
शिवराज कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से होगी परीक्षा
– पहले तीन साल रहेगी संविदा नियुक्ति
– नई खनिज नीति मंजूर, खनिज के अवैध उत्खनन और भंडारण पर अब लगेगा रायल्टी का कुल 30 गुना जुर्माना, पर्यावरण क्षतिपूर्ति इसमें शामिल होगी
भोपाल। (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में अधोसंरचना विकास के बढ़ते कामों को देखते हुए इंजीनियरों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार संयुक्त परीक्षा के माध्यम से भर्ती करेगी। परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से होगी। इससे पांच विभागों को एक हजार 955 उपयंत्री मिलेंगे। नियुक्ति पहले तीन साल संविदा आधार पर होगी और इसके बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर नियमित किया जाएगा।
इस दौरान निश्चित मानदेय मिलेगा। निर्माण विभागों में सहायक यंत्री के 576 और उपयंत्री के एक हजार 955 पद रिक्त हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इसके साथ ही खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए खनिज नियम-2021 लागू करने का निर्णय लिया गया। इसमें अवैध उत्खनन और भंडारण पर रायल्टी का 15 गुना जुर्माना लगेगा और इतना ही जुर्माना पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में अलग से देना होगा। इसे जमा नहीं करने पर जब्त वाहन और मशीनों को राजसात करने के साथ दंड की राशि दोगुनी लगेगी। जब्त वाहन को सुपुर्दगी के लिए भी पचास हजार रुपये से लेकर चार लाख रुपये तक देने होंगे।
वाहन के हिसाब से लगेगी पर्यावरण क्षति की राशि
वाहन में निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन करने पर वाहन के हिसाब से पर्यावरण क्षति की राशि वसूली जाएगी। इसमें ट्रैक्टर ट्राली पर 25 हजार रुपये, छह पहिया वाहन पर पचास हजार, डंपर पर एक लाख, 10 पहिया वाहन पर दो लाख और 10 पहिया से अधिक के वाहन पर चार लाख पर्यावरण क्षति की राशि वसूली जाएगी।
इसी तरह ट्रैक्टर ट्राली की सुपुर्दगी के लिए 50 हजार, छह पहिया वाहन डेढ़ लाख, डंपर दो लाख, दस पहिया वाहन तीन लाख, दस पहिया से अधिक के वाहन चार लाख और अन्य उपकरण के लिए औसत बाजार मूल्य का दस प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। खनिज व्यापार करने का लाइसेंस अब दस साल के लिए मिलेगा। कलेक्टर के आदेश के खिलाफ संभाग आयुक्त के पास अपील हो सकेगी।
किस विभाग में कितने हैं रिक्त पद
विभाग- रिक्त पद
लोक निर्माण -52
जल संसाधन- 746
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी-444
नगरीय विकास एवं आवास-161
पंचायत एवं ग्रामीण विकास- 552
- #Shivraj cabinet decision
- #Joint recruitment examination
- #posts of Deputy Engineers
- #Shivraj Cabinet meeting
- #Illegal mining in MP
- #Illegal transportation of minerals
- #Dr Narottam Mishra
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |