कॅरियर काउंसिलिंग: 650 विद्यार्थी पहुंचे, प्रत्येक तीन में से एक की रुचि इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, शारीरिक शिक्षा में Digital Education Portal

विवि के वाग्देवी भवन में कॅरियर काउंसिलिंग में जिज्ञासा का समाधान करवाते विद्यार्थी।
- एक ही छत के नीचे सभी अध्ययनशालाओं के काेर्स की जानकारी मिली
विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में तीन दिनी कॅरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव में 650 विद्यार्थी मार्गदर्शन लेने पहुंचे। प्रत्येक तीन विद्यार्थी में से एक विद्यार्थी की रुचि इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, शारीरिक शिक्षा और कृषि में दिखाई दी। समापन दिवस पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. एचपी सिंह, कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ. सत्येंद्र किशोर मिश्रा, विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों ने युवाओं से भावी कॅरियर और कोर्स चयन के संबंध में चर्चा की। शिविर के दौरान कला, समाज विज्ञान, कृषि, इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फोरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, विधि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े 75 से अधिक विशेषज्ञ परामर्शदाताओं ने युवा वर्ग को उनके कॅरियर और 180 से अधिक कोर्स में प्रवेश के लिए मार्गदर्शन दिया।
शिविर के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क पर डॉ. ब्रह्मदत्त शुक्ला, डॉ. शिवी भसीन, डॉ. कंचन थूल ने विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराई। समापन दिवस पर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों और कॅरियर परामर्शदाताओं ने 220 से अधिक युवाओं को उच्च अध्ययन, अनुसंधान, रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को लेकर मार्गदर्शन दिया गया।
180 से ज्यादा कोर्स, 31 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
वर्तमान सत्र में विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन के जरिए 31 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://vikramuniv.ac.in/ से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |