Cm rise school teacher posting: सीएम राइज स्कूल सह अकादमिक पदों कंप्यूटर शिक्षक (IT TEACHER), प्रयोगशाला शिक्षक, स्पेशल एजुकेटर, खेल शिक्षक,कैरियर काउंसलर, संगीत शिक्षक आदि पदों पर हुए नियुक्ति आदेश जारी, यहां देखे किसे मिली कहा पोस्टिंग

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राजे स्कूलों में सा खाद रिक्त पदों कंप्यूटर शिक्षा के स्पेशल एजुकेटर प्रयोगशाला शिक्षा खेल शिक्षक केरियर काउंसलर संगीत शिक्षक आदि पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि लंबे समय से सर्वाधिक पदों का देख के आदेश की राह देख रहे हजारों शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम दृष्टया ऐसे शिक्षकों को खुद ही स्कूलों में नियुक्ति दी है जो कि पूर्व से सीएम राइस स्कूल हेतु चयनित स्कूलों में कार्यरत थे एवं सीएम हाई स्कूल परीक्षा में सम्मिलित होकर चयनित हुए हैं। इसके पश्चात शेष बचे हुए पदों पर अन्य चयनित शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।
सीएम राइज चयनित शालाओं में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को मिली प्राथमिकता, अधिक नम्बर वाले अभ्यर्थी हुवे वंचित

विश्वस्त सूत्रों की माने तो स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व से सी एम राइज शाला में पदस्थ शिक्षकों को कम नंबर आने पर भी उन्हें उन्ही स्कूलों में पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। जिसका विरोध लगातार शिक्षा जगत में हो रहा है, क्योंकि इसके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी । ऐसी स्थिति में परीक्षा से चयनित ऐसे शिक्षक जिन्हें ज्यादा नंबर आए हैं वे उन शालाओं में नियुक्ति से वंचित रह गए हैं। वहीं ऐसे शिक्षक जो कि पूर्व से सीएम राइज चयनित शालाओं में कार्यरत थे एवं जिन्हें परीक्षा में कम नंबर आए हैं उनका चयन कर दिया गया है।
💥Cm Rise School Teacher Posting: सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना आदेश जारी, यहां देखे सूची💥
cmrise #cm_rise_teacher_posting #education
Cm rise co academic staff posting order
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपकी सुविधा के लिए यहां पर cm rise सह अकादमिक पदों पर नियुक्ति आदेश उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से आप शिक्षकों की पोस्टिंग कहां पर हुई है, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
💥Cm Rise School Primary Teacher Posting: सीएम राइज स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की पदस्थापना आदेश जारी, यहां देखे सूची💥