्रक्रिया

गेस्ट टीचर, अतिथि शिक्षक नियुक्ति 2022, अतिथि शिक्षक पोर्टल, अतिथि शिक्षक पंजीयन, अतिथि शिक्षक ईकेवाईसी, अतिथि शिक्षक स्कोरकार्ड डाउनलोड ,मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षक बनने की राह देख रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नए सत्र 2022 23 के लिए अब अतिथि शिक्षकों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए गए हैं।
खेल शिक्षक संगीत शिक्षक आईटी शिक्षा मनोविज्ञान शिक्षक केरियर काउंसलर सहित विभिन्न अकादमिक पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस सत्र 2022 23 से सीएम राइस स्कूल योजना का संचालन भी प्रारंभ किया जा रहा है । इस हेतु सह अकादमिक पदों जैसे कि संगीत शिक्षक योग शिक्षक आईटी शिक्षा मनोवैज्ञानिक शिक्षक केरियर काउंसलर खेलकूद शिक्षक आदि विभिन्न अकादमिक शिक्षकों के पदों की पूर्ति भी अतिथि शिक्षकों के माध्यम से की जाएगी।
शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु ऑनलाईन अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली (GFMS ) का उपयोग किया जा रहा है। अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। पोर्टल में पंजीकरण एवं सत्यापन की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है कृपया इस लिंक को अंत तक अवश्य पढ़ें।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सी. एम. राईज विद्यालयों में अकादमिक के अतिरिक्त सह-अकादमिक स्टॉफ भी शामिल है। सह-अकादमिक स्टाफ के रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था अतिथि शिक्षक पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सह अकादमिक पदों के लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर जनरेट होने वाले स्कोर कार्ड की जानकारी परिशिष्ट-2 पर उपलब्ध है।
अतिथि शिक्षक नवीन पंजीकरण: 2022
नवीन आवेदक पोर्टल पर प्रदर्शित समस्त जानकारी पंजीकृत करेंगे तथा आधार EKYC करने के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाए. जिससे स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।
पूर्व पंजीकृत आवेदन में EKYC तथा सत्यापन:
आवेदक जिनकी जानकारी सत्यापित नहीं है, वे लॉगिन के उपरांत अपनी जानकारी में संशोधन कर
सकते हैं। संशोधन के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित अवश्य कराया जाए जिससे
की स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।
पूर्व से सत्यापित आवेदन (जिनके स्कोर कार्ड उपलब्ध है) में संशोधन:
आवेदक जिनकी जानकारी सत्यापित है, उनको आवेदन को अनलॉक करना होगा। अनलॉक प्रक्रिया में आवेदन में दर्ज मोबाईल पर एक ओ.टी.पी. प्राप्त होगा, जिसको अंकित करने के पश्चात् आवेदन अनलॉक हो जाएगा। अनलॉक होने के पश्चात् आवेदक अपनी जानकारी में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। यह ध्यान रखा जाए कि संशोधन के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाए जिससे की स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।