इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से CA मई, 2022 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 642 नंबर्स के साथ मुंबई के अनिस शाह ने देशभर में फर्स्ट रैंक हासिल की है। वहीं, 639 नंबर्स के साथ जयपुर के अक्षत गोयल ने सेकेंड रैंक अपने नाम की है। 611 नंबर्स के साथ सूरत की सृष्टि के सांघवी ने थर्ड रैंक हासिल की है।
अक्षत के साथ राजस्थान के कुल 5 छात्रों ने टॉप 50 में जगह बनाई है। इनमें जयपुर की वंदिता सोकिया ने ऑल इंडिया 13th रैंक, रितिक सिंघल ने ऑल इंडिया 17th रैंक, रक्षिता खंडेलवाल ने ऑल इंडिया 33th रैंक और नमन सांघी ने ऑल इंडिया 50th रैंक हासिल की है।
सीए फाइनल में 639 नंबर्स के साथ सेकेंड रैंक लाने वाले जयपुर के अक्षत गोयल।
सीए फाइनल रिजल्ट में ऑल इंडिया सेकेंड रैंक हासिल करने वाले अक्षत गोयल ने बताया कि मैंने 12वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही फाइनल्स की तैयारी शुरू कर दी थी। प्रॉपर प्लानिंग से तैयारी शुरू की थी। इस वजह से मुझे रिवीजन के लिए भी 10 से 11 महीने का वक्त मिल गया। इस दौरान मैं लगातार पढ़ने के साथ मॉक टेस्ट देता था। ताकि अपनी गलतियों को सुधार सकूं। अक्षत ने बताया कि मेरे पिता भी सीए हैं। ऐसे में जब भी मुझे किसी तरह की प्रॉब्लम होती। घर पर ही मुझे उसका सलूशन मिल जाता था। यही कारण है कि आज मेरी सेकेंड रैंक आई है।
ऑल इंडिया 13वीं रैंक हासिल करने वाली जयपुर की वंदिता सोकिया ने बताया कि मैं दिन में 12 से 16 घंटे तक पढ़ाई करती थी। ऐसे में कई बार डी-मोटिवेट हो जाती थी। उस वक्त मेरी फैमिली ने मुझे पूरा सपोर्ट किया। मेरे पेरेंट्स ने मुझे मोटिवेट किया। फैमिली के मोरल सपोर्ट की वजह से ही आज में यहां तक पहुंच पाई हूं।
ऑल ओवर इंडिया 17वीं रैंक हासिल करने वाले ऋतिक सिंघल ने बताया फिलहाल में जॉब करना चाहूंगा। ताकि मुझे फील्ड की भी नॉलेज मिलती रही। इसके साथ ही मैं हायर स्टडी कर स्टूडेंट्स को टीचिंग देना चाहूंगा। ताकि हायर स्टडीज की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को प्रॉपर प्लेटफार्म दे सकूं।
नमन सांघवी, वंदिता सोंकिया, रक्षिता खंडेलवाल और रितिक सिंघल। (बाएं से दाएं)
ऑल इंडिया 33वीं रैंक हासिल करने वाली रक्षिता खंडेलवाल ने बताया कि कुछ स्टूडेंट्स एग्जाम के वक्त सोशल मीडिया से दूरी बना लेते हैं। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैं रेगुलर स्टडी के साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती थी। ताकि खुद को रिफ्रेश और स्ट्रेस फ्री रख सकूं। रक्षिता ने बताया कि पढ़ने के साथ खुद को मोटिवेट और स्ट्रेस फ्री रखना भी जरूरी होता है। इसलिए स्टूडेंट्स को पढ़ने के साथ ही कुछ वक्त अपनी हॉबीज के लिए भी निकालना चाहिए। ताकि खुद को मोटिवेट और रिफ्रेश रख सके।
ऑल ओवर इंडिया 50वीं रैंक हासिल करने वाले नमन सांघी ने बताया कि स्टडीज में सिलेक्शन ही एकमात्र क्राइटेरिया नहीं होना चाहिए। मैं भी कई बार अपने टारगेट को अचीव नहीं कर पाया। लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करता गया। यही कारण है कि मैं आज टॉप 50 में जगह बना पाया हूं। उन्होंने कहा की कई बार कुछ स्टूडेंट्स का सिलेक्शन नहीं हो पाता है। ऐसे में उन्हें भी डी-मोटिवेट नहीं होना चाहिए। बल्कि और ज्यादा मेहनत के साथ तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि मेहनत ही सफलता का एकमात्र तरीका है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए मई सत्र की परीक्षा का आयोजन 14 मई से लेकर 30 मई, 2022 तक किया गया था। इस बार ग्रुप A में 66,575 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। जिसमें से 14,643 स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं ग्रुप B में 63,253 कैंडिडेट्स में से केवल 13,877 स्टूडेंट पास हुए हैं। दोनों ग्रुप में पास हुए 29,348 स्टूडेंट्स में से 3,695 स्टूडेंट CA बने हैं। कुल मिलाकर 12,449 नए चार्टेड अकाउंटेंट देश को मिले हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकीरिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे CA Final May 2022 result के लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब आपका स्कोरकार्ड सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
खबरें और भी हैं…
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalCa-2022 के फाइनल का रिजल्ट जारी: जयपुर के अक्षत ने हासिल की दूसरी रैंक, बोलें- 12वीं के बाद ही शुरू की तैयारी 10
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
💁♂️ Mp Board Exam New Pattern 2023-24 Hindi , Mp Board new updated Blueprint 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें 👇
2 days ago
मुख्यमंत्री की स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा 💁 अब बोर्ड परीक्षा में 60% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा लैपटॉप, स्कूल में टॉपर आने वाले तीन विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, मेडिकल सीटों पर 5% आरक्षण
2 days ago
💁♂️ MP Board 10th Science Trimasik Soved Paper 2023 PDF एमपी बोर्ड 10वीं विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023 हल सहित पीडीएफ डाउनलोड 👇
3 days ago
🌟Guest Teacher Breaking News 🌟 मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक अपडेट 2023 : शिक्षक पात्रता परीक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, डीपीआई ने जारी किए निर्देश👇
4 days ago
Amazon Job 2023 : अमेजन ने राजस्थान में निकाली वैकेंसी: किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स के लिए मौका, अंग्रेजी पर पकड़ होनी जरूरी