HSSC Constable Recruitment 2021 Cancelled: पेपर लीक होने के बाद रद्द हुई हरियाणा कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा Digital Education Portal

पेपर लीक होने की वजह से हरियाणा कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा रद्द हो गई है। पेपर की हल की गई प्रतियां परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो
नई दिल्ली। परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने शनिवार को पुलिस कांस्टेबलों भर्ती के लिए लिखित परीक्षा रद्द कर दी है। बता दें कि 7 अगस्त को परीक्षा का पहला दिन था, लेकिन परीक्षा आयोजित होने के कुछ ही देर बाद आंसर लीक होने की खबरें सामने आने लगी। जानकारी के मुताबिक भर्ती पेपर की हल की गई प्रतियां परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके चलते आयोग ने यह फैसला लिया है।
HSSC ने जारी किया नोटिस
HSSC ने एक नोटिस जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है। आयोग ने कहा, ‘सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए अधिसूचित किया जा रहा है कि उपरोक्त परीक्षा जो 07 अगस्त 2021 और 08 अगस्त 2021 को दोनों पालियों में संपन्न हुई परिक्षाओं को रद्द किया जाता है। परीक्षा का नया कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। छात्रों को जो असुविधा हुई उसके लिए हमे खेद है।
हालांकि, नोटिस में परिक्षाओं को रद्द करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं इस घटना के बाद से पिछले कई महीनों से परीक्षा के लिए दिन-रात एक कर तैयारी कर रहे राज्य के हजारों बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका लगा है।
कांग्रेस नेता ने सीएम खट्टर पर साधा निशाना
परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिलने के साथ ही इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार पर हमला किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘यह (विभिन्न भर्तियों का) 28वां पेपर लीक है। एक बार फिर पुलिस कांस्टेबल का पेपर लाखों रुपए में बेचा गया है। कांग्रेस नेता ने सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर लाखों छात्रों के भविष्य के लिए कौन जिम्मेदार है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |