बरकतउल्ला विवि: दो महीने पहले रिजल्ट जारी कर बीयू ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, बाकी विवि को भी पीछे छोड़ा Digital Education Portal

बरकतउल्ला विवि अब तक देरी से परीक्षा परिणाम जारी करने के मामले में चर्चाओं में रहा है, लेकिन इस बार दो महीने पहले रिजल्ट जारी करके रिकाॅर्ड बना लिया है। 2021-22 सत्र के लिए हुईं वार्षिक परीक्षाओं में से बीएससी सेकंड ईयर, बीएससी होम साइंस फाइनल ईयर, बीकॉम ऑनर्स सेकंड ईयर, बीकॉम ऑनर्स फाइनल ईयर रेगुलर, बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन सेकंड और थर्ड ईयर, बीबीए सेकंड और फाइनल ईयर का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया है।
यह सभी परीक्षाएं अप्रैल में हुई थीं। 2019 में जुलाई और 2018 में अगस्त तक परीक्षा परिणाम जारी हो पाए थे। विवि ने यह परिणाम जारी करके न केवल खुद का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि मप्र में बाकी यूनिवर्सिटी को भी पीछे छोड़ दिया है। विवि ने तीनों वार्षिक परीक्षाओं की कॉपियों को विवि से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के बीच बांट दिया था।
पहले जहां 5 सेंटर पर कॉपियां जाती थीं, वहीं इस बार इनकी संख्या बढ़ाकर 10 कर दी है। इसी प्रकार वैल्यूअर भी 1500 से 3500 कर दिए हैं। इसी का नतीजा है कि बीयू ने दो महीने पहले रिजल्ट घोषित कर दिया।
बीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार शैलेंद्र जैन ने बताया कि हमारे सामने इन दो साल में यह चुनौती बढ़ गई थी, क्योंकि कोविड के कारण पूरा सत्र ही आगे खिसक गया था, लेकिन अब बीयू में सभी परीक्षाओं के परिणाम समय पर जारी होंगे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal