
IFMS ESS PROFILE UPDATE
मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग भोपाल द्वारा एकीकृत वित्तीय सूचना प्रबंधन प्रणाली अन्तर्गत Ess (Employee self service) मॉड्यूल विकासित किया गया है जिसमे शासकीय सेवको की अपनी profile update करने की सुविधा उनके login मे उपलब्ध करावाई गई I
प्रोफाइल updation के लिए निम्नानुसार प्रक्रिया पूर्ण करना आवश्यक है I_
Google Chrome मे site mptreasury.gov.in/IFMS enter करने के उपरांत प्रदर्शित window मे login करना होगा I
1- Ess _ change प्रोफाइल जिसमे name, surname, fathers name(Spelling सुधारने), catagary, religion, married, फोटो अपलोड, signature upload, मोबाइल नंबर, E mail I’d etc जानकारी update कर submit करना होगा I
2- Family details– Ess मे family details अन्तर्गत अपने परिवार के सदस्यो की जानकारी भर कर submit करना होगा I इसके लिए पिता की जानकारी एव नामांकित किये जाने वाले सदस्य की बैंक details अनिवार्य है I
3- Nomination के लिए Ess- nominee details मे family details मे भरे गये नाम मे से पेंशन, उपादान, बीमा, LTa (Life time arrears) हेतु नामांकन की जानकारी भरकर submit करना होगाI
4- Miscellaneous के लिये Ess मे misceleniuse अन्तर्गत पहचान चिन्ह, ऊँचाई की जानकारी भरकर submit करना होगा I
अतः आप सम्माननीय समस्त शिक्षकों से अनुरोध है कि कृपया आप अपने अपने साथियो से उक्त प्रक्रियाओ से अवगत कराने का कष्ट करे I ताकि शासन की मंशा अनुसार सॉफ्टवेयर मे डाटा update हो सके साथ ही संबंधित शासकीय सेवक को सेवानिवृती के समय, समय पर समस्त स्वत्वों का भुगतान हो सके I
आशा करता हूँ कि आप उक्त प्रोफाइल अपडेशन मे महत्व पूर्ण भूमिका निभाकर सहयोग प्रदान करेंगे