Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4
Cm Rise School Teacher Selection Mp सर्व संसाधन सम्पन्न सी.एम. राइज़ विद्यालयों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया , कार्यरत स्टाफ को भी देना होगी परीक्षा, यहां देखिए विस्तृत विज्ञापन
cm riseeducationMp newsTeacher RecruitmentTrainingvacancy

Cm Rise School Teacher Selection Mp सर्व संसाधन सम्पन्न सी.एम. राइज़ विद्यालयों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया , कार्यरत स्टाफ को भी देना होगी परीक्षा, यहां देखिए विस्तृत विज्ञापन

सीएम राइस स्कूल चयन प्रक्रिया डिजिटल एजुकेशन पोर्टल : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विश्व स्तरीय सर्व संसाधन युक्त सीएम राइस स्कूलों को प्रारंभ किया जा रहा है| इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए चयन प्रक्रिया निर्धारित की गई हैं| साथ ही ऐसे स्कूल जो पीसीएम राइस स्कूल के रूप में चयनित हुए हैं, उन स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शैक्षणिक अमले को भी सीएम राइस स्कूलों की चयन परीक्षा से गुजरना होगा |

सीएम राइस स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति एवं चयन प्रक्रिया हेतु विस्तृत विज्ञापन जारी

म.प्र. शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी.एम. राइज विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्रारंभ की जा रही हैं। इस योजना के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 255 सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों में ऊर्जावान तथा इनोवेटिव उपप्राचार्य, प्रधानाध्यापक तथा प्रत्येक स्तर (पूर्व प्राथमिक / प्राथमिक, माध्यमिक, हाई / हायर सेकेण्डरी) के अध्यापन के लिये शासकीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

Cm Rise – Diksha App Step by Step Instructions with video(Opens in a new browser tab)

सी. एम. राइज विद्यालयों के लिए आवश्यक स्टाफ –

सीएम राइस स्कूलों को संचालित करने के लिए अकादमिक एवं सह अकादमिक स्टाफ के लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं | सीएम राइस स्कूलों में पदों की संरचना को तीन भागों में विभाजित किया गया है | जिनकी विस्तृत जानकारी डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा नीचे दी जा रही है |

प्रशासकीय

1.उप प्राचार्य

2. प्रधानअध्यापक (माध्यमिक सेक्शन) 3. प्रधान अध्यापक (प्राथमिक सेक्शन)

अकादमिक

1. प्री प्राइमरी शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक

2 कक्षा 6 से 12 के लिए विषयमान से शिक्षक

💥Cm Rise Training Diary सीएम राइस डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण डायरी💥 प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कोर्स श्रंखला प्रारंभिक बाल्यावस्था के मूलभूत सिद्धांत डाउनलोड पीडीएफ फाइल(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

सह अकादमिक

  1. लाइब्रेरियन
  2. कंप्यूटर शिक्षक
  3. शारीरिक शिक्षक
  4. प्रयोगशाला सहायक
  5. संगीत शिक्षक (गायन),
  6. संगीत शिक्षक (वादन)
  7. संगीत शिक्षक (नृत्य)
  8. फाईन आर्ट,
  9. मनोवैज्ञानिक,
  10. करियर काउंसलर
  11. स्पेशल एजूकेटर
चयनित स्कूलों में शतप्रतिशत रिक्तियाँ मानकर कार्यवाही की जाएगी अर्थात इन शालाओं में पूर्व से कार्यरत शिक्षक एवं स्टाफ को भी चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही आना होगा।

आयु सीमा

दिनांक 1.09.2021 की स्थिति में 57 वर्ष से अधिक न हो।

नियुक्ति शर्ते

  • सी. एम. राइज विद्यालयों में पदस्थापना नियमित शिक्षकों से की जा रही है। इन विद्यालयों प्रकार की नवीन नियुक्ति नहीं की जा रही हैं. इसलिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं है।
  • चयनित अमले का कार्यकाल न्यूनतम 5 वर्ष रहेगा 5 वर्ष उपरांत संबंधित के कार्य के मूल्यांकन के आधार पर अवधि में वृद्धि की जा सकेगी। अपरिहार्य परिस्थितियों, कार्य में अक्षमता की स्थिति में ही न्यूनतम अवधि के पूर्व भी स्थानांतरण किया जा सकेगा।
  • आवेदक वर्तमान में विकासखण्ड का प्राथमिकता क्रम चुन सकेंगे। न्यूनतम 01 विकासखण्ड की प्राथमिकता क्रम में चयनित किया जा सकेगा।
  • चयन उपरांत पदस्थापना हेतु शालाओं का प्राथमिकता क्रम (Choice filling) की सुविधा दी जाएगी।
  • ऑनलाईन आवेदन विमर्श पोर्टल www.vimarsh.mp.gov.in पर दिनाँक 10 सितंबर 2021 तक किए जा सकेंगे।

Cm Rise School प्रशासकीय पद चयन प्रक्रिया

उपप्राचार्य, प्रधान अध्यापक प्राथमिक एवं प्रधानअध्यापक माध्यमिक के चयन प्रक्रिया

Join telegram

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: 9वीं से लेकर 12वीं तक के सिलेबस में नहीं होगी कटौती, पढ़िए पूरी खबर(Opens in a new browser tab)

Cm rise school प्रशासकीय पद  चयन प्रक्रिया
Cm Rise School Teacher Selection Mp सर्व संसाधन सम्पन्न सी.एम. राइज़ विद्यालयों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया , कार्यरत स्टाफ को भी देना होगी परीक्षा, यहां देखिए विस्तृत विज्ञापन 11

स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं ! जनजातीय कार्य विभाग के अभ्यर्थी को विभाग का एन.ओ.सी प्रदान करना होगा।

पात्रता- Cm Rise School Mp Teacher Selection

विगत 3 वर्षो (2017-18 2018-19, 2019-20) में से कम से कम 2 वर्ष का शाला / विषय का परीक्षा परिणाम दर्ज संख्या के विरुद्ध 50 प्रतिशत से कम न हो।

चयन प्रक्रिया- Cm Rise School Mp Teacher Selection लिखित परीक्षा के आधार पर जारी होगी मेरिट सूची

  1. Cm Rise School Mp Teacher Selection Process लिखित परीक्षा 60 अंकों का प्रश्नपत्र होगा जिसमें निम्नानुसार बिंदुओं से संबंधित प्रश्न होंगे
    – इंस्ट्रक्शनल मेनेजमेंट, ऑर्गेनाइजेशनल मेनेजमेंट, पर्सनल लीडरशिप, सोशियल लीडरशिप 60 अंक
  2. एम.एड. – 5 अंक
  3. प्रमाण पत्र
    जिला स्तरीय 2 अंक,
    राज्य स्तरीय 3 अक,
    राष्ट्रीय स्तर 5 अंक (यदि आवेदक के पास एक से अधिक स्तर के प्रमाण पत्र है उस स्थिति में अधिकतम अंक वाले प्रमाण पत्र के अंक मान्य किये जाएंगे। 15 अगस्त 2021 तक जारी प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे।)
  4. लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओ.एम.आर. शीट पर होगी प्रश्न बहुविकल्प वाले होंगे।
  5. लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा तथा उनकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

अकादमिक स्टाफ की चयन प्रक्रिया

स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत नियमित शिक्षक संवर्ग वाले शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

आवेदन हेतु निर्धारित योग्यता

स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती नियमों के अनुरूप निर्धारित शैक्षणिक योग्यता धारी हो। संबंधित पद के लिए विहित निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले शिक्षक आवेदन कर सकेंगें। आवेदन करने वाले विषय को पढ़ाने का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव हो।

अकादमिक स्टाफ आयु सीमा

दिनांक 1.09.2021 की स्थिति में 57 वर्ष से अधिक न हो ।

अकादमिक स्टाफ चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा 80 अंको का प्रश्नपत्र होगा जिसके 3 भाग होंगें

  1. विषय ज्ञान – 50 अंक
  2. एप्टीट्यूड टेस्ट – 10 अक
  3. साइकोमेट्रिक टेस्ट – 10 अंक
  4. अंग्रेजी ज्ञान – 10 अंक

