Freshers Jobs

IAS के इन्टरव्यू मैं पूछा गया सवाल पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर स्मार्ट हो तो जवाब दीजिए

संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की परीक्षा पास करना बहुत ही कठिन है।

ये परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर इस परीक्षा के लिए दिन रात जी तोड़ मेहनत की जाए तो परीक्षा में सफल हो जाएंगे।

मगर बता दें कि इससे आप सिर्फ लिखित परीक्षा ही पास कर सकते हैं मगर वहीं लिखित परीक्षाएं पास करने के बाद IAS बनने की आखिरी कड़ी में इंटरव्यू प्रक्रिया होती है।
IAS इंटरव्यू में काफी कठिन सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन कई सवाल ऐसे भी होते हैं जो ‘जरा हटके’ होते हैं। यह सवाल भले ही ‘जरा हटके’ लगें लेकिन उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन इन्हीं सवालों के आधार पर होता है।
आपको ये इंटरव्यू पास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत आपको आत्मविश्वास की होती है और साथ ही आपको सवाल का सोच समझ कर जवाब देना पड़ता है।
यह एक ऐसी परीक्षा है जिसमें सबसे बेस्ट का ही सेलेक्शन होता है। इस इंटरव्यू में ऐसे कई सवाल पूछे जाते हैं जो सिर घुमा देते हैं। कई सवाल सिचुएशन बेस्ड भी होते हैं, जिनसे आपकी रीजनिंग क्षमताओं या फिर हाजिर जवाब होने का भी पता लगाया जाता है। आपका असेस्मेंट इन्हीं सवालों के आधार पर किया जाता है। आप कितनी जल्दी और कितना स्मार्ट जवाब देते हैं, चयन उसी आधार पर होगा। वैसा ही एक सवाल हम आज आपसे पूछ रहे हैं जो इस परिक्षा में पूछा गया। ये ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है।
पासवर्ड का हिंदी मीनिंग
ऐसे ही एक इंटरव्यू में पूछा गया कि पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं? ये सवाल सुनकर आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर पासवर्ड का हिंदी में क्या अर्थ होगा। क्या आपको इसका जवाब मिला? अगर नहीं तो चलिए हम ही बता देते हैं। पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं।
न जाने हर साल कितने ही लोग IAS की परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर जो हाजिरजवाब और स्मार्ट होता है सिर्फ इस परीक्षा को निकाल पाता है और सफल होता है।
चलिए ऐसे ही कुछ अनोखे सवाल और चटपटे जवाब आपको बताते हैं।
सवाल- अगर जेम्स बॉन्ड बिना पैराशूट के एयरलेन से कूदने के बाद भी जिंदा हैं, ये कैसे संभव है?
जवाब- जेम्स बॉन्ड बिना पैराशूट के एयरलेन से कूदने के बाद भी जिंदा हैं क्योंकि एयरप्लेन रनवे पर था। देखा कितना सिंपल था।
सवाल- कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब- वो रात में सोता है।
सवाल- अगर मैं तुम्हारी बहन को लेकर भाग जाऊं तो क्या करोगे?
जवाब- “मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर शख्स नहीं मिल सकता” (शायद आप सिलेक्ट हो जाएं)
सवाल- कैसे एक कच्चे अंडे को फर्श पर गिराया जाए कि वो टूटे नहीं ?
जवाब- फर्श अंडे से ज्यादा मजबूत होता है, नहीं टूटेगा।
सवाल- वो क्या है जो किसी आधे सेब की तरह दिखता है?
जवाब- बचा हुआ आधा सेब।
सवाल- राम और श्याम जुड़वा हैं। दोनों का जन्म May में हुआ लेकिन उनका बर्थडे जून में आता है, ये कैसे संभव है?
जवाब- May उनके शहर का नाम है।
सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था. मां का नाम ‘क्या’ था।
जवाब- ‘क्या’ ही मां का नाम है।
सवाल- क्या करेंगी अगर किसा सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेग्नेंट हैं?
जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति के साथ इस खुशखबरी को शेयर करूंगी।


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|