
रेलवे में 1044 पोस्ट, 3 जून लास्ट डेट, 10वीं और ITI पास योग्यता
मैट्रिक यानी 10वीं पास लड़की-लड़कों के लिए जॉब का एक और बेहतरीन मौका आया है। रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए योग्य कैंडिडेट से आवेदन मांगे हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत कुल 1044 पद भरे जाने हैं। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है यानी एसईसीआर रेलवे की ओर से अप्रेंटिस भर्ती के लिए पंजीकरण लिंक https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ सक्रिय कर दिया गया है। कैंडिडेट 3 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप्रेंटिस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षण से गुजरना होगा और उन्हें सरकार के नियमों के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण अप्रेंटिसशिप इंडिया या दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in और secr.indianrailways.gov.in पर देख सकते हैं।
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
- न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत कैंडिडेट ने 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष है और 24 साल तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं।
- आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
सेलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन के लिए मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |