Google Hindi Input Tool Download : हिंदी में लिखने के लिए गूगल हिंदी इनपुट टूल यहां से करें डाउनलोड, Direct Link

google hindi input tool download,google hindi offline installer for pc,google hindi offline installer for pc,google hindi tool,hindi input tool,english to hindi,hindi me kaise likhe, goolge hindti translate tool download,google hindi input tools download offline,Google Input tool offline full installer download,ऑफ़लाइन हिंदी इनपुट उपकरण डाउनलोड,अंग्रेजी कीबोर्ड से हिंदी में टाइप करें, Type in Hindi with English Keyboard, Hindi Unicode with English Keyboard,

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं , आज की दुनिया में हम लोग अंग्रेजी टाइप करना तो बहुत अच्छे से जानते हैं ,लेकिन हिंदी टाइप करना शायद ना जानते हो | ऐसी स्थिति में अधिकतर सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए, पत्र लिखने के लिए, आवेदन लिखने के लिए हमें हिंदी में टाइप करने की आवश्यकता होती है|
लेकिन हिंदी टाइपिंग हमें याद नहीं होने के कारण कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है; तथा अपने ही किसी भी प्रकार के आवेदन को टाइप करवाने के लिए किसी और के पास जाना होता है या कंप्यूटर की दुकान पर जाकर टाइप करवाना होता है| जिससे हमारी गोपनीयता, धन एवं समय का नुकसान होता है| तो चलिए इस लेख में हम आपको आज बताते हैं कि आप बिना हिंदी टाइपिंग (hindi unicode tool ) के किस तरह से अपने कंप्यूटर के माध्यम से कोई भी पत्र हिंदी में लिख सकते हैं| कोई भी लेटर लिख सकते हैं बिना किसी अन्य की सहायता के|
इसलिए हम आपको गूगल हिंदी इनपुट टूल के बारे में बताने वाले हैं जो की बहुत ही महत्वपूर्ण एवं संपूर्ण विश्व में इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में टाइप करने का सबसे बेहतरीन टूल है| लेकिन गूगल द्वारा अब इस टूल को ऑफलाइन मोड में डाउनलोड करने की लिंक हटा दी गई है| लेकिन आपकी सुविधा के लिए इस लेख में हम आपको गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड करने की लिंक भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे कि आप आसानी से अपने कंप्यूटर में स्कूल को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें एवं आसानी से अंग्रेजी कीबोर्ड के माध्यम से हिंदी में टाइप करना सीख सकें|
क्या है गूगल हिंदी इनपुट टूल ?
साथियों गूगल हिंदी इनपुट टूल आपको अपनी भाषा को दुनिया की किसी भी भाषा से ट्रांसलेट कर लिखने में मदद करने के लिए बहुत ही बेहतरीन टूल हैं | यह टूल गूगल द्वारा बनाया गया है इसीलिए इसे गूगल हिंदी इनपुट टूल भी कहा जाता है| जैसा कि ऊपर बताया गया है यह टूल आपको हिंदी यूनिकोड में लिखने में मदद करता है| आपको चाहे हिंदी में टाइपिंग करना क्यों ना याद हो लेकिन फिर भी हिंदी में टाइपिंग के लिए कृति देव या अन्य फोंट का उपयोग किया जाता है लेकिन यह फोंट वेब फ्रेंडली याने की वेबसाइट या इंटरनेट पर उपयोग नहीं किए जाते हैं इंटरनेट या वेबसाइट पर उपयोग किए जाने वाले हिंदी फोंट को यूनिकोड फोंट या मंगल फोंट कहते हैं| यह यूनिकोड या मंगल फोंट हिंदी के कीबोर्ड से ही लिखा जा सकता है अर्थात हिंदी के कीबोर्ड के माध्यम से हम यूनिकोड में लिख सकते हैं लेकिन यदि आपको हिंदी कीबोर्ड चलाना नहीं आ रहा है या हिंदी में टाइपिंग नहीं आते तो ऐसी स्थिति में यह गूगल हिंदी इनपुट टूल जोकि यूनिकोड हिंदी टूल भी कहलाता है आपके लिए एक वरदान साबित होगा|
How To Download Offline Google Hindi Input Tool (Hindi Unicode Tool) ?
गूगल हिंदी इनपुट नेट से डाउनलोड करने की सुविधा गूगल ने समाप्त कर नई सेवाएं ऑनलाइन प्रारंभ कर दी है। Google Hindi Input tool for downloading services stopped by Google now and new addon for chrome or online typing and voice typing.
जहां पर आपके पास कंप्यूटर नेट की सुविधा के साथ हो वहां पर यह google hindi input offline full installer डाउनलोड कर लें तथा इसे पेन ड्राइव या सीडी के माध्यम से किसी भी कंप्यूटर में जहां नेट की सुविधा न हो सीधे इंस्टाल कर लेवें।
यहां पर हिंदी के साथ साथ अन्य भारतीय भाषाओं के लिए भी google input offline installer हैं जो आप उपयोग में ले सकते हैं। इनको ऑफलाइन इंस्टालेशन की सुविधा के लिए एक पैकेज के रूप में तैयार कर ऑफलाइन पूर्ण डाउनलोड के लिए इसे तैयार करने विभिन्न फाइलों से एकल पैकेज कर दिया गया है। भारतीय भाषाओं तथा विशेष रूप से हिंदी का प्रचार करने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है तथा इसका पहला निर्माण करने का श्रेय गूगल को ही जाना चाहिए। इससे आगे की सुविधा के लिए एक इंस्टालर बनाया गया है जो मात्र 360 केबी का है डाउनलोड कर कंप्यूटर पर चला देवें यह स्वतः ही समस्त इंस्टालेशन का कार्य कर देगा।
जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है गूगल हिंदी इनपुट टूल Unicode tool जो कि गूगल द्वारा बनाया गया है, लेकिन यह टूल ऑफलाइन डाउनलोड करने की सुविधा गूगल के द्वारा बंद कर दी गई है | जिसके बाद से ही लाखों लोग अब इस गूगल हिंदी इनपुट तुमको ऑफलाइन डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं गूगल द्वारा अब यह सेवा केवल ऑनलाइन मोड पर ही दी गई है|
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 | |
🔥 Whatsapp Group Join Now | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Google News | Click Here |
🔥 Telegram Channel | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपको यहां पर गूगल हिंदी इनपुट टूल ऑफलाइन डाउनलोड उपलब्ध करवा रहा है| यहां से आप अपने कंप्यूटर में unicode google hindi input tool को ऑफलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं| इसे यूएसबी ड्राइव या पेन ड्राइव के माध्यम से जिस भी कंप्यूटर में आप इसे इंस्टॉल करना चाहते हैं, वहां इंस्टॉल कर सकते हैं इंस्टॉल करने की प्रक्रिया अपनी इस लेख में नीचे बताई जा रही है कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें|
Google Hindi Input tool full Offline installer is here for Download. This tool is for Hindi Typing with English Keyboard Just Like shree श्री Hindi हिंदी After download this file install with double click .If permission required by user account please permit. Installer will run TWO time with green going strip. After installation on toolbar english and hindi option (EN HI) displayed. Change language with Alt+Shift or by mouse (Windows 10 Windows key + spacebar). Now You can type Hindi with English Keyboard. Help video is also available
Download – GoogleInputToolsHindi.exe
Google Hindi Input Tool Installation Process
यहाँ पर वो सभी स्टेप्स के बारे में बताया हुआ है जिसका इस्तमाल कर आप Windows 7, window 10 के लिए Google Hindi Input Tools डाउनलोड कर सकते हैं.
1. ऊपर दिए गे बटन से आप Windows 10 कम्प्यूटर के लिए Google Hindi input tools डाउनलोड कर सकते हैं. क्लिक करने पर आपको GoogleInputHindi.exe setup file मिल जाएगी. ये अपने आप ही डाउनलोड हो जाएगी, अन्यथा डाउनलोड पर क्लिक करें.
2. इसके बाद आपको setup file पर प्रेस करना होगा Google Input Tool इंस्टॉल करने के लिए अपने PC या laptop पर.

3. फिर Press करें “Yes” button पर जब आपको अप्रूवल के लिए पूछा जाए, इसके तुरंत पश्चात ही installation की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एक बार सफलतापूर्वक हो जाने के बाद, आपको सामने “Finished” message नज़र आएगी.

4. अब आप इस्तमाल कर सकते हैं Ctrl+G का वो भी Hindi और English भाषा में अदल बदल करने के लिए या desktop language bar पर press कर सकते हैं अपने preferred language का चुनाव करने के लिए.

5. जब आप हिंदी भाषा में कुछ लिखना चाहें तब आपको चुनना होगा “Google Input Tools Hindi”, जिसके लिए आप इस्तमाल कर सकते हैं Alt+shift keys और अंग्रेज़ी में लिखना शुरू कर सकते हैं, अपने आप ही आपके द्वारा लिखी गयी शब्द हिंदी में परिवर्तित होने लगेंगे.
Google Hindi Input Tools Offline Installer Latest Version इस्तेमाल करने के फायदे
अब चलिए जानते हैं की Google Hindi Input Tools Offline Installer इस्तमाल करने के फायेदे क्या क्या हैं :-
- यह टूल offline भी work करता है ।
- यह सॉफ्टवेयर काफो तेज़ है ।
- भाषा आप आसानी से चेंज कर सकते है बस आपको windows + space का इस्तेमाल करना होगा ।
- इसमें आपको गूगल के तरफ से words suggestions भी मिलेंगे ।
Hindi Input Tool Offline Installer Download
यदि आपके पास हमेशा इंटर्नेट की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, ऐसे में आपको Google Hindi Input Tools Offline Installer की काफ़ी ज़रूरत होगी. इसलिए Google Hindi Input Tools Download Offline Installer करने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस टूल के Offline Installer को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या Google Input Tools Free हैं?
जी हां गूगल इनपुट हिंदी टूल बिल्कुल फ्री है | गूगल हिंदी इनपुट टूल के माध्यम से आप आसानी से हिंदी सहित अन्य भाषाओं में लिख सकते हैं वह भी बिना किसी समस्या या भाषा की जानकारी के|
कहाँ से हम Google Input Tools डाउनलोड कर सकते हैं?
गूगल ने उसे अब ऑफलाइन रूप से डाउनलोड करने की सुविधा बंद कर दी है| आप इसे केवल यही से डाउनलोड कर सकते हैं| Google Input Tools डाउनलोड करने के लिए हम ऊपर बताए गए लिंक का इस्तमाल कर सकते हैं. चूँकि इस टूल को अब बंद कर दिया गया है गूगल के द्वारा इसलिए अफ़िशल गूगल साइट पर आपको इसकी डाउनलोड लिंक नहीं देखने को मिलेगी.
क्या हम Google Input Tools का इस्तमाल MS Word में कर सकते हैं?
जी हाँ, आप चाहें तो Google Input Tools का इस्तमाल MS Word में कर सकते हैं. यदि आप Google Input Tools का इस्तमाल MS Word के में करना चाहते हैं तब आपको Google Input Tools Offline Installer का इस्तमाल करना होगा.
क्यूँ Google Hindi Input Tools अब Windows Official Website पर उपलब्ध नहीं है?
Google Hindi Input Tools को गूगल अफ़िशल website से remove कर दिया गया है. क्यूँकि गूगल ने इस टूल का इस्तमाल पूरी तरह से बंद कर दिया है. यही कारण है की Google Hindi Input Tools अब Windows Official Website पर उपलब्ध नहीं है.
गूगल हिंदी इनपुट टूल में अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा को कैसे बदले ?
गूगल हिंदी इनपुट टूल के उपयोग के माध्यम से आप अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा के कीबोर्ड को आपस में शॉर्टकट की के माध्यम से बदल सकते हैं| इसके लिए आपको केवल अल्टर शिफ्ट alt+shift key एक साथ दबाना होगी|
क्या गूगल हिंदी इनपुट टूल ऑफलाइन बिना इंटरनेट के काम करेगा?
जी हां गूगल इनपुट ऑफलाइन इंस्टालर आपके लिए बिना इंटरनेट की मदद से भी काम करेगा| हालांकि गूगल द्वारा अब इसे हटा दिया गया है| अब गूगल केवल ऑनलाइन मोड में ही गूगल हिंदी इनपुट टूल का उपयोग करने की इजाजत देता है| लेकिन आप इसे हमारी इस डिजिटल एजुकेशन पोर्टल की वेबसाइट के माध्यम से ऑफलाइन इंस्टालर को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं| जिसके बाद आपको बिना इंटरनेट के भी आसानी से हिंदी भाषा में लिख सकते हैं|
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal