Cm rise school update : सीएम राइस स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय दल गठित 4 से 6 जून के मध्य होगी सघन मॉनिटरिंग, अवकाश दिनों में भी स्टाफ उपस्थित रहने के निर्देश

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में लागू होने जा रही सीएम राइस स्कूल योजना के प्रथम चरण में चयनित 375 स्कूलों के रंग रोगन साज सज्जा तथा शिक्षकों की जॉइनिंग सहित समस्त जानकारियां के लिए सघन मॉनिटरिंग 4 से 6 जून के मध्य की जाएगी। डीपीआई भोपाल द्वारा सीएम राइस स्कूलों में प्रथम चरण के लिए चयनित हुए विद्यालयों में मॉनिटरिंग भ्रमण के लिए अधिकारियों के दल गठित कर दिए गए हैं।
अवकाश के दिनों में भी स्टाफ को उपस्थित रहने के निर्देश
डीपीआई भोपाल द्वारा सीएम राइस स्कूल के चालू होने से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य स्तर से अधिकारियों को जिले आवंटित कर दिए गए हैं । यह अधिकारी छुट्टियों के दिनों में भी स्कूलों का भ्रमण करेंगे । आपको बता दें कि सीएम राइस स्कूलों के भ्रमण कार्यक्रम 4 जून से 6 जून के मध्य संपन्न होगा । इन दिनों शासकीय अवकाश भी पड़ रहे हैं। लेकिन डीपीआई भोपाल द्वारा इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश प्रसारित किए गए हैं कि अवकाश के दिनों में भी सीएम राइस स्कूलों के समस्त स्टाफ को स्कूलों में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जाए।
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सर्व सुविधा युक्त उच्च गुणवत्ता युक्त सीएम राइज स्कूल योजना का प्रारंभ इसी माह जनवरी 2022 से किया जा रहा है। इसके लिए प्रथम चरण में कुल 375 स्कूलों को चयनित किया गया है। जिन्हें इसी सत्र 2022 23 से सीएम राइज स्कूल योजना के रूप में संचालित किया जाएगा।
आवश्यक मार्गदर्शन एवं हैंडहोल्डिंग सपोर्ट देंगे राज्य स्तरीय अधिकारी
4 जून से 6 जून 2022 के मध्य प्रदेश के 375 चयनित सीएम राइस स्कूलों में राज्य स्तरीय अधिकारियों का भ्रमण दौरा प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए बकायदा डीपीआई भोपाल द्वारा सभी अधिकारियों को जिले आवंटित भी कर दिए गए हैं । आपको बता दें कि डीपीआई भोपाल द्वारा इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यह अच्छी अधोसंरचना वाले चयनित सीएम राइस स्कूलों में ज्यादा समय दें। इसके अलावा समस्त सीएम राजे स्कूल जो कि उस जिले में चयनित हुए हैं उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन तथा हैंडहोल्डिंग सपोर्ट भी प्रदान करें ।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में चयनित कुल 375 स्कूलों में से ऐसे 50 स्कूलों को चयनित किया गया है जिनमें अच्छी अधोसंरचना उपलब्ध हैं । अर्थात ऐसे विद्यालय जी ने सीएम राइज स्कूल के रूप में सर्वप्रथम संचालित किया जा सकता है । ऐसे विद्यालयों में दौरे के दौरान अधिक समय देने हेतु निर्देशित किया गया है। वही इन स्कूलों के लिए आवश्यक मार्गदर्शन तथा शिक्षकों को हैंडहोल्डिंग सपोर्ट भी प्रदान किया जाएगा । आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व से ही ऐसे 50 स्कूलों का चयन किया गया है ,जहां पर अधोसंरचना काफी अच्छी है यानी कि इन स्कूलों को पुरानी बिल्डिंग में ही अच्छी तरह से प्रारंभ किया जा सकता है । इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइस स्कूल योजना अंतर्गत चयनित स्कूलों में साज सज्जा रंगाई पुताई आदि के लिए भी भारी भरकम राशि प्रदान की गई है।

यहां देखें कौन अधिकारी किस जिले का करेंगे भ्रमण
लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई भोपाल द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले आवंटित किए गए हैं। यह अधिकारी आवंटित जिलों में चयनित सीएम राइस स्कूलों का भ्रमण करेंगे।



भ्रमण के दौरान इन बातों का रखा जाएगा विशेष ध्यान
