
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम के क्वेश्चन पेपर और आंसर की को लेकर एक खास नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, स्कूलों के टीचर्स और क्वेश्चन पेपर चेक करने वाले एक्सपर्ट को दी गई गई आंसर की के तहत ओएमआर शीट को चेक करना है। स्कूलों को क्लियर किया गया है कि अगर क्वेश्चन पेपर और आंसर की में किसी भी तरह की कमी हो तो वह उससे जुड़ी जानकारी बोर्ड को जरूर दें।
स्कूल और मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद बोर्ड विषयों के एक्सपर्ट से सुझाव लेगा। इसके बाद बोर्ड रिजल्ट तैयार किया जाएगा। साथ ही बोर्ड ने कहा है कि जिस दिन परीक्षा आयोजित की जा रही है, उसी दिन आंसर की के अनुसार छात्रों की बोर्ड परीक्षा की ओएमआर शीट की जांच मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा की जाएगी।
बोर्ड ने बदला एग्जाम पैटर्न
सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। कोरोना महामारी के कारण छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर इस वर्ष से बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो भागों में बांट दिया है। टर्म 1 बोर्ड परीक्षा और टर्म 2 बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक टर्म में 90 मिनट की परीक्षा होगी।
इसमें छात्रों को प्रश्न पत्र दिए और ओएमआर शीट दी जा रही है। हर विषय से एमसीक्यू क्वेश्चन प्रश्न पूछे जाएंगे और ओएमआर शीट में छात्रों को ब्लैक बॉल पेन व ब्लू पेन से जवाबों को अंकित करना होगा। बोर्ड की तरफ से तैयार की गई आंसर की के अनुसार मूल्यांकनकर्ता ओएमआर शीट का मूल्यांकन करेंगे।
आज 10वीं की हुई मैथ्स की एग्जाम
सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की टर्म 1 मैथ्स की परीक्षा आज हुई। 11.30 बजे से मैथ्स (विषय कोड – 041) और मैथ्स (विषय कोड – 241) की बोर्ड परीक्षा का आयोजन हुआ। अब 6 दिसंबर 2021 को 12वीं बोर्ड की टर्म 1 मैथ्स की परीक्षा आयोजित होगी।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |