educationMp news

EOW Action in MP: करोड़ों रुपये के आसामी हैं मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा Digital Education Portal

EOW Action in MP: मध्य प्रदेश में ईओडब्ल्यू ने 2021-22 के दौरान 30 अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध की कार्रवाई।

Eow action in mp: करोड़ों रुपये के आसामी हैं मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी, ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा
EOW Action in MP: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में कई अधिकारी-कर्मचारी करोड़ों रुपये के आसामी हैं। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण इकाई (ईओडब्ल्यू) की छापेमार कार्रवाई में यह बात सामने आ रही है। वर्ष 2021-22 में ऐसे तीस अधिकारियों के विरुद्ध अब तक कार्रवाई हो चुकी है। जबलपुर में बुधवार को ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित घर पर छापा मारा। इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला है। इसके पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग के उच्च श्रेणी लिपिक हीरो केसवानी के भोपाल बैरागढ़ स्थित घर पर छापा मारकर 85 लाख रुपये नकद और करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए थे।

ईओडब्ल्यू ने वर्ष 2021 में 12 छापे और 11 रंगे हाथ रिश्वत लेने के मामलों में कार्रवाई की थी। इस वर्ष अभी तक 15 प्रकरण सामने आए हैं। इंदौर इकाई ने आदिम जाति कल्याण विभाग के झाबुआ में पदस्थ प्रबंधक सुनील तलेले पर फर्जी बिल बनाकर पांच करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। तलेले ने प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र के लिए पलंग, अलमारी, टेबल, कुर्सी आदि कच्ची सामग्री की खरीदी की। कैश बुक और रजिस्टर में खर्चा दिखाकर गबन कर लिया।

इसी तरह आदिम जाति सेवा सहकारी सति इमलई के सहायक प्रबंध पन्ना लाल उइके की संपत्ति वैधानिक आय से व्यय 218 प्रतिशत अधिक पाया गया। जांच में आय से अधिक संपत्ति के प्रमाण मिले। जल संसाधन विभाग के तत्कालीन प्रमुख अभियंता राजीव कुमार सुकलीकर सहित अन्य अधिकारियों के विरुद्ध सात सिंचाई परियोजनाओं में निजी कपंनियों को नियम विरुद्ध करोड़ों रुपये के भुगतान करने का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

देवास में नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में पदस्थ मानचित्रकार विजय कुमार दरयानी के घर पर सितंबर 2021 में छापे की कार्रवाई की गई। इस दौरान मकान, दुकान, फार्म हाउस आदि के दस्तावेज मिले। 19 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। अक्टूबर 2021 में इंदौर के नगर निगम में पदस्थ स्थायी कर्मी राजकुमार सालवी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इसमें डेढ़ करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति होने के प्रमाण मिले। सनावद में लिपिक जालिम सिंह भेसारे को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। भेसारे ने सेवानिवृत्त कर्मचारी भंवरलाल रावल से भविष्य निधि, बीमा सहित अन्य राशि का भुगतान निकलवाने के लिए रिश्वत मांगी थी।

लोक निर्माण विभाग के ग्वालियर में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र सिंह कुशवाह के घर छापे में साढ़े तीन लाख रुपये नकद और भोपाल, ग्वालियर, डबरा में मकान, दुकान के दस्तावेज बरामद हुए। इसी तरह देवास जिले की रेंज जिनवानी कमलापुर के रेंजर बिहारी सिंह सिकरवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत और अन्य माध्यम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अनियमितता करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

  • # EOW Action in MP
  • # EOW Raid in Madhya Pradesh
  • # Economic Offence Wing in MP
  • # EOW Action on Officers
  • # EOW Action on Jabalpur RTO
  • # Jabalpur RTO
  • # MP News
  • # Madhya Pradesh News
  • # मध्य प्रदेश में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई
  • # जबलपुर में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई
  • # जबलपुर में आरटीओ
  • # मध्य प्रदेश समाचार

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Join whatsapp for latest update
Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal
Digital education portal
Eow Action In Mp: करोड़ों रुपये के आसामी हैं मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा Digital Education Portal 12

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Join telegram

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|