Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मिले दो नेशनल अवार्ड शाजापुर के श्री योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य एवं ग्वालियर के श्री सतेन्द्र सिंह को तेनजिंग नॉरगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड
Educational NewsMotivational

मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मिले दो नेशनल अवार्ड शाजापुर के श्री योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य एवं ग्वालियर के श्री सतेन्द्र सिंह को तेनजिंग नॉरगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड

मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मिले दो नेशनल अवार्ड

शाजापुर के श्री योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य एवं ग्वालियर के श्री सतेन्द्र सिंह को तेनजिंग नॉरगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 

भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 21, 2020, 21:31 IST
Mpinfo newsimage b

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के दो खिलाड़ियों को नेशनल अवार्ड मिलने पर उनकी सराहना करते हुए शुभकामनाएँ दी हैं। मध्यप्रदेश के शाजापुर के मलखम्ब प्रशिक्षक श्री योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य अवार्ड तथा ग्वालियर के दिव्यांग पैरा तैराक श्री सतेन्द्र सिंह लोहिया को तेनजिंग नॉरेगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मलखम्ब एवं तैराकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर दोनों खिलाड़ियों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। हमें आप पर गर्व है।

मलखम्ब को मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य खेल का दर्जा प्रदान किया गया है। मलखम्ब खेल प्रशिक्षक के रूप में श्री योगेश मालवीय ने अपना अद्वितीय योगदान दिया है। उन्हें वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा विश्वामित्र अवार्ड से तथा वर्ष 2018 में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा मलखम्ब के शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है।

श्री सतेन्द्र सिंह लोहिया दिव्यांग पैरा तैराक के रूप में केटलीना चैनल को 11 घंटे 34 मिनिट की अल्पवधि में पार कर पहले एशियाई तैराक बने तथा उन्होंने इंग्लिश चैनल को 12 घंटे 24 मिनिट में पार कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया। उन्होंने चार अंतर्राष्ट्रीय तथा सात राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैम्पियनशीप में कुल 28 पदक अर्जित किए। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इन्हें वर्ष 2014 में प्रदेश का सर्वोच्च खेल सम्मान विक्रम अवार्ड दिया गया।

8bbc9dc5 6d1c 4837 a634 e935d7407392
मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मिले दो नेशनल अवार्ड शाजापुर के श्री योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य एवं ग्वालियर के श्री सतेन्द्र सिंह को तेनजिंग नॉरगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 8
8abfc0e0 0909 4dbb 9f37 101e8da749e1
मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मिले दो नेशनल अवार्ड शाजापुर के श्री योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य एवं ग्वालियर के श्री सतेन्द्र सिंह को तेनजिंग नॉरगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 9

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|