12वीं का अंग्रेजी का पेपर में बैठे परीक्षार्थी: नकल को लेकर प्रशासन रहा सख्त, परीक्षार्थियों की चेकिंग में खड़े हुए कलेक्टर – एसपी Digital Education Portal

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा आज गुरुवार से शुरु हो चुकी है। पहले दिन अंग्रेजी का पेपर देने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर पहुंचे। यहां परीक्षार्थियों की सख्ती से चेकिंग की गई। निर्धारित टाइम पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। लेट होने वाले परीक्षार्थियों को अफसरों ने डांट फटकार लगाई। इसके बाद उन्हें भी एग्जाम कॉपी मिलने से पहले परीक्षा हॉल में बैठााया गया। कुछ परीक्षा केंद्रों पर भिंड कलेक्टर व एसपी ने परीक्षार्थियों की स्वयं चेकिंग की।
परीक्षा को लेकर जिलेभर के 60 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किए गए है। बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से पहले ही पूरी तैयारी कर ली गई थीं। हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है। नकल कराने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों को रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है। परीक्षा केंद्र पर सुबह साढ़े आठ बजे के बाद प्रवेश दिया गया। यह प्रवेश साढ़े नौ तक दिया गया।
सेंटर पर सख्ती से हुई चेकिंग
परीक्षा शुरू होने से पहले जिलेभर के सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से चेकिंग की गई। इस दौरान हर एक परीक्षार्थी के जूत- जुराबें भी उतरवाकर नकल की तलाश की गई। परीक्षा पर किसी भी प्रकार की डिवाइस या मोबाइल जैसे उपकरणों को प्रतिबंधित किया गया। यहां ड्यूटी देने वाले एग्जामनर के भी मोबाइल केंद्राध्यक्ष के रूम में जमा कराए गए।
भिंड में केंद्रों पर लगे सीसीटीवी पर तैयारियां देते हुए कलेक्टर-एसपी।
कलेक्टर- एसपी ने देखी व्यवस्थाएं
जिलेभर के परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। यहां परीक्षा केंद्र पर होने वाली गड़बड़ी पर सीधे तौर पर नजर रखी जा रही है। यह सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्र की स्क्रीन और जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में दिखेगी। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस व एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |