Farmer's scheme

Krishi Yantra Yojana : किसान यहाँ से सब्सिडी पर खरीदें ट्रेक्टर, टिलर, रोटावेटर और कल्टीवेटर समेत अन्य कृषि यंत्र !

Krishi Yantra Yojana सब्सिडी किसान कृषि यंत्र उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से समय – समय पर विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि उपकरणों कृषि यंत्र की खरीद के लिए किसानों को उनकी श्रेणी के अनुसार सब्सिडी दी जाती है. हालांकि बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो इन सुविधाओं का लाभ उठाना तो चाहते हैं लेकिन उठा नहीं पाते हैं. वजह इस बारे में ज्ञान का अभाव. अगर आपको भी नहीं पता चल पाता है कि आपके राज्य में किन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिल रही है तो इस खबर को अंत तक पढ़िये |

Krishi Yantra Yojana: किसान यहाँ से सब्सिडी पर खरीद सकते हैं कृषि यंत्र

Krishi yantra yojana : किसान यहाँ से सब्सिडी पर खरीदें टिलर, रोटावेटर और कल्टीवेटर समेत अन्य कृषि यंत्र!
Krishi Yantra Yojana : किसान यहाँ से सब्सिडी पर खरीदें ट्रेक्टर, टिलर, रोटावेटर और कल्टीवेटर समेत अन्य कृषि यंत्र ! 8

व्हाट्सएप अगर डिलीट हो गए हैं व्हाट्सएप मैसेज तो ना हो परेशान ऐसे करें रिकवर(Opens in a new browser tab)

बैंक खातों में जीरो बैलेंस फिर भी निकाल सकते हैं पैसा समझिए क्या है बैंकों की ओवरड्राफ्ट सुविधा(Opens in a new browser tab)

जैसा कि सर्वविदित है कि आज बिना कृषि मशीनरी (Agricultural machinery) के खेती करना आसान नहीं है. अगर खेती को मुनाफे का सौदा बनना है तो उसके लिए कृषि मशीनों का इस्तेमाल करना ही होगा. ट्रैक्टर, टिलर, रोटावेटर, कल्टीवेटर समेत आज कई ऐसी कृषि मशीनें आ चुकी हैं, जिनके इस्तेमाल से हम खेती के काम को बहुत ही सरलता और कुशलता से कर सकते हैं. लेकिन खेती की मशीनों को खरीदना (Buying Farming Machines) भी हर किसान के बस की बात नहीं होती है. ऐसे में सरकार द्वारा उनकी मदद के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidies on Agricultural Equipment) दी जाती है.

यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश के किसान कहां से खरीदें सब्सिडी पर कृषि यंत्र

पीएम मोदी लॉन्‍च करेंगे ‘वन नेशन वन हेल्थ कार्ड’, जानिए इसकी खासियत​(Opens in a new browser tab)

केंद्र सरकार की मदद से हर राज्य में कृषि यंत्रों में अनुदान (Subsidies on Agricultural Equipment) दिया जाता है. यह छूट राज्य और मशीन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. इस छूट के बारे में किसान अपने जिले के कृषि अधिकारी से जानकारी हासिल कर सकते हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं तो आप http://upagripardarshi.gov.in/ पर विजिट कर सब्सिडी पर कृषि यंत्रों की ख़रीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप राजस्थान के किसान हैं तो आप www.agriculture.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर कृषि यंत्रों की ख़रीदारी (Buying equipment ) कर सकते हैं. वही, मध्य प्रदेश के किसान https://dbt.mpdage.org/index.htm पर विजिट कर krishi यंत्रों की ख़रीदारी कर सकते हैं.

नोट: उक्त पोर्टल पर किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान तभी मिलेगा जब राज्य सरकार दे रही होगी.

Join whatsapp for latest update

ऐसे कमा सकते हैं चार करोड़ रूपए, निवेश का यह है बेस्ट एसआईपी फॉर्मूला |(Opens in a new browser tab)

Join telegram
Show More
Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|