जबलपुर में 50 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन: शहर में 42 केंद्र पर कोवीशील्ड तो 8 पर कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही, ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं बना एक भी सेंटर Digital Education Portal

जबलपुर में 50 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जा रही है।
एक बार फिर वैक्सीन की कमी टीकारण में बाधक बन गई। सोमवार 26 जुलाई को सिर्फ शहर में वैक्सीन लगाई जा रही है। 42 सेंटर्स पर जहां कोवीशील्ड की दोनों डोज लग रही है। वहीं 8 केंद्र पर कोवैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा प्रेग्नेंट महिलाओं का वैक्सीनेशन चालू है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन दाहिया के मुताबिक 50 सेंटर्सपर 18 हजार 900 डोज उपलब्ध कराए गए हैं। 2400 डोज कोवैक्सीन का है। सेकेंड डोज लगवाने वाले को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं कोवीशील्ड का पहला व दूसरा डोज लगाया जा रहा है। इसके लिए 16 हजार 500 डोज उपलब्ध कराए गए हैं। ऑनलाइन स्लॉट लेकर आने वालों को ही टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीन की डोज बचने पर शाम 4 बजे के बाद मौके पर पंजीयन करके वैक्सीन लगाई जाएगी।
यहां लगाई जाएगी कोवैक्सीन की डोज
शहर में कोवैक्सीन के लिए आठ टीकाकरण केन्द्र बनाए है। इसमें हाई कोर्ट मेन बिल्ंिडग, मनमोहन नगर सरस्वती शिशु मंदिर, महानद्दा में एमएम प्री स्कूल, प्लेटफॉर्म-6 के बाहर सेंट्रल रेलवे डब्ल्यूएसइसी स्कूल, अधारताल में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी डिस्पेंसरी, रांझी में मंदाकिनी टॉवर एसएएफ, पचपेढ़ी में महाकोशल कॉलेज डिस्पेंसरी और भोंगाद्वार गवर्ननमेंट मिडिल स्कूल शामिल है। इसके अलावा बाकी सभी टीकाकरण केन्द्रों में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी।
स्कूल-कॉलेज में अभियान शुरु
स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारियों के बीच कुछ शिक्षण संस्थानों में भी आज कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पांच शाला को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। जहां शिक्षक जाकर टीका लगवा सकते है।
शहर में इन केंद्राें पर लग रही वैक्सीन-

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |