कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021

कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021
मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के माध्यम से महाविद्यालयीन विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली सेंट्रल सेक्टर स्कीम आफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की नवीन छात्रवृत्ति एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 20 जनवरी 2021 कर दी गई है।
Table of contents
क्या है सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप योजना कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए
सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त छात्रवृत्ति योजना है जिसके अनुसार कक्षा 12वीं पास कर कालेज एवं विभिन्न ने यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना में कक्षा 12वीं पास कर कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal
मध्य प्रदेश में प्रति वर्ष 4299 विद्यार्थियों को दी जाती है सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप
छात्रवृत्ति योजना के अनुसार मध्य प्रदेश के लिए प्रतिवर्ष 4299 विद्यार्थियों को योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसमें से 50% छात्रवृति छात्राओं तथा 50% छात्रवृत्ति छात्रों हेतु निर्धारित हैं। सेंट्रल सेक्टर स्कीम आफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की नवीन छात्रवृत्ति एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 20 जनवरी 2021 कर दी गई है।
विषय वार होगा छात्रवृत्ति में आरक्षण
Central sector scholarship scheme मैं छात्रवृत्ति के लिए विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय हेतु क्रमशः 3:2:1 के अनुसार छात्रवृति वितरण होगा।
कौन ले सकता है सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप योजना का लाभ
सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए हायर सेकेंडरी परीक्षा के टॉप 20 परसेंटाइल विद्यार्थी ही इस योजना में भाग ले सकते हैं। इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी परीक्षा सत्र 2019-20 में टॉप 20 परसेंटाइल वाले ऐसे आवेदकों को पात्रता होगी, जो सत्र 2020 21 में नियमित रूप से किसी शासकीय अथवा अशासकीय मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स हेतु अध्यनरत हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की हायर सेकेंडरी परीक्षा के टॉप 20 परसेंटाइल विद्यार्थियों की सूची में से स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं | इन आवेदनों का संस्था स्तर एवं राज्य स्तर पर सत्यापन पूर्ण होने के पश्चात कुल सत्यापित आवेदनों में से मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट में लिए गए विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
कैसे करें Central sector scholarship Scheme आवेदन
Central sector scholarship scheme के लिए आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarships.gov.in के माध्यम से केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकेंगे।
इन दस्तावेजों की होगी ऑनलाइन आवेदन करते समय आवश्यकता
सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संबंधित छात्र छात्राओं को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- विद्यार्थी का आधार नंबर एवं आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- विद्यार्थी विद्यार्थी के स्वयं के नाम से किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में खाता होना चाहिए और उसे आधार कार्ड से लिंक किया जाना अनिवार्य हैं।
- विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन स्वयं करेंगे एवं आवेदन भरने के पश्चात पावती हेतु प्रिंट निकाल कर अपने पास रखें।
- विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी अपने अध्ययनरत संस्थान में जमा कर संस्था से अनिवार्य रूप से आवेदन को सत्यापित करवा ले।
MP BOARD:-सेंट्रल सेक्टर ओर अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन सूचना(Opens in a new browser tab)
यह छात्र-छात्राएं कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप वर्ष 2020 के ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्र टॉप 20 परसेंटाइल के छात्र छात्राओं की सूची जारी कर दी गई है। नीचे दी गई सूची अनुसार ही छात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर कर सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा सेंट्रल सेक्टर स्कालरशिप स्कीम के लिए जारी सुचना देखे
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 2020 के ऑनलाइन आवेदन हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं ! कृपया आवेदन से पूर्व नोटिफिकेशन पढ़े !
CCS_2020Central sector scholarship 2020 पात्र विद्यार्थियों की सूची देखें 👇
mp-board-top-20-percentile-students-list-for-central-sector-scholarship-scheme-2020अधिक जानकारी के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल या एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।