(सभी विषयों के शिक्षकों के लिए सिर्फ अग्रेजी शिक्षकों को छोड़कर) हिन्दी भाषा का ज्ञान अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के लिए। लिखित परीक्षा में प्रत्येक भाग में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।

CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम घर 🏫सीखने का संसाधन ऑनलाइन प्रशिक्षण 9 जुलाई से कक्षा 1 से 8 के शिक्षको के लिए(Opens in a new browser tab)

लिखित परीक्षा प्रश्नपत्र स्तरवार एवं विषयवार होंगे, जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:

Cm rise school teacher selection लिखित परीक्षा प्रश्नपत्र स्तरवार एवं विषयवार होंगे, जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:

लिखित परीक्षा परिणाम

  • लिखित परीक्षा में प्रत्येक घटक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा तथा उनकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
  • कक्षा 1 से 12 के शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यता नियमों में उल्लेखित है।
  • प्री प्राइमरी के लिए पृथक से योग्यता का उल्लेख नहीं है अतः ऐसे प्राथमिक शिक्षक जिन्होंने प्री प्राइमरी एजुकेशन में डिप्लोमा किया हो या मान्यता प्राप्त संस्था से सर्टिफिकेट कोर्स किया हो को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • प्राथमिक शिक्षकों में कला एवं विज्ञान संकाय के शिक्षकों को समान अनुपात में रखा जाएगा ताकि विद्यार्थी प्रारंभ से ही गणित एवं अंग्रेजी में भी दक्ष हो सकें।
  • प्राथमिक विंग में शिक्षकों के चयन में उनके हायर सेकेण्डरी परीक्षा में लिये गये विषय गणित अथवा अंग्रेजी को ध्यान में रखा जायेगा।

सह-अकादमिक स्टाफ की पदस्थापना हेतु चयन प्रक्रिया

सह अकादमिक पद स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक संवर्ग वाले शिक्षकों से निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

Cm rise सह अकादमिक पद स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक संवर्ग  वाले शिक्षकों से निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
Cm Rise School Teacher Selection Mp सर्व संसाधन सम्पन्न सी.एम. राइज़ विद्यालयों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया , कार्यरत स्टाफ को भी देना होगी परीक्षा, यहां देखिए विस्तृत विज्ञापन 12

आयु सीमा

दिनांक 1.09.2021 की स्थिति में 57 वर्ष से अधिक न हो ।

चयन प्रक्रिया

  1. सह अकादमिक पदों के लिए केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
  2. आवेदक द्वारा प्रस्तुत पोर्टफोलियो के लिए 10 अंक निर्धारित है।
  3. इंटरव्यू 40 अंक का होगा इंटरव्यू दिनांक पृथक से सूचित की जाएगी।
  4. चयन उपरांत शालावार Choice filling करवाई जाएगी।

Cm Rise School Mp जानिए किस प्रकार होगा सीएम राइस स्कूलों का संचालन , सर्व सुविधा युक्त बनेंगे स्कूल, सफाई कर्मी सुरक्षाकर्मी आईटी विशेषज्ञ की होगी नियुक्तियां सीएम राइस स्कूल चयन मापदंड, प्रशिक्षण, बजट,नियुक्ति,प्रशिक्षण सम्पूर्ण जानकारी(Opens in a new browser tab)

सीएम राइस स्कूल शिक्षक चयन के लिए जारी विस्तृत विज्ञापन देखें

Digital Education Portal द्वारा आपकी सुविधा के लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी विस्तृत विज्ञापन नीचे दिया जा रहा है कृपया विज्ञापन में दी गई शर्तों को भलीभांति पढ़ने के पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन करें |

CM-RISE-Advertisement-25Aug2021

डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा शिक्षकों की सहायता के लिए यहां पर सीएम राइस स्कूलों में शिक्षक चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक नीचे दी जा रही है कृपया लिंक पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन दिए जा रहे निर्देशों के अनुरूप भरना सुनिश्चित करें |

सी एम राइज स्कूल हेतु आवेदन

प्रशासकीययहाँ क्लिक करें

अकादमिक Click Here to Apply for Cm Rise School Teacher

सह अकादमिक- Click Here to Apply for Cm Rise Co-Academic

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|