Ministry of Defence Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय के तहत इन पदों पर निकली नौकरी, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

Ministry of Defence Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य पुरुष उम्मीदवार ICG Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर 4 जनवरी 2022 से 14 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (जनरल ड्यूटी) के 260 पद, नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) के 35 पद, यांत्रिक (मैकेनिकल) के 13 पद, यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) के 9 पद और यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 5 पद सहित कुल 322 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इंडियन कोस्ट गार्ड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के आधार पर किया जाएगा।
Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने 10वीं और 12वीं पास के लिए जारी किया नया नोटिफिकेशन, इन पदों पर होगी भर्ती
नाविक (जनरल ड्यूटी) / यांत्रिक पदों के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त 2000 से 31 जुलाई 2004 और नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) के लिए 1 अक्टूबर 2000 से 30 सितंबर 2004 के बीच होना चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। जबकि, नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Constable Recruitment 2021: बिहार में कॉन्स्टेबल के 365 पदों पर भर्ती, 53000 रुपए तक मिलेगी सैलरी
इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 3 के तहत 21700 रुपए महीने का मूल वेतन दिया जाएगा। जबकि, यांत्रिक पदों के लिए वेतन लेवल 5 के तहत 29200 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। सभी योग्य उम्मीदवार ICG Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |