JPSC Exam Date 2021 : 252 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम की तारीख तय! जानिए किसके कितने पद

JPSC Exam Date 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की संभावित तारीख तय कर दी है। यह परीक्षा 12 सितंबर को हो सकती है। आयोग ने कहा है कि इससे संबंधित पूरी जानकारी बाद में आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि फरवरी में निकाली पर विज्ञापन के अनुसार 2 मई को PT होनी थी।
विज्ञापन के जरिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक पहली बार प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन भरवाए गए। JPSC द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार 2 मई 2021 को प्रारंभिक परीक्षा (PT) लेने की बात कही गई। इससे पहले पीटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ाया गया। उम्मीदवारों को इसके लिए 21 मार्च तक का अवसर दिया गया था।
7वीं से दसवीं जेपीएससी में 252 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसमें कुल 5.15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जेपीएससी ने 252 पदों में जिसमें सबसे ज्यादा 114 पद सामान्य वर्ग, 64 अनुसूचित जनजाति, 22 अनुसूचित जाति, 20 अति पिछड़ा, 13 पिछड़ा और 19 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं।
इस भर्ती से उप समाहर्ता के 44 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 40 पद, जिला समादेष्टा के 16 पद, कारा अधीक्षक के 2 पद, सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी के 65 पद, झारखंड शिक्षा सेवा के 41 पद, अवर निबंधक (राजस्व) के 10 पद, सहायक निबंधक (कृषि) के 6 पद, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) के 2 पद, नियोजन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी के 9 पद और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद भरे जाने हैं।
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://www.jpsc.gov.in/data/Press_release_01_21_dated_04_08_21.pdf है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |