
गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र मे भी कई लोगो के साथ इस प्रकार की धोखाधडी
करने पर 210 लीटर पेस्टीसाईड खरीदने की डील फिक्स हुई, आरोपित द्वारा एडवांस के तौर पर आवेदक से दो लाख 50 हजार रूपये धोखाधडी पूर्वक खाते में डलवा लिए, जिससे आवेदिका द्वारा दो लाख 50 हजार रूपये की धोखाधडी करने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खातो के उपयोगकर्ताओं एवं मोबाइल नंबरो के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले में जांच की गई। इसमें आरोपित राहुल गोयल उर्फ विनोद बंसल ने इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन डाला था। उसे एक ग्रुप बनाया जिस पर पेस्टीसाईड, खाद आदि बेचने का एड दिया उक्त ग्रुप मे आरोपित द्वारा मोबाइल नंबर दिया गया, जिससे
खरीददार उनसे संपर्क कर सके फिर आवेदक द्वारा दिए गए मोबाईल नंबर पर संपर्क किया गया तो आरोपित ने सस्ता पेस्टीसाईड बेचने का बोलकर डील फिक्स की गई डील फिक्स हो जाने के बाद एडवांस के नाम पर आरोपित द्वारा फर्जी खाते (अन्य व्यक्ति के नाम से) मे पैसे डलवा लिए, जैसे ही खाते मे पैसे आये आरोपित द्वारा खाते से पैसे निकाल लिए गए फिर बाद में अपना मोबाईल बंद कर लेता है। आरोपित दिल्ली विश्वविद्यालय का स्नातक है।
इसमें मामले में साइबर क्राईम ने तकनीकी एनालिसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर आरोपित को गिरफतार किया गया एवं आरोपित से प्रकरण में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन को जप्त किया गया है।
तत्काल कार्रवाई के खाते में 11,913/- रुपये फ्रीज किये गये है।
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |