Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
IFMS से Salary Slip डाउनलोड कीजिए,Pay Slip From MP Treasury एमपी ट्रेजरी से वेतन स्लिप (Salary Slip) Download
education

IFMS से Salary Slip डाउनलोड कीजिए,Pay Slip From MP Treasury एमपी ट्रेजरी से वेतन स्लिप (Salary Slip) Download

IFMS से अपनी सैलरी स्लिप Download करना)MP Education Gyan Deep पर आपका स्वागत है, आज की पोस्ट में हम आपको IFMIS (Integrated Financial Management Information System) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. वित्त विभाग द्वारा विकसित इस प्रणाली के माध्यम से आप अपनी Salary Slip (वेतन पर्ची) देख व डाउनलोड कर सकते है.

एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सुचना प्रणाली (IFMIS) में  HRMIS की Emplyee Self Service (ESS) के अंतर्गत शासकीय सेवक द्वारा सक्षम अधिकारी को किए जाने वाले समस्त प्रकार के आवेदन – अवकाश, gpf, अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC), व्यक्तिगत विवरण में परिवर्तन, T.A., Medical, अग्रिम, ऋण आदि से सम्बंधित भुगतान दावे, संपत्ति क्रय, वार्षिक संपत्ति विवरण आदि सम्बन्धी सूचनाओं के आवेदन ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गई है.

Hqdefault
Ifms से Salary Slip डाउनलोड कीजिए,Pay Slip From Mp Treasury एमपी ट्रेजरी से वेतन स्लिप (Salary Slip) Download 8

IFMS से आप दो प्रकार की Pay Slip Download कर सकते हैं –

  • Employee Pay Slip Report (Monthly वेतन स्लिप)
  • Annual Salary Statment (वार्षिक वेतन स्लिप)

उपरोक्त दोनो Pay Slip डाउनलोड करने की जानकारी पोस्ट में आगे दी गई है।ifms mptreasury पोर्टल – Education Portal, Tribal Portal या  mptreasury आदि के माध्यम से आप अपनी पे स्लिप डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं हम यहाँ आपको mp treasury के अंतर्गत IFMS के माध्यम से Pay Slip डाउनलोड करने / प्रिंट लेने की जानकारी दे रहे हैं. यदि आप मध्यप्रदेश शासन के कर्मचारी हैं

और IFMS पोर्टल के माध्यम से सैलरी स्लिप कैसे डाउनलोड करें यह जानना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है. मध्यप्रदेश शासन के कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना  प्रणाली (IFMS) के अंतर्गत  लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं. मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग कर्मचारियों के वेतन प्रबंधन के लिए एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना  प्रणाली (IFMS) गत वर्ष से प्रारम्भ की है, IFMS के माध्यम से कर्मचारियों को कई सुविधाएँ प्रदान की गई है. इनमें से एक Employee Payslip Report है, जिसके माध्यम से कर्मचारी अपनी वेतन स्लिप देख/डाउनलोड कर सकता है.

IFMS Login id – IFMS के माध्यम से Pay Slip डाउनलोड करने के लिए आपको mptreasury के अंतर्गत IFMS में लॉग इन करना होगा. Login के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को पासवर्ड प्रदान कर दिये गये है। अधिकारी / कर्मचारी का User Name उनका Emplyee Code होगा, साफ्टवेयर में लागिन के लिए यूजर आई डी के स्थान पर अधिकारी कर्मचारी को अपना एम्‍प्लाई कोड ही भरना है और पासवर्ड के स्थान पर कोषालय से दिया गया पासवर्ड भरना है, पासवर्ड सम्बंधित कार्यालय प्रमुख द्वारा दिया जाएगा. जिन कर्मचारियों को Password प्राप्त नहीं हुआ है वे अपने कार्यालय प्रमुख / DDO से पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं. 

ifms mp treasury pay slip – लॉग इन के बाद डेशबोर्ड पर स्थित आप्शन HRMIS HOME पर क्लिक करना है,  HRMIS HOME पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर अनेक आप्शन प्रदर्शित होंगे. प्रदर्शित विकल्पों में से Report के अंतर्गत Employee Payslip Report (मासिक वेतन स्लिप) और Annual Salary Statment (वार्षिक वेतन स्लिप) एक पर क्लिक करना है.‌‌ ‌

Join whatsapp for latest update

IFMS MP Treasury पोर्टल से Pay Slip Download करना अब स्क्रीन पर शो होने वाले PaySlip Parameter के अंतर्गत  Year और Month select कर Generate पर क्लिक करने पर आपकी सैलरी Report (Pay Slip) शो हो जाएगी, जिसमें नीचे की ओर दी बटन Print पर क्लिक आप अपनी पे स्लिप Print / Download कर सकते हैं.

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|