Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता क्विज़ कार्यक्रम-2021 , जिला स्तरीय क्विज 5 अक्टूबर को कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए
Competitioneducation

मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता क्विज़ कार्यक्रम-2021 , जिला स्तरीय क्विज 5 अक्टूबर को कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए

जैवविविधता धरोहर, जैवविविधता संरक्षण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण आदि विषयों के प्रति युवाओं व शिक्षक समुदाय को जागरुक करना विद्यार्थि वर्ग के प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन करना हैं।

जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज 5 अक्टूबर को मप्र राज्य जैव विविधता बोर्ड स्कूल शिक्षा विभाग व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निरंतरता के साथ मप्र राज्य जैव विविधता क्विज का आयोजन होगा। हाई स्कूल की श्रेणी (कक्षा-9वीं एव 10वीं ) में एक कक्षा से एक विद्यार्थी एवं एक कक्षा से 02 विद्यार्थी पंजीकृत हो सकेगें। हायर सेकेण्डरी विद्यालय की श्रेणी (कक्षा-9वीं एव 12वीं ) में एक कक्षा से एक विद्यार्थी को पंजीयन की अनुमति है।

यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा। प्रथम चरण अंतर्गत 5 अक्टूबर 2020 को जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम 24 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय जैवविविधता क्विज में भाग लेगी ।

कोविड-19 के कारण इस वर्ष क्विज कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफार्म ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। हर संस्था के 3 छात्रों की एक टीम बनाई जाएगी। टीम में छात्र पृथक प्रथक कक्षाओं के होंगे।

कार्यक्रम रुपरेखा (समय-सारणी)

प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय पर 5 अक्टूबर 2021 को एक दिवसीय ( एक ही दिनांक को एक समय में) प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम दिवस की समय-सारणी निम्नानुसार है

  • पंजीयन – कार्य प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक
  • क्विज़ प्रतियोगिता – दोप. 12.30 से 01.30 बजे तक
  • स्वल्पाहार एवं मूल्यांकन कार्य – दोप. 02.00 से 04.00 बजे तक
  • पुरस्कार वितरण एवं समापन – सायं 04.00 से 05.00 बजे तक

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वल्पाहार तथा मूल्यांकन के दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों हेतु बोर्ड द्वारा निर्मित जैवविविधता जागरूकता आधारित फिल्मों का प्रसारण किया जावेगा।

प्रतियोगिता संबंधित किसी भी प्रकार का विवाद के निराकरण हेतु जिला वनमंडलाधिकारी का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।

क्विज़ आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों एवं स्थल व्यवस्था

विद्यालय की टीम के पंजीयन तिथि 20.09.2021 से 01.10.2021 तक
( टीम अथवा प्राचार्य द्वारा जिला वनमंडल कार्यालय में)

जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन – 05.10.2021

Join whatsapp for latest update

पात्रता, टीम का चयन एवं टीम का ऑफलाईन / ऑनलाईन पंजीयन

  • प्रदेश के समस्त शासकीय / अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वी से कक्षा 12वी में ●अध्ययनरत छात्र छात्राऐं प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इसमें माध्यमिक शिक्षा मण्डल, सी.बी.एस.सी तथा आई.सी.एस.सी. से मान्यता प्राप्त विद्यालय भी सहभागिता कर सकेंगे।हाई स्कूल की श्रेणी (कक्षा 9वीं एवं 10वीं ) में एक कक्षा से एक विद्यार्थी एवं एक कक्षा से 02 विद्यार्थी पंजीकृत हो सकेंगे। हायर सेकेण्डरी विद्यालय की श्रेणी (कक्षा 9वीं एवं 12वीं) में एक कक्षा से एक विद्यार्थी को पंजीयन की अनुमति है।
  • विद्यालय टीम के चयन का दायित्व विद्यालय प्राचार्य / प्रबंधन का होगा। विद्यालय द्वारा विद्यालय स्तर पर टीम के चयन हेतु पारदर्शी आंतरिक प्रतियोगी प्रक्रियां अपनाते हुये विद्यालय के तीन विद्यार्थियों की एक टीम बनाई जावेगी। विद्यालय की टीम में तीन विद्यार्थी पृथक-पृथक कक्षा से होगे। विद्यालय टीम जिला स्तर पर विद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेगी।
  • प्रतियोगिता हेतु जिले के विद्यालयों के प्राचार्य को निर्धारित तिथि के पूर्व विद्यालय के टीम का पंजीयन निर्धारित प्रारूप Annexure A-1 में वन मंडल अधिकारी के कार्यालय में (ऑफलाईन) जमा कराना होगा। इसके अतिरिक्त परिस्थिति अनुसार आवश्यकता होने पर जिले के वनमण्डलाधिकारी के ईमेल (Annexure A-2) अथवा मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड के ईमेल (mpsbb@mp.gov.in) अथवा बोर्ड की वेबसाईट पर गुगल फार्म लिंक के माध्यम से पूर्ण पंजीयन फार्म की साफ्ट प्रति प्रेषित कर पंजीयन की कार्यवाही करा सकते है। विद्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र में पंजीयन एवं विद्यार्थियों की सहमति जमा करना आवश्यक होगा)। बगैर पंजीयन के प्रतियोगिता में भाग नहीं जा सकता है।
  • जिला स्तरीय कि प्रतियोगिता हेतु विद्यालय की टीम के पंजीयन हेतु दिनांक 01.10.2021 अंतिम तिथि है। (आवश्यकता होने पर अंतिम दिनांक परिवर्तन की सूचना बोर्ड द्वारा जिला स्तर पर सभी संबंधित सहयोगियों को प्रदान की जावेगी।)
  • क्विज़ कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पंजीकृत विद्यालयों के प्राचार्यो द्वारा प्रतियोगिता स्थल एवं दिनांक के संबंध में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की टीम को सूचित किया जायेगा। विद्यालय से चयनित तीन विद्यार्थियों की टीम विद्यालय के प्रभारी शिक्षक के साथ प्रतियोगिता की निर्धारित दिनांक को तय समय पर स्वयं के साधन / संसाधन से प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित होंगें। टीम के प्रत्येक सदस्य को अपना परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य है।

प्रतिभागियों की संख्या

  • जिले स्तर पर कुल 50 टीमों की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है। (प्रथम आओं पंजीयन पाओं First come, first registered के आधार पर)
  • प्रतिभागी विद्यार्थियों का आवागमन परिवहन समस्त प्रतिभागी टीम का विद्यालय से जिला मुख्यालय पर आयोजन स्थल तक आवागमन व्यय विद्यालय अथवा टीम द्वारा वहन किया जावेगा।

प्रश्न पत्र का स्वरूप (ऑफलाईन)

प्रश्न पत्र में विभिन्न प्रकार के प्रश्न सम्मिलित किये जायेंगे। प्रश्न अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों भाषाओं में रहेंगे। प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय जोड़ियाँ बनाओ, सही अथवा गलत की पहचान, रिक्त स्थान की पूर्ति एक शब्द में उत्तर, समूह से पृथक विकल्प समानुपातिक विकल्प व्याख्या आधारित प्रश्न गद्यांश को पढ़कर प्रश्न का उत्तर आदि प्रश्न सम्मिलित किये जावेगे।

प्रश्न पत्र हल करने की ऑफलाईन प्रक्रिया

  1. प्रतियोगिता का आयोजन लिखित प्रश्नोत्तरी के रूप में किया जायेगा। लिखित प्रश्न पत्र में 90 प्रश्न होंगे, जिसे टीम द्वारा 60 मिनट की समयावधि में हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा। पूर्णाक 90 में से सही उत्तरों के आधार पर प्राप्तांकों की गणना की जायेगी।
  2. प्रतियोगिता का प्रथम चरण में लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र को हल करने हेतु तीन विद्यार्थियों की टीम आपसी परामर्श से हल करेंगी। एक टीम के लिये एक प्रश्न पत्र होगा, जिसे टीम द्वारा परस्पर सलाह से हल किया जावेगा। लिखने का कार्य किसी एक प्रतिभागी द्वारा किया जायेगा। प्रश्न पत्रों पर तीनों विद्यार्थियों द्वारा दिनांक सहित हस्ताक्षर किया जायेंगा।
  3. प्रश्न पत्र के साथ एक उत्तर प्रत्रक होगा। जिस पर प्रतिभागी उत्तर लिखेंगे। केवल पहली बार लिखे गये उत्तर को जॉचा / मूल्यांकन किया जायेगा । काटा हुआ / दूसरा लिखा हुआ उत्तर अमान्य होगा। उत्तर के स्थान को रिक्त छोड़ने पर उसे गलत मान्य कर मूल्यांकन किया जायेगा।
  4. सही उत्तर पर निर्धारित 1 अंक देय होगा। गलत उत्तर / दुबारा लिखे उत्तर / रिक्त स्थान पर 0 शून्य अंक दिया जायेगा।
  5. गलत उत्तर पर नकारात्मक मूल्यांकन नहीं होगा।

प्रतियागिता का परिणाम

क्विज प्रतियोगिता में प्राप्तांक के आधार पर ही प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता घोषित किये जावेगे। जिसकी घोषणा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी।

Join telegram

पुरस्कार

प्रत्येक जिले की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता टीम को बोर्ड द्वारा निम्नानुसार पुरस्कार प्रदान किया जावेगा।

श्रेणी

प्रथम
द्वितीय तृतीय

टीम के लिये पुरस्कार

  • प्रमाण पत्र राशि रु 3,000.00
  • प्रमाण पत्र राशि रु 2,100.00
  • प्रमाण पत्र राशि रु 1,500.00

टीप- पुरस्कार राशि वनमण्डलाधिकारी व पदेन सहायक सदस्य सचिव द्वारा श्रेणी अनुसार टीम के लिए घोषित पुरस्कार राशि का समान विभाजन कर टीम के तीनों सदस्यों को चैक के माध्यम से पृथक-पृथक किया जायेगा।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम

जिला स्तर पर क्विज कार्यक्रम की प्रथम स्थान प्राप्त विजेता टीम द्वारा राज्य स्तरीय क्विज कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा।

सामग्री एवं पाठ्यक्रम

मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड की वेबसाईट www.mpsbb.nic.in पर हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रश्न बैंक तथा टेक्स्ट बुक अपलोड किया गया है। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा जैवविविधता आधारित लघु फिल्म के वीडियो भी वेबसाईट पर उपलब्ध है। प्रतिभागियों को यह पाठ्य सामग्री तथा वीडियो क्विज प्रतियोगिता की तैयारी करने में सहायक होगी। इस वर्ष कोविड- 19 की परिस्थितियों के कारण प्रश्न बैंक एवं टेक्स्ट बुक की हार्ड कॉपी प्रेषित नहीं की जायेगी। क्विज प्रतियोगिता से संबंधित पाठ्यक्रम Annexure- A-2 पर संलग्न है।

मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता क्विज़- 2021 के प्रतिभागियों (विद्यालयीन टीम) हेतु दिशानिर्देश

दिशा निर्देश डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

विद्यालय के पंजीयन हेतु जानकारी के निर्धारित प्रपत्र

Img 20210925 2057464358284901244664031
मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता क्विज़ कार्यक्रम-2021 , जिला स्तरीय क्विज 5 अक्टूबर को कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 8

कोविड- 19 रोकथाम व बचाव

आयोजन स्थल पर कोविड-19 रोकथाम बचाव संबंधित भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य है।

Link for Online Registration

जैव विविधता क्विज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|