educationEducational News

JEE मेन में केमिस्ट्री स्कोरिंग सब्जेक्ट: यह रटने वाला सब्जेक्ट नहीं है; 15 टॉपिक्स पर सबसे ज्यादा प्रश्न आते हैं Digital Education Portal

केमिस्ट्री तीन भाग में हैं। फिजिकल, इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक तीन साल पहले फिजिकल और ऑर्गेनिक के प्रश्न ज्यादा आते थे। इनऑर्गेनिक के प्रश्न कम होते थे। अब स्थिति बदल गई है। अब तीनों के लगभग बराबर प्रश्न आते हैं। तीनों पार्ट में एक सामान ध्यान देना होगा। नौ साल के प्रश्नों के उत्तर देखें। करीब 15 टॉपिक्स ऐसे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा प्रश्न आते हैं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट रणधीर सिंह (आकाश इंस्टीट्यूट, भोपाल के असिस्टेंट डायरेक्टर) से…

एक मिथक है

  • केमिस्ट्री को रटना पड़ता है। याद रखना पड़ता है।
  • बहुत ज्यादा अपवाद है।
  • कुछ सोचते हैं कि फिजिकल अच्छी है
  • किसी को लगता है कि ऑर्गेनिक अच्छी है।

किसी एक हिस्से को पंसद करने से काम नहीं चलेगा

अगर किसी एक भाग में अच्छे हैं, तो आप 66% नंबर गंवा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि तीनों हिस्सों की तैयारी करें, ताकि अधिक से अधिक नंबर बनाए जा सकें, तभी अच्छा इंजीनिरियरिंग कॉलेज मिलेगा।

शॉर्ट नोट्स तैयार करें

Join whatsapp for latest update

तीनों भाग को अच्छे से समझने के लिए खुद के शॉर्ट नोट्स तैयार करें। खुद को नंबर कोड बनाएं। अपवाद को लिख लें। इससे पता चल जाएगा कि अपवाद बहुत ज्यादा नहीं है।

केमिस्ट्री का फिजिक्स और मैथ्स से तुलना करें

Join telegram

जेईई मेन और एडवांस देने के लिए यह जानना जरूरी है कि विषयों का पैटर्न क्या है। वह कितने हमारे दिन-प्रतिदिन की दिनचर्या से जुड़े हैं। यह तभी समझ पाएंगे, जब यह पता हो कि विषय की जरूरी क्या है, इसलिए केमिस्ट्री पढ़ने के लिए उसका फिजिक्स और मैथ्स के बीच का अंतर पता करें।

मैथ्स की जगह केमिस्ट्री में समय बढ़ाए

जेईई एडवांस की मैथ्स टफ आती है। इस कारण इसमें नंबर भी कम आते हैं, इसलिए मैथ्स की जगह केमिस्ट्री को ज्यादा समय दें। स्कोरिंग विषय होने से इसमें अच्छे नंबर मिलने से रैंक अच्छी बनती है। केमिस्ट्री के 8 विषय ऐसे हैं, जिनमें हाई स्कोरिंग सवाल आते हैं।

सफलता के छह मंत्र

जेईई मेन या किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए छह मंत्र होते हैं। पहले पढ़े। उसे रिवाइस करें। टेस्ट ले। टेस्ट के रिजल्ट का आकलन करें। यह पता लगाने की कोशिश करें कि कहां गलती हुई। उसके बाद उसमें लगातार अभ्यास से उसे सुधार करें। इसके बाद इस प्रक्रिया को तब तक दोहराते रहें, जब तक सही उत्तर नहीं आ जाते।

IIT की तैयारी खुले दिमाग से करें:रटने से काम नहीं चलेगा; मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स को जीना होगा, कॉन्सेप्ट क्लियर होने पर सफलता

JEE मेन में शॉर्टकट नहीं चलता:मैथ्स की चार स्टेप में प्लानिंग करें; कठिन सवाल में न उलझें, NTA abbhyas QUSEYION से तैयारी करें

एक्सपर्ट से जानिए कैसे पाएं NEET में सक्सेस:बायो में फुल मार्क्स लाने का फॉर्मूला; एनसीईआरटी में बोल्ड और हाई लाइट वर्ड से ही बनते हैं अधिकांश प्रश्न

कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए 4 बातें जरूरी:एग्जाम और सब्जेक्ट क्या है, किस तरह के सवाल आते हैं; पहले से टारगेट तय करना जरूरी

एग्जाम के पहले 3 बातों का ध्यान रखें:तनाव के साथ ही 10 से 12 मिनट खराब होने से बचते हैं; रिजल्ट भी 15% से 20% बेहतर होगा

NEET में फिजिक्स में अच्छे स्कोर का मंत्र:पेपर में 67% सरल सवालों पर फोकस कर 100 मार्क्स हासिल कर सकते हैं; इतना ही करना काफी

जेईई मेन फिजिक्स में स्कोर के पीछे न भागें:एक ही तरह के चार सवालों को हल करने की जगह एक सवाल को अलग-अलग तरह से करने की आदत डालें

खबरें और भी हैं…

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content