MPPSC इंटरव्यू के लिए एक्सपर्ट टिप्स: नर्वसनेस होने पर ही आप बेहतर परफॉर्म कर पाते हैं, हॉबी का सवाल आपकी क्षमता जानने के लिए Digital Education Portal

- MPPSC 2019 मेन्स का रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट्स इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं। इंटरव्यू रूम में जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना है? क्या करना है? हॉबी से जुड़ा प्रश्न अभ्यर्थियों से क्यों पूछा जाता है? ये सब हम जानेंगे MPPSC इंटरव्यू बोर्ड के पूर्व सदस्य सेवानिवृत्त कर्नल मनोज बर्मन (मार्गदर्शक, फोर्स डिफेंस एकेडमी, इंदौर) से…
उन्होंने बताया किसी भी कॉम्पटीटिव एग्जाम में इंटरेस्ट और हॉबी का सवाल जरूर पूछा जाता है। हमारी पढ़ाई के सिस्टम में यह नहीं बताया जाता है कि हमारा इंटरेस्ट क्या है? हॉबी का क्या महत्व है जीवन में? अभ्यर्थी अपनी समझ से या दूसरे की समझाइश पर हॉबी का कॉलम भर देता है। अमूमन लड़के क्रिकेट और लड़िकयां कुकिंग लिखती हैं। ऐसा नहीं है कि ये हॉबी नहीं है। लेकिन, कई बार इन विषयों में उनकी रूचि नहीं होती है। इसे हॉबी नहीं कहते हैं।
हमारे व्यक्तिगत जीवन में हम सबकी बहुत सारी असफलताएं रहती है। भावनात्मक विषय रहता है जिससे उत्पन्न तनाव को कई बार व्यक्ति हैंडल नहीं कर पाता है। जब अधिकारी बन जाते फिर चाहे स्टेट, केंद्र, आर्मी, नेवी में बने या बैंक में बने। उसके पास सरकारी दुख भी आ जाते है। इस दुख का कोई नियंत्रण उसके पास नहीं है। इससे भी तनाव होता है। उस वक्त वह तनाव से किस तरह जूझ रहा है। उस तनाव में उसे अपना बैलेंस नहीं खोना है और अपनी सोच समझ से समस्या से निपटने की क्षमता हो। इसी उद्देश्य से इन सभी पदों में अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि उसके जीवन में कोई हॉबी हो।
हॉबी से दूर होता है तनाव
उन्होंने बताया अभ्यर्थी उसके पास हॉबी हो या न हो, नौकरी में तनाव तो होगा। परेशानियां तो आना है इसलिए अपेक्षा की जाती है कि अभ्यर्थी के जीवन में पढ़ना, लिखना, ड्राइंग, संगीत आदि की हॉबी हो। हॉबी तनाव मुक्ति के साधन है। ऐसी वह चीज जिसे करने से आपको मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से राहत मिलती है वह हॉबी होना चाहिए। अभ्यर्थियों को हॉबी का जवाब खुदी ही देना होता है। इसलिए सोच-समझ कर अपनी हॉबी फॉर्म में लिखे। आपकी हॉबी के संबंध में पूरी जानकारी रखे। आधी-अधूरी जानकारी न रखे। क्योंकि यहीं वह जगह है जहां आपको नंबर स्कोर करने का मौका मिलता है। यहां आप कुछ छिपा नहीं सकते, चिटिंग नहीं कर सकते।
इंटरव्यू रूम में जाने के पहले करें ये काम
रिटायर्ड कर्नल मनोज बर्मन ने कहा जब आप किसी खतरे में हो तब आपके शरीर से ज्यादा ऊर्जा निकलती है। जिससे आप उस संकट से निपटने में सक्षम हो सके। जब कोई खतरा होता है तो आपकी सांसे फूलती है, घबराहट होती है, कान गर्म हो जाते है। इंटरव्यू भी वैसा ही होता है। इसलिए इंटरव्यू में जाने के पहले चाहे आपको प्यास लगी हो न हो। एक घूट पानी जरूर पीए। वॉशरूम होकर आए। अपने दिमाग को शांत रखे। गहरी सांस ले और फिर इंटरव्यू रूम में जाए। वहां सभी का अभिवादन करने के बाद अपने इष्ट को याद करके बैठे। वहां सीधे बैठे, किसी कि नजर में नजर डालकर न देखे। सामान्य तरह से सभी को स्कैन करें। नर्वसनेस होने पर ही व्यक्ति अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। नर्वसनेस के वक्त अभ्यर्थी को उससे दबना नहीं बल्कि उससे उभरकर इंटरव्यू देना है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |