मध्यप्रदेश कृषि विभाग भर्ती 2023 : ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर/ असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर/ कम्प्यूटर ऑपरेटर / लेखापाल सह लिपिक संविदा भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2023, वेतन,पात्रता, योग्यता एवं ऑनलाइन आवेदन सहीत संपूर्ण जानकारी👇 आवेदन शुरू

कृषि विस्तार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2023,कृषि विभाग भर्ती 2023,संविदा भर्ती,ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर भर्ती,असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर भर्ती, कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती,लेखापाल सह लिपिक संविदा भर्ती, vacancy,
मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के आदेश क्रमांक एफ-1बी/05/2022/14- 1 दिनांक 24 अगस्त 2022 एवं समसंख्या आदेश दिनांक 07 जनवरी 2023 के तारतम्य में आत्मा योजनान्तर्गत संविदा पर ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर 154 पद असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर 651 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर 20 पद एवं लेखापाल सह लिपिक 17 पद की पूर्ति हेतु एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से ऑन लाइन परीक्षा आयोजन कर निम्नानुसार रिक्त पदों की पूर्ति की जाना है
ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर
वेतन :- रूपये 30,000/- प्रति माह
न्यूनतम शैक्षणिक अहर्तायें : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय / संस्थान से कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र (कृषि / उद्यानिकी / कृषि अभियांत्रिकी) में स्नातकोत्तर उपाधि, कम्प्यूटर दक्षता आवश्यक है।
वांछनीय अनुभव : कृषि में मैदानी कार्यों का दो वर्ष का अनुभव।
(शासकीय अथवा मध्य प्रदेश शासन या भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित अर्द्धशासकीय संस्था)
मेरिट सूची का निर्धारण:-
ऑनलाइन परीक्षा के 90 अंक तथा वांछनीय अनुभव के अधिकतम 10 अंक इस प्रकार कुल 100 अंकों में से मेरिट सूची तैयार की जायेगी। परीक्षा में समान अंक आने पर अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि परीक्षा के अंक और आयु भी समान है तो स्नातकोत्तर उपाधि में अधिक अंक / प्रतिशत वाले को प्राथमिकता दी जायेगी।
असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर
वेतन :- रूपये 25000/- प्रति माह
न्यूनतम शैक्षणिक अहर्तायें :- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र (कृषि/उद्यानिकी / कृषि अभियांत्रिकी) में चार वर्षीय स्नातक उपाधि ।
मेरिट सूची का निर्धारण ऑनलाइन परीक्षा के 100 अंकों में से मेरिट सूची तैयार की जायेगी परीक्षा 1 में समान अंक आने पर अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि परीक्षा के अंक और आयु भी समान है तो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अधिक अंक प्रतिशत वाले को प्राथमिकता दी जायेगी ।
कम्प्यूटर ऑपरेटर
वेतन :- रूपये 16000/- प्रति माह
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि एवं .डी.सी.ए./पी.जी.डी.सी.ए. के साथ भी.पी.सी.टी. अथवा बी.सी.ए./एम.सी.ए. के साथ सी.पी.सी.टी. मेरिट सूची का निर्धारण : ऑनलाइन परीक्षा के 100 अंकों में से मेरिट सूची तैयार की जायेगी। परीक्षा में समान अंक आने पर अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि परीक्षा के अंक और आयु भी समान है तो स्नातक उपाधी में अधिक अंक प्रतिशत वाले को प्राथमिकता दी जायेगी।
लेखापाल सह लिपिक
वेतन: रुपये 22500/- प्रति माह
न्यूनतम शैक्षणिक अहर्तायें:- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टेली सॉफ्टवेयर के साथ बी. कॉम उपाधि
वांछनीय अनुभव :- लेखा प्रबंधन संबंधी कार्य का तीन वर्ष का अनुभव। मेरिट सूची का निर्धारण : ऑनलाइन परीक्षा के 100 अंकों में से मेरिट सूची तैयार की जायेगी। परीक्षा में समान अंक आने पर अधिक आयु वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि परीक्षा के अंक और आयु भी समान है तो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अधिक अंक / प्रतिशत वाले को प्राथमिकता दी जायेगी।
चयन हेतु सामान्य निर्देश:-
- वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित ऑनलाइन चयन परीक्षा आयोजित की जावेगी।
- संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार एम. पी. ऑनलाइन द्वारा निर्धारित सात परीक्षा केन्द्रों में चयन परीक्षा आयोजित होगी। कम से कम तीन परीक्षा केन्द्र के चयन करे। परीक्षा केन्द्र परिवर्तन का कोई प्रावधान नहीं होगा। संविदा पर ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लेखापाल सह लिपिक के पद राज्य स्तर के पद हैं। अतः पदों की पूर्ति हेतु आरक्षण रोस्टर का संधारण राज्य स्तर पर संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा किया जाएगा। आवेदन हेतु मध्य प्रदेश के मूल निवासी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- चयन परीक्षा हेतु आवेदकों को अपने आवेदन एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन प्रस्तुत करने होंगे।
- अहर्ताधारी एक आवेदक एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकता है। इस हेतु उन्हें एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in पर पृथक-पृथक आवेदन पत्र भरना होगा। प्रत्येक आवेदन के लिए राशि रूपये 510 + GST परीक्षा फीस एम. पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से नेट बैंकिग / डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड / यू.पी.आई. /वालेट पेमेंट से जमा की जा सकेगी।
- सभी पदों के लिए पृथक-पृथक परीक्षा आयोजित होगी और मेरिट सूची भी पृथक-पृथक बनाई जायेगी। अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंक, परीक्षा के तुरंत पश्चात कम्प्यूटर स्क्रीन पर देखे जा सकेंगे, लेकिन उक्त अंक का प्रिंटआउट अभ्यर्थियों को उपलब्ध नहीं कराया जावेगा।
- ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि के पूर्व आवेदक के पास समस्त शैक्षणिक अर्हताएं एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि में जारी प्रमाण पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे तथा ऐसे आवेदन ऑनलाइन ही अमान्य कर दिये जायेंगे ।
- अनंतिम वरीयता सूची मम्मिलित अभ्यर्थियों के निर्धारित प्रमाण पत्रों के सत्यापन में कोई भी प्रमाण पत्र आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि में जारी होना पाये जाने कि स्थिति में मान्य नहीं किया जायेगा तथा ऐसे अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया जायेगा। सत्यापन के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले मूल प्रमाण पत्रों की चेकलिस्ट नीचे दी जा रही है।
चयन संबंधी आवश्यक अर्हताएं एवं अन्य बिन्दु निम्नानुसार होंगे:-
आत्मा योजनान्तर्गत वर्णित सभी संविदा पद राज्य स्तरीय पद हैं। अतः राज्य स्तर पर लागू पदों का आरक्षण एवं रोस्टर का पालन चयन प्रक्रिया के दौरान किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य स्तर पर लागू 100 बिन्दु रोस्टर के संबंध में म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र क्रमांक ए-07-55/2020- 21/आ. प्र. 1, दिनांक 31.01.2022 के अनुसार संशोधित रोस्टर अनुसार पूर्णतः पालन करते हुए पदों की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की जावेगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित पदों को किसी अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों से नहीं भरा जावेगा।
मूल निवासी
निर्धारित प्रारूप में तहसीलदार द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
आयुसीमा
म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल द्वारा जारी पत्र क्रमांक ए-07- 46/2012/आ. प्र. 1, भोपाल दिनांक 18.09.2022 द्वारा राज्य शासन की सेवाओं में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।।
म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल के ज्ञाप क्रमांक सी3-8/2016/1/3, भोपाल दिनांक 04.07.2019 एवं म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल द्वारा जारी पत्र क्रमांक ए- 07-46/2012/आ. प्र. 1, दिनांक 18.09.2022 के अनुसार आयु सीमा निम्नानुसार रहेगी :- सीधी भर्ती के भरे जाने वाले पदों के लिये 18 से 43 वर्ष।
चयन प्रक्रिया:
चयन परीक्षा निम्नानुसार सम्पादित की जावेगी :-
ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निर्धारित तिथियों पर अभ्यर्थी एम. पी. ऑनलाइल के कियोस्क अथवा स्वयं के माध्यम से ऑलाइन आवेदन कर निर्धारित शुल्क रू. 510 + GST प्रति आवेदन का भुगतान कर ऑनलाईन आवेदन कर सकेगा।
आवेदक अपनी सुविधानुसार एम. पी. ऑनलाईन के सात परीक्षा केन्द्रों में से कम से कम तीन परीक्षा केन्द्र के चयन करें। परीक्षा केन्द्र परिवर्तन का कोई प्रावधान नही होगा।
एम.पी. ऑनलाइन द्वारा अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर के माध्यम से फोटोयुक्त एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जिसे अभ्यार्थी एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क या स्वयं ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेगें। एडमिट कार्ड दिखाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थियों को अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ेगी।
एमपी ऑनलाइन द्वारा ऑनलाईन परीक्षा हेतु हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रश्नपत्र तैयार किये जायेंगे एवं प्रत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित की जावेगी। एम.पी. ऑनलाईन द्वारा इन पनों के अलग अलग सेट बनाए जायेंगे।
अनंतिम वरीयता सूची एवं अंतिम चयन सूची का निर्धारण एवं प्रकाशन
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर अनंतिम वरीयता सूची बनाई जाएगी जिसका प्रकाशन संचालनालय के नोटिस बोर्ड एवं विभाग की वेबसाईट www.mpkrishi.mp.gov.in तथा एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाईट www.mponline.gov.in पर किया जावेगा।
उपरोक्त मापदण्ड को अपनाते हुए विभाग द्वारा विभिन्न पदों के लिए प्रत्येक प्रवर्ग के लिए रिक्त पदों की 150 प्रतिशत सीमा तक मेरिट के क्रम में शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन अपर संचालक, “आत्मा” संचालनालय, किमान कल्याण तथा कृषि विकास की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय दल द्वारा किया जायेगा। उक्त दल में उप संचालक एवं सहायक संचालक स्तर के अधिकारी सदस्य होंगे। निर्धारित तिथि पर अनंतिम चयन सूची में शामिल उम्मीदवारों को समक्ष में बुलाकर उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र में दी गई जानकारी का उक्त दल द्वारा सत्यापन किया जावेगा। सत्यापन सही पाए जाने पर प्रत्येक प्रवर्ग में पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। असत्य जानकारी एवं फर्जी दस्तावेज के मामलों में संबंधित अभ्यार्थियों के विरूद्ध नियमानुसार दांडिक कार्यवाही की जाएगी।
रिक्त पदों की जानकारी


ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर/ असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर/ कम्प्यूटर ऑपरेटर / लेखापाल सह लिपिक भर्ती नियम पुस्तिका 2023
नियम पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे
Online आवेदन लिंक
कृषि विभाग मिशन आत्मा अंतर्गत रिक्त पदों पर आवेदन के लिए यहां क्लिक करे
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |