IGNOU January 2022: जनवरी से नए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन | ignou january 2022 application started for fresh batch how to apply | Digital Education Portal

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2022 सत्र के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार जो जनवरी सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से कर सकते हैं। नए प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 तक है।
बेगूसराय
Published: December 26, 2021 02:20:15 pm
IGNOU January 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) (IGNOU) ने जनवरी 2022 सत्र के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार जो जनवरी सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से कर सकते हैं। नए प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 तक है।
IGNOU January 2022
31 जनवरी तक कर सकते है आवेदन:—
इग्नू जनवरी 2022 सत्र के फ्रेश एडमिशन के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक जनवरी फ्रेश बैच में एडमिशन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी। जो उम्मीदवार MSCMACS, PGDMCH, PGDGM, PGDHHM, DNA, PGDHIVM और PGCMDM कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
IGNOU January 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन:—
— सबसे पहले इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
— होम पेज पर उपलब्ध इग्नू जनवरी 2022 सत्र लिंक पर क्लिक करें।
— पहले खुद का पंजीकृत करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें।
— मांगी गई जानकारी को सही दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
— इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
— आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी को डाउनलोड कर रख लें।
डायरेक्ट लिंक से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें—
https://ignouadmission.samarth.edu.in/
आवेदन शुल्क:—
जनवरी बैच के लिए प्रवेश के समय, पहले सेमेस्टर के शुल्क के साथ उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान करना होगा। यह भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2021 : नौसेना नाविक के लिए भर्ती, जल्दी करें आवेदन
इन कोर्स में ले सकते हैं प्रवेश
उम्मीदवार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के निम्न बताए गए कोर्स में प्रवेश ले सकते है। कंप्यूटर विज्ञान में अनुप्रयोगों के साथ गणित पाठ्यक्रम (एमएससी एमएसीएस), मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में पीजी डिप्लोमा (पीजीडीएमसीएच),अस्पताल और स्वास्थ्य प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा (पीजीडीएचएचएम), नर्सिंग प्रशासन में डिप्लोमा (डीएनए), एचआईवी मेडिकल पीजी डिप्लोमा (पीजीडीएचआईवीएम), मेडिकल मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेशन (पीजीसीएमडीएम) जैसे कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |