educationहमारा घर हमारा विद्यालय

हमारा घर हमारा विद्यालय में बच्चों के घर जाकर हाजिरी दर्ज करेंगे टीचर,

राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, डाइट प्राचार्य और परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम की मानिटरिंग की जाना है।

Capture2021 08 14225695000176916720392.
हमारा घर हमारा विद्यालय में बच्चों के घर जाकर हाजिरी दर्ज करेंगे टीचर, 7
Img 20210814 220249 5498792979690272981980

इसके अंतर्गत प्रत्येक प्रधानाध्यापक, शाला प्रभारी एवं शिक्षक दैनिक साप्ताहिक और मासिक जानकारी एम शिक्षा मित्र के माध्यम से अंकित करेंगे। शिक्षक अपनी कक्षा के व्हाट्सएप समूह को अपडेट कर नियत स्थान पर इनवाइट लिंक पेस्ट करेंगे जिससे राज्य, जिला, ब्लॉक एवं संकुल स्तर के मेंटर्स भी कक्षा के समूह में सम्मिलित हो सके।

संस्था प्रमुख हाजिरी ऐप में प्रतिदिन विद्यार्थियों से संपर्क (फोन अथवा ऑनलाइन) अथवा घर जाकर के व्यक्तिगत संपर्क अर्थात ऑफलाइन जानकारी प्रतिदिन अंकित करेंगे। राज्य, जिला, ब्लाक व संकुल स्तर के मेंटर द्वारा शाला दर्पण के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content