9 हजार से ज्यादा वैकेंसी, रेलवे-सेना-बिजली विभाग में मौके: 12वीं से लेकर ग्रेजुएट, पीजी व डिप्लोमा वाले कर सकेंगे अप्लाई, मेरिट तो कहीं इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, यहां देखें किन विभागों में निकली है भर्ती
युवाओं के लिए इस सप्ताह देश भर में 9 हजार से ज्यादा भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां क्लर्क, टीचर, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन, अग्निवीर एवं अन्य पदों के लिए की जा रही हैं। इनके अलावा रेलवे और पावर ग्रिड कार्पोरेशन में अप्रेंटिस के पदों पर भी शानदार अवसर आए हुए हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और विस्तार से-
बिजली विभाग में 1166 पोस्ट, अप्रेंटिस के दौरान 15 हजार तक मिलेगी सैलरी
सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अप्रेंटिस के 1166 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत पीजीसीआईएल अपनी लखनऊ, पटना, गुड़गांव, फरीदाबाद, जम्मू, कोलकाता, शिलांग, भुवनेश्वर, नागपुर, वडोदरा, हैदराबाद एवं बेंगलुरु यूनिट में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती कर रहा है। एप्लिकेशन प्रोसेस 7 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है जो कि 31 जुलाई तक चलेगी। योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अप्रेंटिस के पदों के लिए संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन अथवा डिप्लोमा डिग्री होल्डर कैंडिडेट अप्लाई कर सकेंगे।
12 से 15 हजार रुपए होगी सैलरी : ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए 15000 रुपए, एग्जीक्यूटिव के लिए 15000 रुपए एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 12000 प्रति माह सैलरी निर्धारित है।
UPSC मुख्य परीक्षा एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू, अब हैं 1011 वैकेंसी
UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने इस साल की सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए कैंडिडेट 15 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। यूपीएससी द्वारा आवेदन का लिंक 6 जुलाई 2022 से एक्टिव कर दिया गया है।
सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 1011 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। हालांकि, इससे पहले केवल 861 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। बता दें कि जिन युवाओं ने यूपीएससी प्रीलिम्स (प्रारंभिक) परीक्षा पास की है, वे ही इस मेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। IAS, IPS और IAF सहित सिविल सेवा के कई पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 5 जून को आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट आने के बाद अब मुख्य परीक्षा के लिए इस आवेदन के तौर पर डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरा जा रहा है।
मुख्य परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2022 से विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। वहीं, कैंडिडेट एप्लिकेशन फीस जो कि जनरल कैंडिडेट के लिए 100 रुपए है, 14 जुलाई 2022 तक जमा कर सकते हैं। बता दें कि रिजर्व कैटेगरी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
सरकारी क्लर्क बनने का मौका, 735 पोस्ट, सिलेक्शन के बाद 20,000 रुपए मिलेगी सैलरी
युवाओं के लिए एक बार फिर से क्लर्क बनने का बेहतरीन मौका आया है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने कुल 735 क्लर्क के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर जाकर 29 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में 2789 पदों के लिए PSSSB ने भर्तियां की थी। अगर आप उससे चूक गए हैं तो इस बार आपके लिए शानदार मौका आया है। इस बार क्लर्क की कुल 735 वैकेंसी में से 704 वैकेंसी क्लर्क, 21 वैकेंसी क्लर्क (अकाउंट) और 10 वैकेंसी क्लर्क (आईटी) की हैं।
आयु सीमा और जरूरी योग्यता
क्लर्क के इन पदों पर ऐसे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष हो। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार किया जाएगा।
PSSSB भर्ती अधिसूचना के अनुसार, क्लर्क पदों के लिए कम से कम ग्रेजुएट यानी स्नातक की डिग्री आवश्यक है। क्लर्क के अंतर्गत कुछ पदों के लिए डोएक ‘ओ’ लेवल डिप्लोमा, टाइपिंग एवं अन्य योग्यताएं मांगी गई हैं।
कैंडिडेट योग्यता संबंधी और अधिक जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जांच सकते हैं।
कैंडिडेट का फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के जरिए किया जाएगा। क्लर्क पदों पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट को शुरुआत में 19,900 रुपये प्रति माह (लेवल-2) की सैलरी मिलेगी।
निरक्षरों को साक्षर करने के लिए गांव में टीचर के पदों पर निकली भर्ती, 20 से 25 हजार होगी सैलरी
गांवों में निरक्षरों को साक्षर करने के लिए स्पेशल एजुकेटर यानी विशेष शिक्षक की भर्ती निकली है। कुल 297 पदों के लिए यह भर्ती हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (एचएसएसपीपी) के द्वारा की जा रही है। इसके लिए नोटिफिकेशन 1 जुलाई को ही जारी कर दिया गया था। योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hsspp.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है।
बता दें कि यह भर्ती सर्व शिक्षा अभियान के तहत की जा रही हैं।
जानें जरूरी योग्यता के बारे में: कक्षा 9 से 12वीं को पढ़ाने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से विशेष शिक्षा में बी.एड (विशेष शिक्षा) या बी.एड (सामान्य) डिप्लोमा होना चाहिए। (या)
ऐसे कैंडिडेट जिनकी योग्यता भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई), नई दिल्ली द्वारा माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के तहत निर्धारित है, वे भी पात्र हैं। (या)
कम से कम 50% अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में स्नातकोत्तर और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से विशेष शिक्षा में बी.एड (विशेष शिक्षा) या बी.एड (सामान्य) डिप्लोमा हो। इसके अलावा एक विषय के रूप में मैट्रिक स्तर तक हिन्दी/संस्कृत में पढ़ाई की हो।
पहली से आठवीं कक्षा के के लिए कैंडिडेट के पास आरसीआई द्वारा विशेष शिक्षा में बी.एड के साथ 50% के साथ स्नातक या
10+2 न्यूनतम 50% अंकों के साथ दो साल के साथ डी. किसी भी श्रेणी की विकलांगता में विशेष शिक्षा। या किसी भी श्रेणी में विशेष शिक्षा में एक वर्षीय डिप्लोमा या प्रारंभिक (प्राथमिक / उच्च प्राथमिक) के तहत
आरसीआई, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित योग्यता पर भी पात्रता के लिए विचार किया जाएगा लेकिन 10+2 में 50% अंकों के साथ हो।
बता दें कि विशेष शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आरसीआई, नई दिल्ली के साथ पंजीकृत होना चाहिए और एक वैध आरसीआई सीआरआर नंबर होना चाहिए।
आयु सीमा और सैलरी : कैंडिडेट की आयु 18 साल से 42 से के बीच होनी चाहिए। जहां तक सैलरी की बात है तो कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विशेष शिक्षक को आईईडी-एसएस के तहत सैलरी 25,000/- रुपये प्रति माह मिलेगी। वहीं, पहली से आठवीं तक के विशेष शिक्षक के लिए सैलरी 20,000/- रुपये प्रति माह होगी।
एग्जाम के जरिए होगा सिलेक्शन : ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो कि 5 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी।
नौसेना ने दिया देश सेवा का मौका, 12वीं पास बनें अग्निवीर, 2800 वैकेंसी
12वीं पास युवाओं के लिए इंडियन नेवी में अग्निवीर बनने का मौका आया है। इसके लिए 2800 वैकेंसी निकाली गई हैं। अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 15 जुलाई से एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो जाएंगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए 30 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस : भारतीय नौसेना ने जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) पास करना होगा, जिसे लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता सूची तैयार करने के लिए जरूरी माना जाएगा।
कैंडिडेट की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर और सीना फुलाने की रेंज 5 सेमी. तक होनी चाहिए।
आयु सीमा और शारीरिक क्षमता : कैंडिडेट की आयु 17 साल 6 महीने से 21 साल के बीच होनी चाहिए। यानी कैंडिडेट का जन्म 29 दिसंबर, 1999 से 29 जून 2005 के बीच होना चाहिए।
इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
10वीं पास के लिए रेलवे में निकली 1659 पोस्ट, 15 साल के युवाओं को भी मिलेगा मौका, मेरिट से सिलेक्शन
युवाओं के पास रेलवे में नौकरी का शानदार मौका आया है। उत्तर मध्य रेलवे आरआरसी की तरफ से अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के तहत अपरेंटिस के 1,659 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी योग्यता और आयु सीमा: अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं व 12वीं पास किया होना अनिवार्य है। इसके अलावा कैंडिडेट ने एनसीवीटी व एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक ट्रेड में आईआईटी पास की हो।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 1 अगस्त 2022 को 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट के कक्षा 10वीं व आईआईटी (IIT) में प्राप्त किए गए मार्क्स का औसत प्रतिशत निकाल कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
एप्लिकेशन फीस : इस पद कि लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए जमा करने होंगे। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सरकारी स्कूल में 1616 वैकेंसी, नवोदय विद्यालय में रहना-खाना फ्री, 77000 सैलरी
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की तरफ से प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी व अन्य शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के तहत समिति द्वारा 1,616 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट 2 जुलाई 2022 से इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022 तय की गई है।
इनमें 683 वैकेंसी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 12 प्रिंसिपल की हैं। इसके अलावा 181 वैकेंसी मिसलेनियस टीचरों (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए हैं।
परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। भर्ती के लिए एनवीएस देश भर में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा। टेस्ट में पास कैंडिडेट को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
नियुक्ति के बाद शिक्षकों को मिलती हैं ये सुविधाएं टीचर को नवोदय विद्यालयों में काम करने के लिए ये सुविधाएं मिलती हैं:
रहने के लिए नजदीक में किरायामुक्त आवास की सुविधा।
जिस नवोदय विद्यालय में टीचर तैनात होते हैं वहीं पर उनके बच्चों को दाखिला देने की सुविधा।
800 रुपये प्रतिमाह की दर से हाउस मास्टर भत्ता तथा 400 रुपये प्रतिमाह की दर से सह-हाउस मास्टर भत्ता।
नियमानुसार विद्यार्थियों के साथ निःशुल्क रहने की व्यवस्था।
वेतन का 10% विशेष भत्ता।
एप्लिकेशन फीस
प्रिंसिपल : 2000/-
PGT : 1800/-
TGT : 1500/-
SC / ST / PH : 0/-
पद, योग्यता और आयु सीमा
प्रिंसिपल – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड। आयु सीमा- अधिकतम 50 वर्ष
अनुभव– पीजीटी के तौर पर 15 वर्ष का अनुभव।
पीजीटी– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड एवं अधिकतम 40 वर्ष आयु
टीजीटी– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी और बीएड एवं अधिकतम 35 वर्ष आयु
सैलरी
प्रिंसिपल – हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-12 के तहत 78800 रुपये से 209200 रुपये तक वेतन
पीजीटी – पे लेवल-8 के तहत 47600 रुपये से 151100 रुपये तक हर माह
टीजीटी – पे लेवल-7 के तहत 44900 रुपये से 142400 रुपये तक सैलरी
अन्य पद – पे लेवल-7 के तहत 44900 रुपये से 142400 रुपये तक सैलरी
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portal9 हजार से ज्यादा वैकेंसी, रेलवे-सेना-बिजली विभाग में मौके: 12वीं से लेकर ग्रेजुएट, पीजी व डिप्लोमा वाले कर सकेंगे अप्लाई, मेरिट तो कहीं इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, यहां देखें किन विभागों में निकली है भर्ती 19
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Army TGC 139 Recruitment 2023; आर्मी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जुलाई 2024 पाठ्यक्रम नोटिफिकेशन जारी – Digital Education Portal
5 days ago
Central Pollution Control Board Recruitment 2023 Apply केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकली वैकेंसी: 10 अक्टूबर तक करें अप्लाई, 1.20 लाख तक मिलेगी सैलरी DIGITAL EDUCATION PORTAL
6 days ago
IIT Kanpur Recruitment 2023; आईआईटी कानपुर भर्ती में जूनियर टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती – Digital Education Portal
2 weeks ago
Amazon Job 2023 : अमेजन ने राजस्थान में निकाली वैकेंसी: किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स के लिए मौका, अंग्रेजी पर पकड़ होनी जरूरी
2 weeks ago
👉मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023 : कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू,25 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया