MP में आज कहां-क्या हुआ, तस्वीरों में देखिए: खंडवा में ट्रेन के सामने कूदा प्रेमी जोड़ा, गुना में सरकारी जमीन के विवाद में युवक की हत्या; 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट Digital Education Portal

खंडवा में दिल्ली से मुंबई जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस के सामने कूद कर प्रेमी जोड़े ने जान दे दी। ट्रेन के इंजन पर युवक-युवती का शव लटका रहा। ट्रेन करीब 4 किलोमीटर निकल गई। ड्राइवर को इंजन के सामने कुछ हलचल हुई, तो उसने ट्रेन रोकी। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना शनिवार सुबह खंडवा की है। पढ़िए पूरी खबर
17 महीने बाद भस्मारती में शामिल हुए श्रद्धालु
उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर में 17 महीने बाद शनिवार सुबह से भस्मारती में श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलना शुरू हो गया। पहले दिन 696 श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी गई। किसी भी श्रद्धालु को नंदी हॉल व गर्भ गृह में प्रवेश नहीं दिया गया था। गणेश मंडपम् और कार्तिकेय मंडपम् से ही श्रद्धालु भस्मारती में शामिल हुए l पढ़िए पूरी खबर
50 प्रतिशत क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया है।
15 जिलों में बारिश भारी बारिश का अलर्ट
24 घंटों में मध्य प्रदेश के 15 जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत 11 जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10 जिलों में 1 से लेकर 3 इंच तक पानी गिरा है। पढ़िए पूरी खबर

भोपाल में शुक्रवार को रिमझिम बारिश होती रही, तो शनिवार को भी हल्की बूंदाबांदी रही।
अलर्ट! इंदौर में नकली सेल्स टैक्स ऑफिसर
इंदौर में नकली सेल्स टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी करने की कोशिश में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इंदौर से परचून भरकर धार के लिए जाने वाले पिकअप को रोक कर ड्राइवर से दो लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर आरोपियों ने उनके अपहरण की भी कोशिश की। पढ़िए पूरी खबर

खजराना गणेश मंदिर में संग्रहालय
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर परिसर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश संग्रहालय की शुरुआत की गई। संग्रहालय में गणेश जी की दुर्लभ मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं में दिखेंगी। साथ ही भजन, आरती आदि का संग्रह किया जाएगा। गणेश भक्त निवास कुटुंबले और अन्य की पहल पर मंदिर परिसर में इसकी शुरुआत की गई है।

सरकारी जमीन के विवाद में युवक की हत्या
गुना के बमोरी इलाके में फॉरेस्ट की जमीन को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला बमोरी इलाके के गड़लामार और किशनपुरा गांव का है। पढ़िए पूरी खबर

MP में 24 घंटे में 16 नए केस
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। एक दिन पहले 5 नए मरीज मिले थे। शुक्रवार को मिले मरीजों में जबलपुर में 8, भोपाल-अनूपपुर में 2-2, इंदौर, ग्वालियर, बैतूल और सिवनी में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिला है। सबसे खास बात है कि इनमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। पढ़िए पूरी खबर

शिवपुरी में 10 साल के मासूम को लॉकअप में डाला!
शिवपुरी के भदैया कुंड (नेशनल पार्क एरिया) में ऋषि पंचमी की पूजा के लिए अपामार्ग पौधा लेने गए दो युवकों और 10 साल के बच्चे को वन विभाग ने सजा दे दी। दोनों युवकों को करीब 5 घंटे तक लॉकअप में बंद रखा और बच्चे का थाने में बिठाया। इसके बाद 500 रुपए का चालान काटकर तीनों को छोड़ दिया गया। पढ़िए पूरी खबर

बच्चे के पिता का आरोप है कि बेटे को भी उनके साथ लॉकअप में बंद कर दिया था। मीडिया के आने के बाद उसे बाहर निकाला।
इंदौर में 2 लोगों से ठगे 20 लाख
इंदौर में ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी की आड़ में पैसा दोगुना करने की फर्जी एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले संचालक और उसकी सहयोगी महिला को गिरफ्तार किया है। इन्होंने दो लोगों से 20 लाख रुपए की ठगी की है। दोनों आरोपी बड़ी भमौरी निवासी कुलदीप सिंह और उसकी सहयोगी रितु पांडे है। पढ़िए पूरी खबर

नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल की बेटी ने खुदकुशी की
भोपाल के मिसरोद इलाके में नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल की बेटी ने घर में सुसाइड कर लिया। रात करीब ढाई बजे जब मां की नींद खुली तो उन्हें लगा कि बेटी खड़ी हुई है। उन्होंने कहा- बेटी इतनी रात को क्यों खड़ी हो। वे उसके पास पहुंची, तो उसे फंदे पर झूलते देखा। पढ़िए पूरी खबर

भोपाल के आशिमा मॉल में युवक फंदे पर झूल गया।
इटारसी: रेलवे ट्रैक किनारे मिले अवैध हथियार
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में अवैध हथियार से भरा लावारिस बैग मिला है। बैग में 12 बोर की तीन बंदूक और 10 कारतूस बरामद हुए हैं। आशंका है कि अवैध हथियार की तस्करी या कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी।

इटारसी में रेलवे किनारे मिली अवैध 12 बोर की 3 राइफल और 10 जिंदा कारतूस।
इंदौर : DAVV में आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत व्याख्यानमाला का आयोजन शनिवार को किया गया। यह आयोजन तक्षशिला परिसर स्थित सभागार में तीन मंत्री सहित सांसद-विधायक, कुलपति सहित विवि प्रबंधन के अधिकारी शामिल हुए। पढ़िए पूरी खबर

अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मौजूद अतिथि।
मॉर्च्युरी में भरा बारिश का पानी, 6 घंटे तक डूबा रहा शव
तेज बारिश के बाद दतिया में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले के इंदरगढ़ अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में युवक का शव 6 घंटे तक पानी में डूबा रहा। सुबह परिजन यहां पहुंचे, तो शव की बेकद्री देख आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया। पढ़िए पूरी खबर

मॉर्च्युरी में भरा पानी।
जबलपुर में लव ट्राएंगल में युवक पर हमला
जबलपुर में शुक्रवार देर रात लव ट्राएंगल में युवक को लड़की के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने चाकू मार दिया। वह रात 2 बजे अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। पीड़ित आरोपियों से बचने के लिए भागा, तो उसके पीठ व पेट पर वार किए। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गोहलपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर

गोहलपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास में तीन आरोपियों को दबोचा।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |