
दरअसल , छात्रों को परीक्षा पास करने से ज्यादा परीक्षा में अच्छे अंक लाने की चिंता होती है, कि वह कैसे परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सके। आप किसी से यह पूछने जाए की परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक कैसे हासिल किए जाए , तो हर किसी का जवाब अलग होगा । लोग आपको विभिन्न प्रकार के विचार साझा करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई की परीक्षा छात्रों के याद करने की शक्ति को देखने के लिए नहीं ली जाती, बल्कि उन्हें उनके प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी को चेक करने के लिए ली जाती है।
यदि आप सीबीएसई की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं , तो आप एनसीआरटी के किताबों को अच्छे से पढ़ें और उसके एक भी शब्दों को ना छोड़े । ज्यादातर प्रश्न एनसीआरटी से ही आते हैं , इसी के साथ एनसीईआरटी के एग्जांपल्स (examples ) को भी आप अच्छे से प्रैक्टिस कर सकते हैं। आपको पढ़ाई कैसे समझ आती है, यह सिर्फ आपको ही पता होता है । इसलिए जब भी पढ़ाई करें तो अपना खुद का नोट जरूर बनाएं , नोट बनाते वक्त आपको लगभग 50% से ज्यादा चीजें याद हो जाती हैं और इससे उत्तर लिखने का प्रयास भी हो जाता है। परीक्षा में कुछ महीने बाकी है , तो इन बचे हुए समय में आप बार-बार अपने नोट्स को और अपने जो भी कुछ पढ़ा हो उसे रिवाइज करें और जितना हो सके उतना प्रश्न हल करे । प्रश्नों को हल करने से छात्रों को उनके एबिलिटी का भी पता चलता है और इससे उत्तर को लिखने का स्पीड भी बढ़ता है और साथ ही साथ उन्हें पढ़ाई भी याद होती है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |