‘रेपिस्ट’ महंत की शरण में संतरी से मंत्री तक: गृहमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री से लेकर अफसरों तक के साथ फोटो, इसी रसूख के जरिए धमकाता था Digital Education Portal

रीवा का ‘रेपिस्ट’ महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी रसूखदारों में शामिल है। प्रदेश के संतरी से लेकर मंत्री तक उसकी चरण वंदना करते थे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम के साथ भी उसके फोटो हैं। कई बड़े पुलिस अफसरों के साथ भी नजर आया है। महंत उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं, अफसरों के संपर्क में था। इसी रसूख के बलबूते वह छोटे सरकारी कर्मचारी और लोगों को धमकाता भी था। इन फोटोज को वह सोशल मीडिया पर भी अपलोड करता था। इन तस्वीरों को देखकर आप रेपिस्ट महंत की अय्याशी से लेकर रसूख तक का अंदाजा लगा सकते हैं। देखिए…रेपिस्ट महंत का तस्वीरनामा।
उच्च शिक्षामंत्री मोहन यादव के साथ रेपिस्ट महंत। ये फोटो भी उसने फेसबुक वॉल पर शेयर की। इस तरह के फोटो सोशल मीडिया पर डालकर प्रचार करता था।

सीताराम को उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में रामजानकी मंदिर का महंत जब बनाया गया, तो उस समय भाजपा के पूर्व सांसद और श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रहे रामविलास वेदांती मौजूद रहे।

महंत का रसूख ऐसा था कि हथियारों के साथ पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात रहते थे।

कैसे पुलिस अफसर रेपिस्ट महंत की चरण वंदना करते थे। पुलिसकर्मी आरोपी के पैरों में झुके रहते थे।

महंत के मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों के मंत्रियों से भी नजदीकियां थीं। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के साथ भी उसकी तस्वीर है।

रीवा के एसपी नवनीत भसीन के साथ भी महंत ने फोटो शेयर किया है। इसमें महंत एसपी का तिल करते दिख रहा है।

महंत ने सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ भी फोटो शेयर किया है। ये महिला उसकी मित्र बताई जा रही है। इसकी पुलिस पड़ताल कर रही है।

महंत सीताराम दास ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को श्रीरामचरित मानस भेंट की थी। उसने यह फोटो फेसबुक आईडी पर शेयर की। यह फोटो गृहमंत्री के निवास की बताई गई है।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को महंत ने शॉल पहनाई। महंत के सामने गौतम हाथ जोड़कर झुक कर खड़े हो गए।

प्रदेश के पुलिस अफसर केटी वाइफे को महंत सीताराम दास ने श्रीफल भेंट किया।

रीवा के एडीजी के साथ महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी का फोटो।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal